शुक्रवार, 16 अगस्त देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

khamat khamana

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
श्रावण शुक्ल पक्ष एकादशी
===============================
1 जम्मू-कश्मीर में 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग, हरियाणा की सभी सीटों पर 1 अक्टूबर को वोटिंग; नतीजे 4 अक्टूबर को।
2 उद्धव ठाकरे ने कहा कि किसी बोर्ड का सवाल नहीं है बल्कि यह हमारे मंदिरों का मामला है। जैसा कि शंकराचार्य ने कहा है कि केदारनाथ मंदिर का 200 किलो सोना चोरी हुआ, तो इसकी जांच होनी चाहिए।
3 ISRO की EOS-08 सैटेलाइट लॉन्चिंग सफल, सबसे छोटे रॉकेट SSLV से भेजा गया; एक साल का यह मिशन आपदा का अलर्ट देगा।
4 पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की छठवीं पुण्यतिथि, राष्ट्रपति मुर्मू, PM मोदी ने श्रद्धांजलि दी; शाह बोले- उन्होंने देश की सेना और अर्थव्यवस्था मजबूत की।
5 कोलकाता कांड के बीच केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, डॉक्टर पर हिंसा हुई तो 6 घंटे के अंदर FIR होगी।
6 कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ पर सुनवाई, HC बोला- पुलिस अपनी सुरक्षा नहीं कर पा रही, डॉक्टर निडर होकर कैसे काम करें।
7 ‘बेहतर है अस्पताल बंद कर दिया जाए, 7 हजार लोग एक साथ पैदल नहीं आ सकते…’, अस्पताल में तोड़फोड़ पर कोलकाता हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 उद्धव बोले- चुनाव से पहले CM फेस का ऐलान हो, कहा- पवार साहब और कांग्रेस जिसका नाम तय करेंगे, उसका समर्थन करूंगा।
9 उद्धव ठाकरे ने कहा कि ‘मैं ऐलान कर रहा हूं कि अगर वक्फ बोर्ड या किसी मंदिर और धार्मिक संपत्ति को किसी ने छूने की भी कोशिश की तो मैं ऐसा नहीं होने दूंगा। यह मेरा वादा है।
10 उद्धव की CM वाली मांग पर कांग्रेस और पवार ने कहा , पहले चुनाव।
11 गीता गोपीनाथ ने कहा- 2027 तक भारत बन जाएगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था।
12 तानाशाही के खिलाफ सबसे कठिन लड़ाई लड़ रहे हैं दिल्ली के सीएम’, सिसोदिया ने केजरीवाल को दी जन्मदिन की बधाई।
13 सेंसेक्स में 1350 अंकों की तेजी, ये 80,450 के पार पहुंचा, निफ्टी भी 400 अंक चढ़ा; IT शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी।
14 ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 20% चढ़कर 133 रुपए पर पहुंचा, HSBC ने 140 रुपए का टारेगट दिया, कल ओला ने बाइक्स लॉन्च की थी।
15 UCC पर PM मोदी ने साफ की मंशा, विपक्ष को घेरने के लिए चली सेकुलर सिविल कोड वाली चाल।

pop ronak

16 ‘मन की बात’ की तर्ज पर शुरू होगा ‘किसान की बात’ कार्यक्रम; शिवराज सिंह चौहान का एलान।
17 शिवराज ने विपक्षी दलों पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि आजकल कुछ लोग किसानों की बात करते हैं, जिनका खेती से कभी कोई लेना-देना नहीं रहा।
18 ISRO: इसरो आज लॉन्च करेगा SSLV रॉकेट, आपदा को लेकर देगा अलर्ट, काउंटडाउन शुरू।
19 बांग्लादेश की घटनाओं ने आजादी की असली अहमियत याद दिलाई’; चीफ जस्टिस बोले- पड़ोसी देश अहम सबक।
20 बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी में डॉक्टर, आपातकालीन बैठक की; आज इंडिया गेट पर कैंडल मार्च।
21 कोलकाता कांडः अब IMA ने किया देशव्यापी हड़ताल का ऐलान, प्रिंसिपल और तीन छात्रों से CBI पूछताछ।
22 अमित शाह, निर्मला सीतारमण पहली पंक्ति में लेकिन राहुल गांधी को पीछे बैठाया गया’, कांग्रेस ने उठाए सवाल ?

CHHAJER GRAPHIS
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 अजित पवार बोले- कई चुनाव लड़ चुका, अब दिलचस्पी नहीं, बारामती सीट से बेटे को उतारने की संभावना; कहा- पार्टी कहेगी तो हम तैयार हैं।
24 ‘आरक्षण के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक की जरूरत’, अजित पवार बोले- विपक्षी दलों को नजरअंदाज नहीं कर सकते।
25 प्रसिद्ध मिसाइल वैज्ञानिक राम नारायण अग्रवाल का निधन, अग्नि मिसाइलों के जनक के रूप में मिली थी पहचान।
26 बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए सभी कूटनीतिक प्रयास करें’, सीएम सरमा का पीएम मोदी से अनुरोध।
27 ताइवान में 24 घंटे के भीतर दूसरा जोरदार भूकंप, रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई तीव्रता।
28 हरियाणा-जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, यूपी में छः माह बाद को होंगे उपचुनाव।
29 यूपी के दो लड़कों का क्या है असली चेहरा… कोलकाता मामले पर राहुल-अखिलेश पर भड़की बीजेपी।
30 अद्भुत! न गाभिन न बच्चा डायरेक्ट दूध, बिहार के भोजपुर में ‘कामधेनु’ गाय नंदिनी।

31 बांग्लादेश से मो. यूनुस का आया फोन, पीएम मोदी ने हिंदुओं की सुरक्षा पर की बात।
32 हरियाणा में विधानसभा चुनाव का शंखनाद, बीजेपी-कांग्रेस की होगी टक्कर, JJP, INLD और AAP भी दौड़ में।
33 शेयर है कि अलादीन का चिराग, एक सप्ताह में 75% फीसदी का रिटर्न दिया एक कंपनी के शेयर ने।
34 शेयर मार्केट में आई बहार, सेंसेक्स फिर से 80 हजार पार, निवेशकों को 7 लाख करोड़ रुपये का फायदा।
35 आजम खान को जेल भिजवाने वाले मुरादाबाद कमिश्नर आंजनेय कुमार की यूपी से विदाई ?
36 आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा, पुलिस की पूरी विफलता।
37 अब 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार : कांतारा के लिए ऋषभ शेट्टी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता,शर्मिला टैगोर और मनोज बाजपेयी की गुलमोहर बेस्ट फिल्म।

38 पीएम मोदी ने मिशन 2036 की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए एथलीटों से मांगा इनपुट।
39 हरियाणा पुलिस के डीएसपी प्रदीप कुमार गिरफ्तार, चार दिन की पुलिस रिमांड पर।
40 मानसून पॉलिटिक्स : काश ऐसी बारिश आए जिसमें अहम डूब जाए और घमंड चूर-चूर हो जाए- वसुन्धरा राजे
41कई कानूनी सुधारों के बाद भी बलात्कार के मामलों में सजा कम ही हो पा रही है. जानिए, क्या कहते हैं आंकड़े।
42 बांग्लादेश में चटगांव प्रेस क्लब पर हमले में कम-से-कम 20 पत्रकारों के घायल होने की खबर है।
43 अमेरिका और रूस की दोहरी नागरिकता रखने वालीं कसेनिया खवाना को रूस की एक अदालत ने देशद्रोह का दोषी ठहराया है।

==============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *