सोमवार, 18 मार्च देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
फाल्गुन शुक्ल पक्ष नवमी
=============================
1 चुनाव के एलान के बाद आंध्र में पीएम मोदी बोले- तीसरे कार्यकाल में होंगे बड़े निर्णय।
2 मोदी बोले- कांग्रेस गठबंधन को इस्तेमाल करके फेंक देती है, इसीलिए INDI गठबंधन बना; हमारे साथी लगातार बढ़ रहे, NDA की ताकत बढ़ रही।
3 नई सरकार के पहले 100 दिन का रोडमैप और 5 साल का एक्शन प्लान बनाएं’, पीएम मोदी का कैबिनेट मंत्रियों को निर्देश।
4 राहुल बोले- राजा की आत्मा EVM, ED-CBI में है, मोदी एक्टर्स की तरह मुखौटा, वे मुझसे डरते हैं; उनकी छाती 56 इंच की नहीं।
5 ‘मशीन पर नजर रखना वोट कहां जा रहा है…’, न्याय यात्रा के समापन पर उठा इलेक्टोरल बॉन्ड और EVM का मुद्दा।
6 टिकैत ने दिया नया टारगेट: किसान अपनी मर्जी से वोट दें, लेकिन न दबाएं नोटा; बताया आगे कैसे करना है आंदोलन।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

7 हिंसा के दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई’, गुजरात विश्वविद्यालय की घटना पर विदेश मंत्रालय ने कही बात।
8 TMC और JDU ने करोड़ों के चंदे से झाड़ा पल्ला, बोले- पता नहीं कौन दे गया इलेक्टोरल बॉन्ड।
9 भारत मंडपम में तीन दिवसीय स्टार्टअप महाकुंभ आज से, तीन हजार भावी उद्यमी होंगे शामिल; पीएम मोदी कर सकते हैं दौरा।
10 होली से पहले गर्मी दिखाएगी तेवर, 2 से 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ जाएगा तापमान, IMD ने जारी किया अलर्ट।
11 स्मृति मंधाना की कप्तानी में RCB बनी पहली बार चैंपियन, फाइनल में दिल्ली का टूटा दिल। .
12 चुनाव आयोग ने रविवार को इलेक्टोरल बॉन्ड्स का नया डेटा साझा किया, सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश।
13 मोदी-राहुल चुनाव की घोषणा से पहले पूरा देश घूमे, PM लोकसभा की 501, कांग्रेस सांसद 358 सीटें कवर कर चुके; 228 सीटों पर एनडीए-INDIA आमने-सामने।
14 राहुल गांधी ने कहा, “अगर भारत ‘मोहब्बत’ का देश है, तो नफरत क्यों फैलाई जा रही है? हम कहते हैं कि भाजपा नफरत फैलाती है, लेकिन इस नफरत का एक आधार तो जरूर होगा, तो इस नफरत का आधार अन्याय है। इस देश में हर दिन गरीबों, किसानों, दलितों, महिलाओं और युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है।
15 ‘देश में केवल पांच प्रतिशत लोगों को न्याय मिलता है’, राहुल गांधी बोले- उनके लिए कोर्ट, सरकार और संस्थाएं काम करतीं।
16 मुंबई के शिवाजी पार्क में I.N.D.I.A की रैली, राहुल-प्रियंका समेत 15 से ज्यादा दलों के नेता शामिल हुए ; लोकसभा चुनाव से पहले जोरदार शक्ति प्रदर्शन।
17 दत्तात्रेय होसबाले फिर बने RSS के सरकार्यवाह, अगले तीन साल तक संभालेंगे जिम्मेदारी।
18 दुनिया ऐसे बात कर रही, जैसे भारत बंटा ही नहीं; अमेरिका को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने फिर सुनाया।
19 अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव की काउंटिंग की तारीख बदली, अब 4 की बजाय 2 जून को होगी।
20 प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि ‘पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और वामपंथी पार्टियां जीरो हो गई हैं और अब केरल में भी वो दिन दूर नहीं है। केरल के लोग शांति, समृद्धि और तरक्की चाहते हैं। केरल की वामपंथी सरकार घोटालों के लिए जानी जाती है। वहीं यूडीएफ भी भ्रष्ट पार्टी है।
21 लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व CM बघेल की बढ़ी मुश्किलें, महादेव ऐप सट्टा मामले में EOW ने दर्ज की FIR .
22 तेलंगाना में बीआरएस को झटका लगा है। पार्टी के एक सांसद और एक विधायक ने आज कांग्रेस की सदस्यता ले ली। चेवेल्ला बीआरएस सांसद रंजीत रेड्डी और खैराताबाद से बीआरएस विधायक दनम नागेंद्र ने आज कांग्रेस की सदस्यता ले ली।

mmtc
pop ronak
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 नमाज पढ़ने को लेकर गुजरात यूनिवर्सिटी में बवाल, विदेशी छात्रों के साथ मारपीट और तोड़फ़ोड़, जांच के दिए गये आदेश।
24 भजनलाल के मंत्री झाबर सिंह खर्रा की मुश्किलें बढ़ी, ACB कोर्ट ने आरोप तय किए।
25 राजस्थान में होली से पहले गर्मी ने दिखाए तेवर, अगले 7 दिन शुष्क रहेगा मौसम।
26 मेरा मुंह मत खुलवाओ; गुस्सा हो गए CJI, सीनियर एडवोकेट पर भड़के।
27 चार महीने चला था पहला LS चुनाव, एक बार तो 4 दिन में खत्म; अब फिर रिकॉर्ड।
28 अजान के दौरान भजन बजा रहा था दुकानदार, मुस्लिम लड़कों ने कर दी पिटाई।
29 किस बात के हुक्मरान हैं, सीमा से अलग गुलाम का शहबाज पर फूटा गुस्सा।
30 IPL के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी भारत पहुंचा, KKR ने शेयर की फोटो।
31 हिमाचल में फिलहाल खत्म ही रहेगी बागियों की विधायकी, SC का रोक से इनकार।
32 शक्ति के लिए जान लगा दूंगा, 4 जून को मुकाबला; PM ने राहुल को ललकारा।
33 WPL 2024: कौन है श्रेयंका पाटिल, जिसके बिना RCB के चैंपियन बनने का ख्वाब नहीं होता पूरा।
34 Congress Candidate List Soon :यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों की हो सकती है घोषणा, कांग्रेस ने बुलाई चुनाव समिति की बैठक।
35 Electoral Bonds: सुप्रीम कोर्ट ने SBI को दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम, कहा- साझा करें इलेक्टोरल बॉन्ड की पूरी जानकारी।
36 Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में दंगे के साजिश, पुलिस ने तैनात की बटालियन, जानिए पूरा मामला।
37 एमएस धोनी की CSK ने भी इलेक्टोरल बॉन्ड्स के जरिए दिए करोड़ों, जानें किस पार्टी को दी सबसे ज्यादा फंडिंग।
38 Air Strike: पाकिस्तान ने की अफगानिस्तान पर एयर स्ट्राइक, 7 तालिबानी आतंकी हुए ढेर।
39 औवेसी की पार्टी AIMIM ने किया टिकट का ऐलान, बिहार, यूपी और महाराष्ट्र में बिगाड़ेगी कांग्रेस का खेल।
40 दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट के अंदर हिंदी में टाइप हुआ पहला ऑर्डर, स्टेनोग्राफर से लेकर वकील तक के छूट गए पसीने।
41 अमेरिका-25, चीन-5, भारत-1, यह कैसी लिस्ट है जिसमें सिर्फ टाटा ने बचाई भारत की लाज।
42 कौन हैं गाजियाबाद के DM इंद्र विक्रम सिंह, जिनकी ‘धमकी’ वायरल हो गई… PCS से प्रमोट होकर बने IAS अफसर।
43 तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई ने दिया इस्तीफा।
=========

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

(स्रोत -अखबार एवं न्यूज़ एजेंसीज )

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *