रविवार,17 मार्च देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
( स्रोत- अखबार व न्यूज़ एजेंसीज )
फाल्गुन शुक्ल पक्ष अष्टमी
=============================

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

1 पीएम मोदी आज केरल के पलक्कड़ में रोड शो करेंगे, राज्य में PM मोदी का साल का 5वां दौरा; BJP कैंडिडेट अनिल एंटनी का प्रचार करेंगे।
2 राहुल बोले- हिंदुस्तान में हफ्ता वसूली चल रही है, न्याय यात्रा के दौरान ठाणे में कहा- मोदी-अडानी एक ही है, इन्हें मोडानी कहें।
3 ‘हेडलाइंस नहीं, मैं डेडलाइंस पर काम करने वाला हूं इंसान’, चुनावी तारीखें आने के बाद बोले PM मोदी- 2047 के लिए कर रहा हूं काम।
4 3 कर्नाटक के कलबुर्गी में पीएम की चुनावी रैली, बोले- कांग्रेस कितने भी कपड़े बदले, लेकिन उसकी करतूतें नहीं बदलतीं।
5 लोकसभा चुनाव, 46 दिन में 7 फेज, पहली वोटिंग 19 अप्रैल, आखिरी 1 जून को; नतीजे 4 जून को, आचार संहिता लागू।
6 राजस्थान की 25 सीटों पर दो चरणों में मतदान, जयपुर सहित 12 सीटों पर 19 अप्रैल को, जोधपुर समेत 13 सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग।
7 अभी 4 राज्यों में विधानसभा चुनावों का ऐलान, आंध्र में 13 मई, अरुणाचल और सिक्किम में 19 अप्रैल को वोटिंग, ओडिशा में 4 फेज में मतदान।
8 बिहार की 40 सीटों पर 7 चरणों में वोटिंग, पटना की दोनों सीटों पर 1 जून, मुजफ्फरपुर में 20 मई और भागलपुर में 26 अप्रैल को वोटिंग।
9 यूपी में 7 फेज में 46 दिन होंगे चुनाव, सबसे ज्यादा 5वें और 6वें चरण में 14-14 सीटों पर वोटिंग; पश्चिम से होगी शुरुआत।
10 70-80 दिनों तक रुक जाएगा विकास, ये कैसा डिजिटल इंडिया; 7 चरणों में लोकसभा चुनाव कराने पर कांग्रेस।
11 राहुल गांधी की न्याय यात्रा का आज मुंबई में समापन, I.N.D.I.A ब्लॉक की पार्टियां शक्ति प्रदर्शन करेंगी; तेजस्वी-अखिलेश के साथ तमिलनाडु CM होंगे शामिल।
12 CEC की पार्टियों को नसीहत-दुश्मनी जमकर करो, लेकिन गुंजाइश रहे, 4 सलाह दीं; बोले- वफ़ा खुद से नहीं होती, ख़ता ईवीएम की कहते हो।
13 लोकसभा चुनाव में तैनात किए जाएंगे 3.4 लाख केंद्रीय सुरक्षाकर्मी, बंगाल-कश्मीर में होंगे सबसे ज्यादा जवान।
14 राजस्थान-डर गया, सो मर गया, कांग्रेसियों के BJP में शामिल होने पर बोले- प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा।
15 हरियाणा के रेवाड़ी में बड़ा हादसा, लाइफ लॉन्ग फैक्ट्री का बॉयलर फटा; 40 लोग घायल।
16 पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक ने लोकसभा के चुनाव में भाजपा को रिकॉर्ड सीटों पर जिताने का संकल्प ले लिया है।
17 ‘कुएं से निकले-खाई में गिरे’, पीएम मोदी बोले- तेलंगाना को पहले BRS ने लूटा और अब कांग्रेस की बुरी नजर।
18 BJP का चुनावी सॉन्ग- मैं मोदी का परिवार हूं, PM ने शेयर किया; 3:13 मिनट के गाने में 12 भाषाएं, किसानों-महिलाओं-युवाओं का जिक्र।
20 सत्ता से बेदखल होने के बाद नेताओं का कांग्रेस से किनारा, दो साल में 20 से अधिक बड़े चेहरों ने छोड़ा हाथ।
21 लोकसभा चुनाव से पहले किसान आंदोलन के जरिए अराजकता फैलाने का प्रयास’, वार्षिक रिपोर्ट में आरएसएस।
22 आरएसएस ने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में सैकड़ों माताओं और बहनों के खिलाफ किए गए अत्याचारों ने पूरे समाज की अंतरात्मा को झकझोर दिया है। संघ ने मणिपुर हिंसा पर भी चिंता जताई।

mmtc
pop ronak
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल की राजनीतिक पारी की शुरुआत, भाजपा में हुईं शामिल।
24 हनुमान बेनीवाल को हरीश चौधरी ने दिया झटका, बाड़मेर से बायतू से दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके उम्मेदाराम बेनीवाल आज जॉइन करेंगे कांग्रेस।
25 लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले मध्यप्रदेश में BJP को झटका, राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने दिया इस्तीफा।
26 सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, शराब घोटाले से जुड़े ED के समन मामले में मिली जमानत।
27 अदालत में पेशी के बाद अब केजरीवाल को ED का नया समन, 21 मार्च को बुलाया।
28 लोकसभा चुनाव के ऐलान के अगले ही दिन, मुंबई में आज कांग्रेस का ग्रैंडशो।
29 संदेशखाली केस में CBI का बड़ा ऐक्शन, शाहजहां शेख का छोटा भाई भी अरेस्ट।
30 सिद्धू मूसेवाला के घर गूंजी किलकारी, चरण ने दिया बेटे को जन्म, तस्वीर आई सामने।
31 गुजरात यूनिवर्सिटी में नमाज पर बवाल, विदेशी छात्रों पर हमले का आरोप।
32 रविचंद्रन अश्विन आईपीएल में लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले हैं, जबकि चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम से कल कहा कि मैं भले ही जीवित ना रहूं, लेकिन मेरी आत्मा इसी जगह घूमेगी।
33 मैं करियर बनाने नहीं आया, PM पद की रेस पर बोले गडकरी; फडणवीस पर भी बात।
34 भारतीय राजदूत के स्वागत से चिढ़े खालिस्तानी, ‘गुंडागर्दी’ पर उतरे।
35 पाकिस्तानी सेना की उड़ेगी नींद… अब राजस्थान में तैनात किया जाएगा ये खास लड़ाकू हेलीकॉप्टर।
36 अप्रवासियों पर ये क्या कह गए डोनाल्ड ट्रंप, दे डाली खून-खराबे की धमकी, बोले चुनाव नहीं जीता तो….. ?
37 Lok Sabha Elections 2024: जिन पार्टियों को मिला ज्यादा फंड उनको होगा फायदा, विपक्ष ने 7-चरणीय चुनाव पर उठाए सवाल।
38 चुनावी बॉन्डः पत्रिका ने किया सवाल, चुनावी चंदे में पारदर्शिता के लिए आयोग का अगला कदम क्या होगा?
39 Lok Sabha Elections 2024: क्या आपके उम्मीदवार का है क्रिमिनल बैकग्राउंड?
40 पीएम मोदी ने की ईडी की जमकर तारीफ, विपक्ष पर साधा निशाना।
41 पाकिस्तान से आए ये हिंदू विस्थापित क्यों सीएए के नियम से हैं परेशान- ग्राउंड रिपोर्ट।
42 बीजेपी सांसद की कंपनी ने अहम परियोजना में ठेका मिलने के बाद ख़रीदे थे इलेक्टोरल बॉन्ड।
43 भारतीय महिला हॉकी टीम की दो शीर्ष महिलाओं का इस्तीफ़ा क्या बताता है ?

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

==============================

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *