सोमवार, 17 जून देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष एकादशी

L.C.Baid Childrens Hospiatl

============================

mona industries bikaner

1 जलपाईगुड़ी ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 15 हुई, रेल मंत्री ने 10-10 लाख रु के मुआवजे का ऐलान किया।
2 मालगाड़ी ने सिग्नल तोड़ा? ड्राइवर की मौत; पार्सल वैन ने बचाया वरना हो सकता था कोरोमंडल एक्सप्रेस जैसा हादसा।
3 जम्मू-कश्मीर के बाद मणिपुर पर एक्शन की तैयारी, अमित शाह ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई; मई 2023 से जारी हिंसा में 200 से ज्यादा मौतें हुईं।
4 जम्मू-कश्मीर में चिनाब ब्रिज पर ट्रेन का ट्रायल हुआ, यह दुनिया का सबसे ऊंचा आर्च ब्रिज; संगलदान-रियासी के बीच 30 जून से चलेगी पहली ट्रेन।
5 दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बिजली गुल, T-3 टर्मिनल पर काउंटर ठप हुए, आधे घंटे तक चेक इन और बोर्डिंग नहीं कर सके पैसेंजर।
6’सेल्फ प्रमोशन का मंच बना रेलवे’, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने ट्रेन हादसे को लेकर केंद्र सरकार को घेरा।
7 भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल होंगी आधुनिक तकनीक वाली छह पनडुब्बियां, स्पेन में होगा परीक्षण।

8 कौन बनेगा विपक्ष का नेता? राहुल वायनाड सीट से देंगे इस्तीफा? खरगे के घर पर तय कर लिया कांग्रेस ने आज ।
9 JDU सांसद बोले-वोट नहीं दिया, यादव-मुसलमानों का काम नहीं करूंगा, आएं तो चाय, नाश्ता कराकर वापस लौटा दूंगा; RJD ने कहा- सदस्यता खत्म हो।
10 भाजपा तो 40 सीट नहीं ला पाती, यह रिजल्ट भी EVM का खेल है; अदालत जाएगी उद्धव सेना।
11 BJP ने भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव को महाराष्ट्र चुनाव प्रभारी बनाया; धर्मेंद्र प्रधान और बिप्लब कुमार देव को हरियाणा की जिम्मेदारी।
12 वाराणसी में पीएम मोदी के ग्रैंड वेलकम की तैयारी, काशी में ढोल-नगाड़ों के साथ होगा स्वागत।
13 मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले शाह की मीटिंग, कहा- आतंकवाद को कुचलें, मददगारों को भी न बख्शें; अमरनाथ यात्रा रूट पर कड़ी सुरक्षा हो।
14 कश्मीर में आतंकवाद को कुचल देंगे, पनपने का एक मौका नहीं देना… अधिकारियों से बोले शाह।

15 शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने माना-NEET परीक्षा में गड़बड़ी हुई, कहा- NTA में सुधार की जरूरत, अफसर दोषी मिले तो छोड़ेंगे नहीं। नेताओं के बारे में कुछ नहीं कहा।
16 संसद परिसर में गांधी-बाबा साहेब की मूर्तियों की शिफ्टिंग पर भड़की कांग्रेस, बीजेपी बोली- हटाया नहीं केवल स्थानांतरित किया।
17 कांग्रेस बोली- संसद परिसर में प्रेरणा स्थल का उद्घाटन मनमानी, स्वतंत्रता सेनानियों की अलग-अलग रखीं मूर्तियां यहां एकसाथ लगाई गईं, उप राष्ट्रपति धनखड़ ने किया उद्घाटन।
18 ICET की बैठक में भाग लेने के लिए आज भारत आएंगे अमेरिकी NSA सुलिवन; पीएम मोदी और जयशंकर से भी मिलेंगे।
19 केंद्र की एनडीए सरकार बेहद मजबूत है, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं’; UCC लागू करने को लेकर बोले अर्जुन राम मेघवाल।
20 असम में राज्य कर्मचारियों को मुफ्त बिजली नहीं मिलेगी, CM सरमा बोले- VIP संस्कृति खत्म कर रहे, 1 जुलाई से अपना बिल खुद भरेंगे।
21 ’30 लाख दो और पाओ NEET का पेपर’, बिहार में 13 गिरफ्तार, बरामद हुए छह चेक।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 पुणे: आइसक्रीम में इंसान की उंगली मिलने के मामले में FSSAI की कार्रवाई, कंपनी का लाइसेंस रद्द किया।
23 ऋषिकेश एम्स में बीमार मां को देख भावुक हुए सीएम योगी, रुद्रप्रयाग हादसे में घायल पीड़ितों से भी की मुलाकात।
24 महंगाई अभी भी उच्चतम स्तर पर है इसलिए जुलाई में पेश होने वाले पूर्ण बजट में निचले स्लैब के लोगों को आयकर में राहत मिलनी चाहिए।’ यह मानना है भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के नए अध्यक्ष संजीव पुरी का। उन्होंने कहा कुछ साल में भारत तीसरी सबसे बड़ी जीडीपी बन जाएगा।
25 गुजरात में मानसून रुका, MP में 3 दिन बाद पहुंचेगा, नॉर्थ-ईस्ट में बारिश का रेड अलर्ट; वाराणसी में हीटवेव से विदेशी टूरिस्ट सहित 3 की मौत।
26 ओडिशा में बीजेपी की नई सरकार के एक मंत्री नशे में झूमते आए नजर, कांग्रेस ने वीडियो जारी कर पूछा सवाल।
27 चार ओवर, चार मेडन और तीन विकेट… लॉकी फर्ग्यूसन बने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे कंजूस गेंदबाज।
28 अयोध्या में हारना बीजेपी के लिए सीधा संदेश…वायनाड सीट छोड़ने के बाद राहुल का पहला इंटरव्यू।
29 चीनी युद्धपोत ने फिलीपींस के नौसैनिक जहाज को मारी टक्कर, दक्षिण चीन सागर में चरम पर तनाव।
30 लोकसभा में नेता विपक्ष की जिम्मेदारी क्यों नहीं संभालेंगे राहुल, चर्चा में ये दूसरे नाम।
31 पिछले 15 दिनों में दूसरी बार भारत आ रही शेख हसीना, पीएम मोदी के भी बांग्लादेश जाने की तैयारी।
32 अपना समय मत बर्बाद करें… पाकिस्तान की पोल खेलने वाले गैरी कर्स्टन को हरभजन सिंह ने दी खास सलाह।
33 राजस्थान: लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार PM मोदी से मिले CM भजनलाल शर्मा, किन मुद्दों पर हुई बात।
34 रायबरेली से सांसद बने रहेंगे राहुल गांधी, वायनाड से प्रियंका लड़ेंगी चुनाव।
35 पीएम मोदी ने अमेरिकी एनएसए सुलिवन को दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने का दिया आश्वासन।
36 लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से कराने की भाजपा की रणनीति।
37 शिवराज सिंह चौहान का विधायक पद से इस्तीफा, वीडियो संदेश में कहा, ‘यह अत्यंत भावुक पल है… .
38 प्रियंका गांधी के वायनाड से ‘पॉलिटिकल डेब्यू’ पर भाजपा का तंज, कांग्रेस ने जताई खुशी।
39 पश्चिम बंगाल रेल हादसा के बाद कई ट्रेनें रद्द, कई के रूट बदले गए।
40 RSS सहयोगी की तरह काम कर रही NCERT, संविधान पर हो रहा हमला: जयराम रमेश।
41 NEET Paper Leak: बिहार EOU कल करेगी 9 संदिग्ध छात्रों से पूछताछ।
42 कौन बनेगा लोकसभा का अगला स्पीकर, चर्चा में आन्ध्र व उड़ीसा के नेताओं का नाम सबसे आगे।
43 अपने गिरेबां में झांके AAP, आतिशी के दावे पर हरियाणा के CM का पलटवार।
=================

CHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *