शुक्रवार, 19 जनवरी देश दुनिया के 43 खास समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
पौष शुक्ल पक्ष नवमी
===============================
1 दुनिया को युद्ध नहीं, बुद्ध देने वाले देश से होना गर्व की बात’, एबीसीपी महासभा में बोले पीएम मोदी।
2 जमीन पर सो रहे, पी रहे सिर्फ नारियल पानी; राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले तपस्या कर रहे पीएम मोदी।
3 22 जनवरी को पूरे देश में केंद्रीय कर्मियों की आधे दिन की छुट्टी; दोपहर ढाई बजे पहुंचना होगा दफ्तर।
4 अयोध्या के भव्य राम मंदिर में विराजमान हुए रामलला, प्राण प्रतिष्ठा से पहले सामने आई पहली तस्वीर।
5 डॉक्टरों को एंटीबायोटिक्स लिखने के पीछे का बताना होगा कारण, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन, कहा- इन दवाओं को ज्यादा बढ़ावा न दें।
6 सेल्फी के चक्कर में गई जान: वडोदरा की हरणी झील में बच्चों को ले जा रही नाव पलटी, दो शिक्षकों समेत 16 की मौत,किसी ने भी लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी।
7 केंद्र सरकार ने गुरुवार को बड़ा फैसला लेते हुए कोचिंग संस्थानों के लिए गाइडलाइंस जारी की है. शिक्षा मंत्रालय ने कोचिंग संस्थानों को 16 साल से कम उम्र के छात्रों को प्रवेश देने और अच्छे ग्रेड या रैंक के झूठे वादे करने से रोकने के लिए इन दिशानिर्देशों की घोषणा की है।
8 राम मन्दिर:रतन टाटा, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, मुकेश अंबानी सहित 506 लोग होंगे राज्य अतिथि।
9 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस में TTE की गुंडागर्दी, टिकट होने के बाद भी युवक की कर दी पिटाई, वीडियो वायरल होने पर रेलवे का एक्शन, किया संस्पेंड।
10 साल 2024 में 11% के उछाल के साथ 24000 अंकों को छू सकता है निफ्टी, आएगा रिकॉर्ड विदेशी पोर्टफोलियो निवेश, एमके ने निफ्टी के 2024 में 24000 को छूने की भविष्यवाणी की है जबकि गोल्डमैन सैक्स ने कहा है कि कि निफ्टी 23,500 के आंकड़े तक जा सकता है।
11 गर्भगृह में जाने से पहले सरयू स्नान करेंगे पीएम मोदी, जल लेकर पैदल जाएंगे राम मंदिर।
12 पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में 16वें वित्त आयोग को लेकर अहम फैसला हुआ। सरकार ने तीन पदों के सृजन को मंजूरी दी है। इसमें एक आर्थिक सलाहकार और दो संयुक्त सचिव के पद होंगे
13 हनुमान, गणेश, जटायु-केवटराज और मां शबरी’, प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने राम मंदिर पर डाक टिकट किया जारी।
14 सिधिंया बोले- हवाई यात्रियों की संख्या होगी 30 करोड़; यूएस-चीन के बाद सबसे बड़े विमान खरीदार हम।
15 ‘राम मंदिर में नहीं लगा है सरकार का एक भी पैसा’, रवि किशन ने किया साफ।
16 भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 5वां दिन, नगालैंड से असम पहुंचे राहुल, बोले- यहां की सरकार देश में सबसे भ्रष्ट, जनता को लूट रही भाजपा।
17 रामलला की प्राण प्रतिष्ठा- दिन 3: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद बोले- पुरानी प्रतिमा की प्रतिष्ठा हो, स्वयंभू मूर्ति के बदले दूसरी स्थापित नहीं कर सकते।
18 उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को मीट और मछली की बिक्री पर भी रोक, शराब पर पहले ही लगाई पाबंदी।
19 यूपी कैबिनेट का किसानों को तोहफा, गन्ना मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ोतरी को दी मंजूरी।
20 मारपीट कर झूठे बयान दिलवा रहे, मकसद मुझे गिरफ्तार करना; ED पर केजरीवाल।
21 चौतरफा मंदी के बीच भी भारत की अर्थव्यवस्था है मजबूती की राह पर, 7 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान।
22 इंदौर में कोचिंग 18 साल के स्टूडेंट की साइलेंट हार्ट अटैक से मौत, क्लास में बैठे-बैठे बेंच से गिरा छात्र; PSC की तैयारी कर रहा था।
23 उत्तराखंड में बर्फबारी, तमिलनाडु के नीलगिरी में जीरो डिग्री तापमान, MP-राजस्थान समेत 6 राज्यों में कोल्ड-डे का अलर्ट; दिल्ली में कोहरे से 18 ट्रेनें लेट।
24 पाकिस्तान ने ईरानी हमले के जवाब में एयरस्ट्राइक की, कहा- कई आतंकी ढेर किए; ईरान बोला- 4 बच्चे, 3 महिलाओं सहित 9 की मौत हुई।
25 गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर बंद।
26 रोहित या नबी कौन सही कौन गलत? विवादित रन पर अश्विन का फैसला शायद पसंद न आए।
27 राम मंदिर आंदोलन और नाथ संप्रदाय: ये कहानी योगी आदित्यनाथ के दादा गुरु से शुरू होती है।
28 BJP का कोई बड़ा नेता क्या खुद को बता सकता है PM पद का दावेदार, पढ़िए AAP सांसद राघव चड्ढा की इंटरव्यू।
29 तेजस्वी के सीएम बनने में नीतीश नहीं बल्कि कांग्रेस है बाधा। लालू यादव का प्लान जान लीजिए।
30 कार्यकर्ताओं में गुस्सा, पंजाब में फंस गया आप-कांग्रेस में सीट शेयरिंग का मुद्दा।
31 लखनऊ की एक कंपनी सप्लाई करेगी राफेल फाइटर जेट के पुर्जे।
32 अयोध्या जाने के लिए पेटीएम दे रहा है फ्री बस टिकट, कैसे मिलेगा जान लीजिए पूरी बात।
33 अब दिग्विजय सिंह ने रामलला की मूर्ति पर भी उठा दिए सवाल। 34 पाक के पूर्व क्रिकेटर बोले- मेरे रामलला विराजमान हो गए, शेयर की फोटो।
35 इस बार क्यों इतना सता रहा है जाड़ा, IMD ने बताई कड़कड़ाती ठंड की वजह।
36 चीनी राडार तैनात कर इतरा रहा था पाक, ईरानी हमले ने खोली दगाबाजी की पोल।
37 शेयर मार्केट ने मारी पलटी, सेंसेक्स 71786 पर खुला, निफ्टी भी उछला।
38 राम मंदिर समारोह के बीच योगी द्वारा गोरखनाथ मठ की समावेशी विरासत के अंत पर बात होनी चाहिए: लालू।
39 बिलक़ीस केस: दोषियों ने आत्मसमर्पण के लिए सुप्रीम कोर्ट से और समय मांगा, कोर्ट सुनवाई को राज़ी।
40 महाराष्ट्र: प्रकाश आंबेडकर ने भी राम मंदिर समारोह का निमंत्रण ठुकराया, शरद पवार भी नहीं जाएंगे।
41 हिंदू समिति और भाजपा विधायक की रैलियों पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हेट स्पीच न हो, सुनिश्चित करें।
42 टरमैक पर यात्रियों के खाना खाने को लेकर इंडिगो और मुंबई एयरपोर्ट पर 1.80 करोड़ रुपये का जुर्माना।
43 भारतीय सेना का धर्मनिरपेक्ष और अराजनीतिक होना ही इसकी ताकत है: शीर्ष सैन्य अधिकारी
=============================