शुक्रवार,17 मई देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
वैशाख शुक्ल पक्ष नवमी
====================
1 पीएम मोदी बोले: दिन-रात हिंदू-मुसलमान करते हैं सपा-कांग्रेस वाले।
2 फ़ैज़ाबाद सीट: बीजेपी को अयोध्या राम मंदिर तो इंडिया ब्लॉक को दलित वोटरों से उम्मीद।
3 उड़ती फ्लाइट में लगी आग, दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित।
4 मुख्यमंत्री को फंसाने के लिए स्वाति मालीवाल का किया गया इस्तेमाल : आतिशी।
5 राहुल बोले-एक तारीख को खटाखट पैसे आएंगे, अमेठी के युवाओं ने रोजगार मांगा तो मोदी जी ने कहा-नाले में पाइप डालो और पकौड़े तलो
6 लोकसभा चुनाव-2024: राजनाथ बोले-  डायनासोर की तरह कांग्रेस भी लुप्त हो जाएगी, UP में साइकल की चेन भी उतर गई है।
7 लगभग 6000 करोड़ की कंपनी की चेयरपर्सन मंजूश्री खेतान का निधन, बिड़ला परिवार से था खास कनेक्शन।
8 शाह बोले- केजरीवाल जहां जाएंगे, शराब घोटाले की याद दिलाएंगे, संविधान बदलने का बहुमत हमारे पास 10 साल से है, लेकिन यह काम कांग्रेस का है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

9 ना बूढ़ा हूं और ना रिटायर, अब तो सांड हो गया हूं… बृजभूषण शरण सिंह ने दिखाए नए तेवर।
10 उत्तराखंड के चारों धाम में रील्स-वीडियो बैन, 31 मई तक VIP दर्शन नहीं होंगे; ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी तीन दिन बंद।
11 “ महत्वाकांक्षा, अहंकार और अधिकार की लड़ाई…दिल्ली के सीएम हाउस में घटे प्रकरण की सच्चाई।
12 दिल्ली के इशारे पर अपमान किया? कमला बेनीवाल की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान से नहीं होने पर बोले- राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा।
13 राजस्थान में भीषण एक्सीडेंट, 4 महिलाओं की मौत, 13 लोग घायल; भरतपुर में नेशनल हाईवे पर ट्रक में घुसी बस, आगे का पूरा हिस्सा खत्म।
14 रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा अधिकतम तापमान, अगले पांच दिनों तक राजस्थान , पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में सताएगी जानलेवा लू और गर्मी।
15 ऑल टाइम हाई पर पहुंची चांदी, ये ₹87,300 प्रति किलो बिक रही, 10 ग्राम सोना ₹51 सस्ता होकर ₹73,387 का हुआ।
16 सेंसेक्स 253 अंक की तेजी के साथ 73,917 पर बंद, निफ्टी में भी 62 अंक की बढ़त रही, महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर टॉप गेनर रहा।

mmtc
pop ronak

17 शेयर बाजार कल छुट्‌टी के दिन भी ओपन होगा, शनिवार को दो स्पेशल ट्रेडिंग सेशन होंगे, प्राइमरी सिस्टम फेल हुआ तो क्या करेंगे इसकी टेस्टिंग होगी।
18 ‘जब तक मोदी जिंदा है, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा’ आजतक से इंटरव्यू में बोले पीएम।
19 आजतक इंटरव्यू -रूस हो या अमेरिका, इजरायल हो या फिलिस्तीन, मैं अपने टर्म्स पर देश चलाता हूं: पीएम मोदी
20 पीएम मोदी का राहुल गांधी पर तीखा हमला : अमेठी से गए अब रायबरेली से भी जाएंगे खटा खट खटा खट
21 सोनिया गांधी रायबरेली में, प्रियंका, राहुल और अखिलेश यादव के साथ दिखे एक मंच पर, शानदार भीड़ इक्कठी हुयी।
22 बनिया का बेटा हूं, बिहार को पहले और अब केंद्र से मिले पैसे का हिसाब लाया हूं; लालू से बोले अमित शाह।
23 वित्त मंत्री का टीएमसी सरकार पर हमला, कहा- भ्रष्टाचार से पश्चिम बंगाल को शर्मसार कर रही राज्य सरकार।
24 ‘किसी की गलती के कारण अस्थायी रूप से हाथ से निकल गया PoJK’; जयशंकर का बिना नाम लिए नेहरू पर तंज।
25 अभी 13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में देश के 9 राज्यों व एक केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों पर कुल 69.16 फीसदी मतदान हुआ है। पहले चार चरणों में कुल 66.95% मतदान हुआ है। चुनाव आयोग के अनुसार, अब तक 45.1 करोड़ लोग मतदान कर चुके हैं। इसके साथ ही देश में करीब 70 फीसदी सीटों पर मतदान पूरा हो गया।
26 आने वाली 4 जून को रिटायर हो जाएंगे PM; उद्धव ने मोदी की बैक टू बैक रैली पर भी उठाए सवाल।
27 मधुमेह, दिल, लिवर व एलर्जी की दवाएं सस्ती, 41 दवाओं और सात फॉर्मूलेशन पर सरकार का बड़ा फैसला।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

28 मुंबई हादसा, बिलबोर्ड कंपनी का मालिक उदयपुर से गिरफ्तार, 250 टन वजनी होर्डिंग गिरने से 16 मौत हुई थीं; दो बॉडी और निकालीं, रेस्क्यू खत्म।
29 मौसम विभाग का पूर्वानुमान: राजस्थान ,हरियाणा-पंजाब और दिल्ली में लू के थपेड़ों की आशंका,UP-एमपी-बिहार के लिए  यलो  अलर्ट।
30 टेस्‍ला ने साध ली है चुप्‍पी, आखिर भारत की अपनी योजनाओं के बारे में कुछ बताती क्‍यों नहीं?
31 रामभक्तों और रामद्रोहियों में बंट गया है देश…अयोध्या में विपक्षी दलों पर जमकर बरसे योगी आदित्यनाथ।
32 रोहित और विराट की सैलरी से ज्यादा महंगी बिकी लियोनेल मेसी की 25 साल पुरानी नैपकिन।
33 नई मुसीबत में केजरीवाल, स्वाति मालीवाल मामले से AAP की चुनावी गाड़ी पर पड़ेगा असर ?
34 स्वाति से मारपीट में कहां से आया साजिश का एंगल… AAP ने बिभव कुमार पर लिया यू-टर्न।
35 बुढ़ापे में भी ₹15 करोड़ का झटका ह‍िला नहीं पाया, 60 साल की उम्र में खड़ी कर दी ₹2,000 करोड़ की कंपनी।
36 अनुच्छेद 370 को कब्रिस्तान में गाड़ दिया, दुनिया की कोई ताकत दोबारा नहीं ला सकती, शिवाजी पार्क में गरजे मोदी।
37 एलियन के निशाने पर हमारी गैलेक्सी, स्पेस में तैयार किया विशाल पावर प्लांट, हमारे 7 तारों से चुरा रहे ऊर्जा।
38 आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के समर्थन में उतरा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच।
39 मुख्यमंत्री को फंसाने के लिए स्वाति मालीवाल का किया गया इस्तेमाल : आतिशी।
40 विहिप ने स्वाति मालीवाल को लिखा पत्र, मारपीट की घटना पर संवेदना जताते हुए साथ देने का किया वादा।
41 लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 69.16 प्रतिशत मतदान, आंध्र प्रदेश में सबसे अधिक वोटिंग।
42 चुनाव आयोग पर उठते सवालों से क्या उसकी साख को नुकसान पहुंच रहा है?
43 दुनिया भर में फैलता चीनी जासूसों का जाल, पश्चिमी देश क्या क़दम उठा रहे हैं?
=====================

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *