सोमवार, 16 दिसंबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
पौष कृष्ण पक्ष प्रतिपदा
==============================
1 मुख्य सचिवों का सम्मेलन: राज्यों से PM मोदी की अपील, स्टार्ट-अप्स को बढ़ावा देने के लिए सरकारी नियम सरल बनाएं।
2 प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की पुरानी पांडुलिपियां हमारी धरोहर हैं और राज्यों को इन्हें डिजिटल रूप में सुरक्षित रखने के लिए तकनीक का इस्तेमाल करना चाहिए। सम्मेलन में एक महत्वपूर्ण विषय ‘उद्यमिता, रोजगार और कौशल का विकास था, खासकर छोटे और मझोले शहरों में स्टार्ट-अप्स को बढ़ावा देने पर।
3 राज्यसभा में संविधान पर चर्चा का पहला दिन, गृह मंत्री अमित शाह शुरुआत कर सकते हैं; लोकसभा में एक देश-एक चुनाव बिल टला।
4 राजनाथ सिंह: विकसित भारत के लिए सांस्कृतिक पुनर्जागरण जरूरी; रक्षा मंत्री ने स्वामी दयानंद सरस्वती को किया याद।
5 संबंधों का संतुलन भारत-चीन के हित में, फिलहाल तनाव कम करने पर जोर; विदेश मंत्री जयशंकर बोले।
6 मणिशंकर अय्यर बोले- गांधी परिवार ने मेरा करियर बर्बाद किया, 10 साल में सोनिया-राहुल से एक बार मिला, प्रणब मुखर्जी PM होते तो 2014 नहीं हारते।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

7 गांधी परिवार ने ही मुझे बनाया और बिगाड़ा भी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर का छलका दर्द।
8 जम्मू-कश्मीर CM बोले- कांग्रेस EVM पर रोना बंद करे, कहा- जीत पर जश्न मनाते हैं, हारने पर सवाल क्यों; भरोसा नहीं तो चुनाव ही न लड़ें।
9 तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, 73 साल के थे; 2023 में मिला था पद्म विभूषण, तीन ग्रैमी अवॉर्ड विनर भी रहे।
10 देशभर में आज किसानों का ट्रैक्टर मार्च, पंजाब में नहीं, संयुक्त किसान मोर्चा-किसान मजदूर मोर्चा शामिल, तमिलनाडु में रेल रोकी जाएगी।
11 महाराष्ट्र में 33 कैबिनेट, 6 राज्य मंत्रियों की शपथ, फडणवीस सरकार में 2 डिप्टी CM समेत 42 मंत्री, इनमें 1 मुस्लिम, 4 महिलाएं; 1 सीट खाली।
12 CM फडणवीस बोले- अगले दो दिन में बांटे जाएंगे विभाग; शिंदे ने कहा- हर मंत्री को मिलेंगे ढाई साल।
13 महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि महायुति गठबंधन सरकार अगले दो से ढाई साल में उन विधायकों को भी मंत्री बनने का मौका देगी, जिनका नाम आज हुए मंत्रिमंडल के विस्तार में नहीं आया है। नागपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, इस सरकार के कार्यकाल के दौरान हम सभी विधायकों को मौका देंगे।

pop ronak

14 कल हुए मंत्रिमंडल विस्तार में सरकार में शामिल तीनों दलों ने अपने कुछ दिग्गज नेताओं का पत्ता काट दिया है। इनमें अजीत पवार की राकांपा से छगन भुजबल, भारतीय जनता पार्टी से सुधीर मुनगंटीवार एवं शिवसेना से अब्दुल सत्तार एवं दीपक केसरकर के नाम शामिल हैं।
15 जयपुर के कोचिंग सेंटर में गैस लीक, बेहोश हुईं 12 छात्राएं, दो की हालत गंभीर।
16 गाबा टेस्ट- ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 445 रन पर ऑलआउट, हेड और स्मिथ ने शतकीय पारियां खेलीं; बुमराह ने 6 विकेट झटके।
17 बाजार में इस हफ्ते तेजी का अनुमान, WPI के आंकड़ों से लेकर FII-DII इन्वेस्टमेंट, 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल।
18 इस हफ्ते 4 IPO ओपन होंगे, ममता मशीनरी, ट्रांसरेल लाइटिंग, सनाथन टेक्सटाइल्स और वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी में निवेश का मौका।
19 पहाड़ों के बाद अब मैदान में भी ठंड का प्रकोप, शिमला से ज्यादा ठंड देश की राजधानी; कई राज्यों में आज शीतलहर का अलर्ट।
20 सत्येंद्र जैन की याचिका पर बांसुरी स्वराज को कोर्ट ने जारी किया नोटिस।
21 संभल : 46 साल बाद खुले शिव मंदिर के कुएं की खुदाई में मिली पार्वती की खंडित मूर्ति।


आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 शक्ति कपूर के अपहरण का भी था प्लान? जानें कैसे नाकाम हुई साजिश।
23 जस्टिस शेखर कथित विवादित बयान मामला : SC मंगलवार को कर सकता है विचार: सूत्र
24 इंदिरा गांधी के निर्णायक नेतृत्व में मानवता के लिए महत्वपूर्ण अवसर: विजय दिवस पर कांग्रेस।
25 लोकसभा में मंगलवार को पेश हो सकता है एकसाथ चुनाव संबंधी विधेयक, संयुक्त समिति को भेजे जाने की संभावना।
26 राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी ने विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा- ‘राष्ट्र वीरों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।
27 वाह, उस्ताद’: जाकिर हुसैन ने तबले को दी नयी पहचान, संगीत का जादू बिखेरा
पीएम मोदी ने तबला वादक जाकिर हुसैन के मृत्यु पर शोक जताया, उन्हें सच्चा उस्ताद बताया।
28 गाजियाबाद धर्म संसद पर लगेगा रोक? कोर्ट में रोक की मांग को लेकर याचिका दायर।
29 विश्व चैंपियन गुकेश की घर वापसी, चेन्नई एयरपोर्ट पर हुआ गर्मजोशी से स्वागत।

30 अतुल सुभाष की पत्नी निकिता 40000 किराये वाली PG में रहना चाहती थी, इसी से फंसी।
31 एकनाथ शिंदे से MLA की बगावत, मंत्री न बनाने पर खूब सुनाया और फडणवीस की तारीफ।
32 बांग्लादेश में कब आएगी चुनी हुई सरकार, विजय दिवस पर मोहम्मद यूनुस ने बताया प्लान।
33 न्यूजीलैंड को इंग्लैंड की बैजबॉल क्रिकेट का ‘खौफ’ ? 650+ पर भी नहीं की पारी घोषित।
34 एडविना को लिखे नेहरू के पत्र लौटाएं, सरकार ने मांगे सोनिया के पास रखे लेटर।
35 विराट कोहली से कहां हो रही है चूक, सचिन का उदाहरण देकर गावस्कर ने किया एक्सप्लेन।
36 दिल्ली चुनाव में ‘कुरान’ को बनाया जा रहा बड़ा मुद्दा, विवाद की क्या वजह।

37 राज और उद्धव ठाकरे में होने वाली है सुलह? शादी समारोह से मिले BMC चुनाव के संकेत।
38 ’51 कार्टन में भरके सोनिया को गिफ्ट किया…’, आखिर नेहरू की कौन सी चिट्ठियां वापस मांग रहा पीएम म्यूजियम।
39 बांग्लादेश की जनता के साथ धोखा? तीन महीने का वादा… लेकिन एक साल तक चुनाव नहीं कराने की तैयारी में यूनुस।
40 ससुराल में परिणीति, राघव ने पत्नी को कराई दिल्ली की सैर, ठंड से सिकुड़ीं एक्ट्रेस-48 घंटे।
41 गूगल ने पेश किया क्वांटम कंप्यूटर चिप ‘विलो’, जो कंप्यूटिंग की दुनिया को हमेशा के लिए बदल कर रख देगा।
42 चिंता का विषय केवल पंजाब नहीं, देश और खेती के भविष्य का है सवाल।
43 जिंदगी जीत का है दूसरा नाम, अतुल सुभाष के मामले से सीख लेकर युवाओं को जीना सीखना होगा।
=============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *