बुधवार, 18 सितंबर देश दुनिया के विशेष 43 समाचार

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
भाद्रपद शुक्ल पक्ष पूर्णिमा/प्रतिपदा
=============================
1 जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 24 सीटों पर वोटिंग शुरू, फर्स्ट फेज में महबूबा की बेटी इल्तिजा समेत 219 कैंडिडेट्स, 110 करोड़पति, 36 पर क्रिमिनल केस।
2 जम्मू-कश्मीर के चुनावी रण में 40 फीसदी से भी ज्यादा निर्दलीय उम्मीदवार, 57 सालों में दूसरी बार कायम किया रिकॉर्ड।
3 इस 21 से 23 सितंबर तक US दौरे पर जाएंगे PM मोदी, QUAD समिट और संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधन।
4 आतिशी होंगी दिल्ली की नई CM, LG से शपथ ग्रहण की तारीख मांगी; BJP बोली- CM बदलने से AAP का चरित्र नहीं बदलेगा।
5 मणिपुर में गिरफ्तार हुआ म्यांमार का नागरिक, CM बोले- हिंसा का कारण विदेशी ताकतें।
6 चुनाव बाद आतंकियों की रिहाई और पाक से वार्ता का है एजेंडा, राहुल-अब्दुल्ला पर अमित शाह के बड़े आरोप।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

7 गणपति बप्पा मोरया: मायानगरी में लेकर पुरे महाराष्ट्र में गजानन को दी गई भावुक विदाई; अगले बरस जल्दी आना के लगाए नारे।
8 महाराष्ट्र में आज MVA की मीटिंग, सीट बंटवारे पर 3 दिन चर्चा होगी; कांग्रेस 288 में से 120 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार।
9 मछुआरों की आर्थिक सुरक्षा ने बढ़ाया मछली का निर्यात, केंद्रीय मंत्री बोले- देश के विकास में पशुधन का बड़ा योगदान।
10 सरकार ने कच्चे तेल से विंडफॉल टैक्स किया जीरो, देश की क्रूड ऑयल कंपनियों को होगा फायदा।
11 कोलकाता के आरजी कर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में जूनियर डॉक्टर फिलहाल अपना विरोध प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगे। मंगलवार देर रात को हुई बैठक के बाद जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि भले ही मनोज कुमार वर्मा को कोलकाका का नया पुलिस कमिश्नर बना दिया गया है, लेकिन वे अपना प्रदर्शन तब तक जारी रखेंगे, जब तक कि उनकी सभी मांगे नहीं पूरी हो जातीं।
12 कर्नाटक बीजेपी में फिर बवाल, येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र के खिलाफ बगावत; कई सीनियर नेता नाराज।
13 भारत ने पांचवीं बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता, फाइनल में चीन को 1-0 से हराया, मैच का एकमात्र गोल जुगराज ने किया।

pop ronak

14 पेजर ब्लास्ट से दहला लेबनान, 11 लोगों की मौत, ईरानी राजदूत समेत 2800 से ज्यादा घायल, हिजबुल्लाह का इजराइल पर आरोप।
15 केजरीवाल की सुरक्षा को खतरा है: संजय सिंह
16 पश्चिम बंगाल को ये क्या हुआ? कभी रहता था दबदबा… आज GDP में बस इतनी हिस्सेदारी।
17 साजिश थी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की घटना? एनकाउंटर में पकड़ा गया आरोपी भूरे खान।
18 सलमान संग जिम करने लगी थीं ऐश्वर्या, नौकरों ने की सोमी से चुगली, बोलीं- मुझे इग्नोर…
19 CJI के घर जाने पर व‍िपक्ष ने उठाए सवाल, अब PM मोदी ने दिया जवाब
20 CM बनने के बाद मेरे 2 काम…’, आतिशी ने बताया आगे का प्लान देखें।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव: पहले दो घंटों में 11 प्रतिशत से अधिक मतदान।
22 प्रधानमंत्री ने की जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के चुनाव में लोगों से भारी संख्या में मतदान की अपील।
23 अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से की अलगाववाद व परिवारवाद के खिलाफ मतदान की अपील।
24 आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का रजिस्ट्रेशन रद्द हो, आईएमए ने मेडिकल काउंसिल से कहा।
25 जम्मू-कश्मीर के लोग अपने अधिकारों की रक्षा, पूर्ण राज्य के नए युग की शुरुआत को उत्सुक: खड़गे
26 वर्ष 2020 में यूपी में विकास दुबे का मामला, पहली बार ‘बुलडोजर कार्रवाई’ की गई।
27 जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का मतदान: 2014 के बाद पहली बार 7 जिलों की कुल 24 सीटों पर 219 उम्मीदवार मैदान में।
28 क्रिकेटप्रेमियों को कल से लगातार खेल की सौगात मिलेगी।

29 एमपी में ‘यमराज’ बना मौसम, इस साल 640 लोगों की गई जान, 30 सितंबर तक जारी है बड़ी चेतावनी।
30 एमपी में जेई वायरस का प्रकोप, दो महीने में जापानी इंसेफेलाइटिस के 12 मामले आये सामने।
31 दिल्ली में भरभराकर गिरा पुराना मकान, 6 लोग दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।
32 भीषण गर्मी में लाल बजरी कर देगी मटियामेट… चेन्नई में क्यों ‘नाचते’ नजर आएंगे बांग्लादेशी, जानें 5 कारण।
33 वर्ष 2025 में तोड़ेंगे नहीं बल्कि जोड़ेंगे! 2020 वाली गलती से बचने के लिए तेजस्वी यादव ने बनाया प्लान ‘S .
34 रामपुर का व्यापारी धर्म परिवर्तन के केस में गिरफ्तार… युवक ने पहले ही स्वीकार किया इस्लाम।
35 पेजर कैसे बना हिजबुल्लाह के लड़ाकों के लिए काल, मोसाद के जासूसों ने बदलकर बनाया बम, 500 की चली गई आंख।

36 तालिबानी राजनयिकों ने पाकिस्तान में बैठकर की पाकिस्‍तानी राष्‍ट्रगान की बेइज्‍जती, पेशावर से इस्लामाबाद तक मचा बवाल।
37 भारत से कोई सीधा टकराव नहीं, फिर मुसलमानों के नाम पर इतना क्यों बोले ईरानी लीडर।
38 लैंड फॉर जॉब केस में लालू के दूसरे बेटे भी फंसे, पहली बार तेजप्रताप यादव को समन।
39 सब कानून के मुताबिक कहां होता है… शेख हसीना के भारत में रहने पर बोला बांग्लादेश।
40 श्रेयस अय्यर से खुश नहीं BCCI, भारतीय टेस्ट टीम में वापसी पर लटकी तलवार।
41 आतिशी के माता-पिता के थे एसएआर गिलानी से संबंध, स्वाति मालीवाल ने जड़ा नया आरोप।
42 ऐसा लगा जैसी गोली मार दी… जेबों में फटे पेजर, कैसे इजरायल ने पूरा लेबनान दहलाया।
43 रोड बहुत बना लिए, अब खराब काम करने वालों को हटाना है: नितिन गडकरी।
=============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *