मंगलवार , 16 जुलाई देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

khamat khamana

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आषाढ़ शुक्ल पक्ष दसमी
==============================
1 बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की घर में घुसकर हत्या, क्षत-विक्षत हालत में मिला शव।
2 कश्मीर में बाज नहीं आ रहे आतंकी, डोडा में एनकाउंटर; अफसर समेत 4 शहीद।
3 हो गया ऐलान, डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार।
4 ASI को भोजशाला के सर्वे में 94 मूर्तियां, 106 स्तंभ; क्या-क्या मिला?
5 गिल को कप्तानी का आइडिया ही नहीं, द्रविड़ की चक्कर में…’
6 सेना के 30 जवानों पर चलेगा मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
EVM पर शक ? प्रत्याशी से मॉक पोल करवाएगा EC, डाले जाएंगे 1400 वोट।
7 PCB ने चलाया PAK क्रिकेट टीम पर चाबुक, नकवी ने लिए ये आठ बड़े फैसले।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 NEET सभी याचिकाएं हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट ट्रांसफर होंगी, NTA की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस, अगली सुनवाई 18 जुलाई को।
9 अमित शाह ने तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की बात, बाढ़ और बारिश से बिगड़े हालातों की ली जानकारी।
10 बिना पैसे लिए गरीबों का कोई काम नहीं हो रहा; नीतीश सरकार में बीजेपी मंत्री दिलीप जायसवाल का कबूलनामा।
11 मध्यप्रदेश भाजपा विधायक का अजीब बयान, बोले- डिग्री से कुछ नहीं होगा, पंचर की दुकान खोलकर जीवनयापन कर लो।
12 मनीष सिसोदिया को जमानत नहीं, कोर्ट ने 22 जुलाई तक कस्टडी बढ़ाई, शराब नीति मामले में ED-CBI दोनों ने केस दर्ज किया है।
13 राजस्थान BJP अध्यक्ष जोशी की विदाई तय, आरक्षण-आदिवासी मुद्दे की काट के लिए किरोड़ी को मिलेगी कमान।
14 कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा है मामला।

pop ronak

15 भोजशाला विवाद: ASI ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में सौंपी दो हजार पेज की रिपोर्ट, 22 जुलाई को होगी सुनवाई।
16 एएसआई ने विवादित भोजशाला-कमाल मौला मस्जिद परिसर की अपनी सर्वे रिपोर्ट मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर बेंच को सौंप दी है।
17 UP के 20 जिलों में बाढ़, 30 गांव डूबे:गंगा का जलस्तर हर घंटे 5-10 सेंटीमीटर बढ़ रहा, गुजरात-महाराष्ट्र में रेड अलर्ट।
18 पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि वो पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई को बैन करेगी।
19 एक नए अध्ययन से पता चला है कि चीन बाकी दुनिया की तुलना में अधिक पवन और सौर ऊर्जा क्षमता का निर्माण कर रहा है।
20 युपी- ‘कार्यकर्ताओं का गिर रहा मनोबल, अधिकारी नहीं सुनते बात…’, संजय निषाद ने बताई हार की वजह, बुलडोजर कार्रवाई पर भी उठाए सवाल।
21 बेंगलुरु -महिला ने मंगाए थे 133 रुपये के मोमोज,जोमाटा डिलीवरी नहीं मिलने पर कोर्ट ने सुनाया फैसला- अब पूरी उम्र फ्री में खाएगी।
22 जून में थोक महंगाई 3.36% पर पहुंची, यह 16 महीनों के ऊपरी स्तर पर, खाने-पीने के सामान महंगे हुए।
23 जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल बिलेनियर बने, कंपनी का शेयर 3% बढ़कर ₹232 के रिकॉर्ड हाई पर, प्लेटफॉर्म फीस बढ़ने से शेयर्स चढ़े।

CHHAJER GRAPHIS
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

24 सोमवार को निफ्टी ने 24,635 का हाई बनाया, ये 84 अंक चढ़कर 24,586 पर बंद; सेंसेक्स भी 145 अंक चढ़ा, बैंकिंग और ऑटो शेयर्स में बढ़त रही।
25 जम्मू-कश्मीर: डोडा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत सेना के चार जवान शहीद।
26 आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर ने फर्जी प्रमाण पत्र विवाद पर तोड़ी चुप्पी, ‘न तो मैं और न ही मीडिया ले सकता है’ कोई फैसला।
27 मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रैक्टर की टक्कर में पांच तीर्थयात्रियों की मौत।
28 तिहाड़ जेल प्रशासन ने सीएम केजरीवाल के स्वास्थ्य पर ‘आप’ के दावे को किया खारिज।
29 डुप्लीकेट चाबियों से जगन्नाथ मंदिर रत्न भंडार के ताले क्यों नहीं खुल पाए, ओडिशा सरकार करेगी जांच।
30 जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, दोनों पक्षों के बीच हुई गोलीबारी।
31 बंगाल विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा में 4 नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने का किया समर्थन।
32 घर-घर बेचे बेलपत्र, सप्लाई किया गाय का मट्ठा… 4 साल अटका रिजल्ट, फिर ऐसे बदल गई किस्मत।
33 भारत में 2023 में 6 लाख बच्चों को नहीं लगी कोई भी वैक्सीन, दुनिया में ये दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा।
34 डंकी रूट से अमेरिका-कनाडा भागने का था गैंगस्टर काला खैरमपुरिया का प्लान, पकड़ा गया।
35 अडानी, पतंजलि, HAL जानिए किन-किन कंपनियों के शेयर खरीद रही है एलआईसी।
36 OPD बंद, इमरजेंसी से भी मरीजों को लौटाया… दिल्ली के GTB अस्पताल में मरीज की हत्या पर घमासान।
37 नोएडा की शादी में ‘बार ऑन कार’, खुले में शराब पीने के कारण चार लोगों को खानी पड़ी जेल की हवा।
38 प्रेमी जोड़ों के सामूहिक धर्म परिवर्तन की तैयारी में मौलाना तौकीर रजा, 21 जुलाई को कराएंगे निकाह।
39 बाढ़ प्रभावित परिवारों को 24 घंटे के भीतर उपलब्ध कराएं राहत राशि – मुख्यमंत्री योगी।
40 स्टडी में खुलासा, योग पहुंचा सकता है गठिया रोगियों को राहत।
41 श्रीलंका, बांग्लादेश, भारत, नेपाल व भूटान मौसम विज्ञान पर साझा करेंगे ज्ञान।
42 नीट-यूजी पेपर लीक केस में CBI ने हजारीबाग से गेस्ट हाउस मालिक को किया गिरफ्तार।
43 गुजरात में चांदीपुरा वायरस का कहर, एक दिन में 6 की मौत
==============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *