मंगलवार, 16 अप्रैल देश दुनिया के विशेष 43 समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
चैत्र शुक्ल पक्ष अष्टमी
=============================
1 देश फिर कालेधन की तरफ धकेला गया, इलेक्टोरल बॉन्ड पर बोले PM मोदी- हर कोई पछताएगा।
2 प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चुनावी बांड योजना का उद्देश्य चुनावों में काले धन पर अंकुश लगाना था और कहा कि विपक्ष आरोप लगाकर भागना चाहता है।
3 ‘न्यायपालिका को कमजोर करने की हो रही कोशिश’, 21 रिटायर्ड जजों ने CJI चंद्रचूड़ को लिखी चिठ्ठी।
4 यह तो सिर्फ ट्रेलर है’ का क्या मतलब होता है, इस सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं कहता हूं कि मेरे मन में बहुत बड़े-बड़े प्लान हैं। इसका तात्पर्य मेरे निर्णय देश के सर्वांगीण विकास के लिए हैं।
5 एक नेता जनता की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रहा है। हाल ही में, मैंने एक राजनेता को यह कहते हुए सुना, ‘एक झटके में गरीबी हटा दूंगा।’ जिनको 5-6 दशक तक सत्ता में रहने का मौका मिला, वो जब ऐसा कहते हैं तो देश सोचता है कि ये आदमी क्या कह रहा है। जबकि राहुल गांधी सत्ता के शीर्ष पर कभी नहीं रहे।
6 जब पीएम नरेंद्र मोदी से विपक्ष के इस आरोप के बारे में पूछा गया कि एजेंसियां सरकार के नियंत्रण में हैं, और जब ईवीएम पर सवाल उठाया गया तो उन्होंने कहा,’वास्तव में, वे अपनी हार का कारण ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। ताकि हार का दोष सीधे तौर पर उन्हें न दिया जाए।
7 लोकसभा चुनाव से पहले बोले PM नरेंद्र मोदी- किसी को डरने की जरूरत नहीं, मेरे फैसले डराने-दबाने के लिए नहीं हैं।
8 इलेक्टोरल बॉन्ड पर जब पीएम मोदी बोले तो राहुल गांधी ने कहा कि ये पकड़े गए, इसी वजह से दे रहे इंटरव्यू। देश के सर्वोच्च न्यायालय ने इलेक्टोरल बॉन्ड को अवैध घोषित किया है।
9 VVPAT वेरिफिकेशन केस की सुनवाई आज, EVM वोटों से 100% क्रॉस चेकिंग की मांग; सुप्रीम कोर्ट ने 1 अप्रैल को EC से जवाब मांगा था।
10 प्रणब, चिदंबरम के वित्त मंत्री रहते समय आरबीआई पर रहता था दबाव, पूर्व गवर्नर डी सुब्बाराव ने किया दावा।
11 महादेव की सौगंध, हिंदू हो तो बैठ जाओ, सीएम भजनलाल की रैली में भीड़ को रोकने के लिए जब मंच से हुई ये अपील, सीएम भजनलाल जब भाषण दे रहे थे,तो कुछ देर बाद लोग उठकर जाने लगे,इसी दौरान विधायक ने लोगों को रुकने के लिए भगवान महादेव की सौगंध दी. समझ ले भाजपा की क्या हालत है।
12 कल 17 अप्रैल दोपहर 12 बजकर 16 मिनट पर रामलला का अभिषेक करेंगी सूर्य किरणें, सुबह 3.30 बजे से होंगे दर्शन।
13 ओडिशा में पुल से नीचे गिरी बस, 5 की मौत, 40 घायल; बस में 50 यात्री सवार थे, जाजपुर में कोलकाता जाते वक्त हादसा हुआ।
14 सलमान के घर के बाहर फायरिंग के दोनों आरोपी गुजरात से गिरफ्तार; मुंबई क्राइम ब्रांच ने दिखाए चेहरे।
15 आज केरल भी कह रहा एक बार फिर मोदी सरकार’, पलक्कड़ में लोगों से बोले PM मोदी।
16 केरल में PM मोदी बोले- यहां जल्द बुलेट ट्रेन चलेगी, सभी बुजुर्गों को मुफ्त इलाज देंगे, यह मोदी की गारंटी है।
17 मोदी बोले-राहुल के लिए खानदानी सीट पर इज्जत बचाना मुश्किल, कांग्रेसी लेफ्ट वालों को केरल में आतंकवादी कहते हैं, दिल्ली में साथ खाना खाते हैं।
18 तमिलनाडु में चुनाव अफसरों द्वारा राहुल के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई; चुनावी कार्यक्रम के लिए वायनाड जा रहे थे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ।
19 ‘पीएम मोदी और अमित शाह की भी जांच होनी चाहिए’, राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर जांच पर बोले जयराम रमेश।
20 जहाज पर फंसे 17 भारतीयों से जल्द मिल सकेंगे अधिकारी; जयशंकर से बातचीत के एक दिन बाद ईरान का बड़ा फैसला।
21 चुनाव आयोग ने 44 दिन में ₹4658.13 करोड़ जब्त किए, लोकसभा चुनाव के 75 साल के इतिहास में ये सबसे ज्यादा।
22 ट्रायल कोर्ट ने केजरीवाल की कस्टडी 23 अप्रैल तक बढ़ाई, सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी के खिलाफ नहीं सुनी अर्जी, कहा- 29 अप्रैल से पहले तारीख नहीं।
23 राजस्थान में कांग्रेस मुशिकल में , 25 सीटों पर जीत रही भाजपा; एबीपी सी वोटर सर्वे का ताजा ओपिनियन पोल में खुलासा।
24 संविधान बदलने की कोशिश करोगे तो जनता आंख निकाल देगी, बीजेपी पर बरसे लालू यादव।
25 कमलनाथ के बंगले पर पहुंची पुलिस, PA के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की शिकायत पर एक्शन।
26 रामलला रामनवमी पर 20 घंटे दर्शन देंगे, सुबह 3:30 बजे से एंट्री; 4 दिन तक VIP दर्शन बंद रहेंगे; 15 लाख लोग अयोध्या पहुंचेंगे।
27 अमरनाथ यात्रा के लिए आज से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, यात्रा 29 जून से शुरू होगी, 6 लाख यात्रियों के लिए किया जा रहा इंतजाम।
28 ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार का बिगड़ा मूड, 850 अंक गिरकर सेंसेक्स बंद, निवेशकों को 5 लाख करोड़ का नुकसान।
29 मौसम विभाग का अनुमान- राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत 25 राज्यों में अच्छी बारिश होगी, इस साल जमकर बरसेंगे बादल, ला नीना प्रभाव के चलते सामान्य से बेहतर रहेगा मानसून।
30 इजराइल का फैसला- ईरान को हमले का जवाब देंगे, नेतन्याहू ने फिर बुलाई वॉर कैबिनेट की मीटिंग; ईरान पर और पाबंदियां लगाने की तैयारी।
31 कंगना बनाम विक्रमादित्य सिंह: मंडी से कौन मारेगी बाज़ी, बॉलीवुड की ‘क्वीन’ या हिमाचल के ‘प्रिंस’ ?
32 सिविल सर्विस परीक्षा के परिणाम घोषित, आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप।
33 सरबजीत सिंह की हत्या के अभियुक्त पर जानलेवा हमले का क्या है मामला ?
34 सलमान रुश्दी ने न्यूयॉर्क में अपने ऊपर हुए हमले से दो दिन पहले देखा था यह ख़्वाब।
35 राजस्थान में रवींद्र सिंह भाटी: एक निर्दलीय उम्मीदवार जिनकी रैली की भीड़ देखकर लोग हो रहे हैं हैरान फिर भी चुनावी सर्वे भाजपा को 25 सीटें जीता रहें हैं ?
36कांग्रेस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में कन्हैया कुमार को मनोज तिवारी के ख़िलाफ़ क्यों चुना ? उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट का नतीजा चाहे जो आए मगर 37 साल के कन्हैया कुमार पार्टी में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
37 पीएम मोदी ने की इलेक्टोरल बॉन्ड की तारीफ़, राहुल गांधी ने बताया ‘वसूली स्कीम।
38 कयामत की निशानी… मुस्लिमों के सबसे पवित्र शहरों मक्का और मदीना के रेगिस्तान हुए हरे-भरे, अनोखे बदलाव देख सहमे लोग।
39 अमेरिका ने लगाया अड़ंगा नहीं तो भारत के पास होता इजरायली ब्रह्मास्त्र एरो, अंतरिक्ष में तबाह कींं ईरानी मिसाइलें।
40 Priyanka Gandhi Road Show: असम के जोरहाट में प्रियंका ने किया रोड शो, पीएम मोदी के इंटरव्यू पर कसा तंज कहा कि अगर आप महंगाई पर काबू पाना चाहते हैं तो कांग्रेस को वोट दें। कृपया धर्म और जाति के मुद्दों पर वोट न करें। यह सबक सिखाने का समय है।
41 बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा है कि सोने का अधिकार (Right To Sleep) एक बुनियादी मानवीय जरूरत है, जिसका उल्लंघन नहीं किया जा सकता है। कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में आधी रात के बाद वरिष्ठ नागरिक से ED की पूछताछ पर यह टिप्पणी की है। ED को नोटिस
42 हरियाणा के प्राइवेट स्कूल में आग लगी:वाइस प्रिंसिपल का कमरा जला; एक हजार स्टूडेंट पढ़ते हैं, अष्टमी की वजह से लेट थी टाइमिंग।
43 पटना में मेट्रो की क्रेन से टकराया ऑटो,7 की मौत:रेलवे स्टेशन से बस पकड़ने जा रहे थे जीरो माइल; मरने वालों में एक बच्चा भी।