बुधवार , 17 जुलाई देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

khamat khamana

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़।
आषाढ़ शुक्ल पक्ष ग्यारस
=======================
1 महामंथन के लिए बीजेपी ने इस महीने की आखिर में बुलाई बैठक, मोदी-नड्डा, राजनाथ और शाह समेत कई नेता होंगे शामिल।
2 केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दिल्ली हाईकोर्ट में फैसला सुरक्षित, जमानत याचिका पर 29 जुलाई को सुनवाई होगी; सीबीआई ने कहा- जांच रोकने की कोशिश हुई।
3 कंचनजंगा एक्सप्रेस एक्सिडेंट की रिपोर्ट पेश, सिग्नल खराब था, ट्रेन 15 की स्पीड में चलानी थी लेकिन ड्राइवर्स को पता ही नहीं था।
4 मुकेश के पिता जीतन सहनी का हत्यारा गिरफ्तार, वजह भी आई सामने , अधिक ब्याज देने से दुखी था।
5 बीजेपी नेता अधिकारी ने कहा आप (बीजेपी नेता) सभी कहते हैं सबका साथ सबका विकास, लेकिन अब हम यह नहीं कहेंगे,अब हम कहेंगे जो हमारे साथ,हम उनके साथ, सबका साथ सबका विकास कहना बंद करो, अल्पसंख्यक मोर्चा की भी जरूरत नहीं है।
6 नड्डा से मिलने के बाद भी केशव के बगावती तेवर, फिर लिखा-संगठन सरकार से बड़ा है; अखिलेश बोले- भाजपा में कुर्सी की लड़ाई की गर्मी।
7 योगी मंत्रिमंडल और संगठन में होंगे बड़े बदलाव? यूपी बीजेपी को मिल सकता है नया अध्यक्ष।

L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 तीन ( 3 ) मंत्रियों के जिम्मे एक सीट, दोनों डिप्टी सीएम को नहीं मिली जगह, विधानसभा उपचुनाव के लिए सीएम योगी ने बनाई ‘टीम 30’।
9 केदारनाथ से 228 किलो सोना गायब होने का आरोप, मंदिर समिति के अध्यक्ष बोले- स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सनसनी न फैलाएं, सबूत है तो कोर्ट जाएं।
10 कर्नाटक: चावल चोरी मामले में भाजपा नेता मणिकांत राठौड़ गिरफ्तार, छह हजार क्विंटल खाद्यान्न हुआ था गायब।
11 चुनाव से पहले अजित पवार की पार्टी से पलायन, 4 नेताओं ने छोड़ा साथ, शरद पवार संग जाने को तैयार।
12 भाजपा के गले की हड्डी बन गए हैं अजित पवार, शरद पवार गुट का दावा; संघ की रिपोर्ट से गरमाई राजनीति।
13 देवशयनी एकादशी पर महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार का बड़ा फैसला, 12वीं पास छात्रों को हर महीने मिलेंगे 6 हजार।
14 डॉक्टर बोले- ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर को 7% डिसेबिलिटी, विकलांगता कोटे में सिलेक्शन के लिए 40% जरूरी, एड्रेस भी गलत बताया।
15 राजस्थान के शहीदों को आज आखिरी विदाई, पैतृक गांव तक निकाली जा रही तिरंगा यात्रा; सम्मान में लग रहे भारत माता के नारे, झुंझुनूं जिले के दो जवान कल डोडा में आंतकवादी भिड़ंत में शहीद हो गये। राजस्थान के 2 शहीदों का अंतिम संस्कार, देवर ने तोड़ा शहीद की पत्नी का चूड़ा, बेटे को तिरंगे में लिपटा देख बिलख पड़े परिजन।

16 छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर 12 नक्सली ढेर, मुठभेड़ में 2 जवान भी घायल।
17 होनी को कौन टाल सकता है, जो आया है उसे एक दिन जाना ही है: भोले बाबा का विवादित बयान।
18 ओमान के पास समंदर में डूबे तेल टैंकर से बचाए गए 9 लोग, 8 भारतीय।
19 एशिया कप: पहले ही दिन भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, नोट कीजिएगा पूरा शेड्यूल।
20 मौज! 6000 रुपए सस्ता हुआ 108MP कैमरा और लोहालाट स्क्रीन वाला बाहुबली 5G फोन।
21 पहले अजित गुट के भुजबल, फिर सुनेत्रा पहुंची शरद पवार के घर; अटकलें तेज।
22 बातचीत करके लें फैसले, थोपने का काम मत करें’,उत्तराखण्ड के पूर्व CM तीरथ सिंह की BJP को नसीहत।
23 ताइवान से पैसा क्यों मांग रहे डोनाल्ड ट्रंप, जानें चीन के इस दुश्मन देश का अमेरिका से संबंध।


आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

24 ऑनलाइन ऑर्डर किया था अमूल का हाई प्रोटीन बटरमिल्क, ग्राहक को मिले कीड़े, कंपनी ने मांगी माफी।
25 मंच पर अल्लाह-हू-अकबर… खुद को भगवान बताने वाले संतों पर लगेगा बैन, अखाड़ा परिषद ने थमाया 112 को नोटिस।
26 गोरखपुर: ऑर्केस्ट्रा में काम करने वाली युवतियों से गैंगरेप करने वाले 3 गिरफ्तार, मुठभेड़ में बरसाईं गोलियां।
27 मीटिंग, मीटिंग, मीटिंग… क्या इस फॉर्मूले से बीजेपी निकालेगी मौर्य-योगी विवाद का हल ?
28 भारतीय हेलमेट माउंटेड साइट्स लगाए दिखे आर्मेनियाई सैनिक, पाकिस्तान के दोस्त अजरबैजान की उड़ेगी नींद।
29 अय्यर और राहुल की वापसी तो कोहली-बुमराह को आराम, कुछ ऐसी रही गंभीर की सिलेक्टर्स के साथ मीटिंग।
30 पीछे से वार होता, इससे पहले शिवाजी महाराज ने चीर दिया था अफजल खान का पेट, जानें ‘बाघनख’ की कहानी।
31 रिहाई रोकने के लिए सीबीआई ने मुझे गिरफ्तार किया: दिल्ली हाई कोर्ट में बोले अरविंद केजरीवाल।
32 क्या ट्रंप पर हिंसा में था ईरान का हाथ? जानिए विदेश मंत्रालय का क्या है कहना ?
33 आदित्यनाथ के डिप्टी मौर्य की पोस्ट ने किस ओर किया इशारा? कांग्रेस और सपा ने उछाला नया मुद्दा।

34 माफिया अतीक अहमद की प्रॉपर्टी पर एक्शन। 50 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति हुई सरकारी।
35 हाथरस भगदड़ कांड: कासगंज पहुंचे स्वयंभू बाबा सूरजपाल उर्फ हरि नारायण साकार।
36 कन्नौज में मुहर्रम के दौरान बड़ा हादसा, छत ढहने से 18 घायल, एक बच्चे की मौत।
37 मेडिकल क्षेत्र में ग्लोबल लीडर बनना है तो…’, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बताया नंबर वन बनने का मूल मंत्र।
38 उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव: योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ बैठक की।
39 विवाद के बाद कर्नाटक सरकार का यू-टर्न, प्राइवेट नौकरियों में लोकल को आरक्षण देने के फैसले पर रोक।
40 केंद्र ने नीति आयोग का पुनर्गठन किया, सहयोगी दलों के मंत्रियों को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया।
41 बांग्लादेश: आरक्षण विरोधी प्रदर्शनकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई में 6 की मौत, 300 से अधिक घायल, हिंसक प्रदर्शन के बाद शिक्षण संस्थान बंद।
42 रेप पीड़िता से SI ने किया शादी का वादा, फिर होटल में किया गलत काम।
43 महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बड़ा एनकाउंटर, 12 नक्सली ढेर, AK 47 समेत कई हथियार बरामद।
================

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *