रविवार,19 मई देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
वैशाख शुक्ल पक्ष एकादशी
==============================
1 घाटशिला में PM बोले-कांग्रेस-JMM को विकास का कखग नहीं मालूम, शहजादे की भाषा नक्सलियों वाली।
2 वे सबको कह रहे, ये मेरी मम्मी की सीट है’, राहुल गांधी के रायबरेली से लड़ने पर पीएम मोदी ने कसा तंज।
3 ‘भ्रष्टाचारियों को जेल से बाहर रहने नहीं दूंगा’, पुरुलिया में बोले पीएम मोदी।
4 उत्तर-पश्चिमी भारत में प्रचंड लू का कहर, अगले 5 दिनों के लिए हीटवेव की चेतावनी; दक्षिण में राहत।
5 प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की सभा में उमड़ी भारी भीड़ , मची भगदड़, कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुसे, कई घायल।
6 बेकाबू हुई भीड़, बैरिकेडिंग तोड़कर मंच पर पहुंची- मजबूरन बिना भाषण दिए लौटे अखिलेश और राहुल।
7 कन्हैया कुमार पर हुआ हमला बताता है, कट्टरता और ध्रुवीकरण का शिकार हो रहे हैं हमारे नौजवान।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

8 रायबरेली से ऐसी क्या खबर आई जिसने उड़ा दी बीजेपी की नींद, क्या मतदान से पहले ही तय हो गया जनता का मूड, जनता का मानना है कि राहुल गांधी यहां से करीब 5 लाख वोटों से जीतेंगे।
9 लोकसभा चुनाव-2024, अमित शाह बोले- Pok हमारा है और हम इसे लेकर रहेंगे, 4 चरण में INDI गठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया है।
10 लोकसभा चुनाव-2024: राहुल की बाराबंकी की रैली कैंसिल होने पर भूपेश बघेल बोले- भाजपा राहुल से डर गई, हेलीकॉप्टर लैंडिंग की अनुमति नहीं दी।
11 पांचवें चरण की 15 हाई-प्रोफाइल सीटें: राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला समेत कई दिग्गजों की अग्निपरीक्षा, दांव पर लगी छह केंद्रीय मंत्रियों की प्रतिष्ठा।
12 केजरीवाल बोले-हमें खत्म करने के लिए भाजपा के 3 प्लान, अकाउंट फ्रीज करेंगे, नेता गिरफ्तार होंगे और पार्टी दफ्तर बंद कराएंगे।
13 स्वाति मालीवाल मारपीट केस- दिल्ली पुलिस CM हाउस पहुंची, CCTV फुटेज और DVR कलेक्ट किए; 5 दिन की रिमांड पर बिभव कुमार।
14 रोज़-रोज़ जेल का खेल खेलना बंद कीजिए,एक साथ गिरफ्तार कर लीजिए.. केजरीवाल ने मोदी को दिया खुला चैलेंज।

pop ronak

15 एअर इंडिया एक्सप्रेस प्लेन के इंजन में आग, कोच्चि जा रहा विमान इमरजेंसी लैंडिंग के लिए बेंगलुरु लौटा; सभी 179 पैसेंजर सुरक्षित।
16 मानसून निकोबार पहुंचा, 31 मई को केरल आएगा, मध्य प्रदेश में 16 से 21 जून, राजस्थान में 25 जून से 6 जुलाई तक एंट्री।
17 मोदी बोले-जनता के सपनों के लिए मेरा जीवन कुर्बान, दिन-रात मेहनत कर रहा हूं।
18 दिल्ली में पीएम मोदी बोले- देश को बर्बाद कर रहा इंडी गठबंधन, ईश्वर ने मुझे आपके लिए भेजा।
19 भ्रष्टाचार मिटाने के नाम पर आए, अब जेल के चक्कर लगा रहे, पीएम मोदी का केजरीवाल पर तंज।
20 टीवी धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले लापता अभिनेता गुरुचरण सिंह 24 दिन के बाद शुक्रवार को अपने घर लौट आए।
21 ‘देश परचून की दुकान नहीं, उसे चलाने के लिए 56 इंच का सीना चाहिए’; अमित शाह ने इंडी गठबंधन पर कसा तंज।
22 राहुल बोले- हमारा लक्ष्य संविधान की रक्षा करना, भाजपा इसे हटाना चाहती है, BJP के पास जेल भेजने के लिए विपक्ष के नेताओं की लिस्ट है।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 ‘हिंदू धर्म पर राहुल से डिबेट नहीं कर पाएंगे पीएम मोदी’, खास बातचीत में बोलीं प्रियंका गांधी।
24 अमेठी: प्रचार के अंतिम दिन प्रियंका और अमित शाह ने झोंकी ताकत, दोनों के रोड शो में उमड़ी भारी भीड़।
25 देश के 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग कल, राजनाथ, स्मृति समेत मोदी के 9 केंद्रीय मंत्री, एक पूर्व मुख्यमंत्री मैदान में; राहुल रायबरेली से भी लड़ रहे हैं।
26 नौटंकीबाजी बंद कर स्वाति मालीवाल मुद्दे पर अपना मुंह खोलें केजरीवाल, बीजेपी का जोरदार हमला।
27 नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाइए, 6 महीने में भारत का होगा PoK; सीएम योगी का बड़ा ऐलान।
28 जम्मू-कश्मीर में एक घंटे के भीतर दो आतंकी हमले, शोपियां में भाजपा नेता की हत्या; अनंतनाग में राजस्थान के कपल पर फायरिंग, पति गंभीर र्रोप से घायल।
29 इस बार ‘400 सीटें आईं तो खत्म करेंगे चार शादियों वाला बिजनेस’,असम मुख्यमंत्री हिमंता ने बिहार में UCC को लेकर किया बड़ा ऐलान।
30 आगरा -जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, करीब 30 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद, मशीनों से गिनती जारी।
31 किर्गिस्तान में पाकिस्तानी छात्रों की हत्या से भारतीय छात्र दहशत में, कोटा के भी छात्र फंसे, परिजन चिंतित।
32 मुश्किल में मालदीव, मुइज्जू की हालत पर पसीजा भारत; मदद करने को तैयार।
33 एक युवक ने डाले आठ वोट, वीडियो वायरल, अखिलेश के निशाने पर चुनाव आयोग।
34 अमेरिका के हाथ लगा ‘सफेद सोना’, अब दुनिया में चीन की बादशाहत पर लगने वाला है ग्रहण।
35 स्पेन और पुर्तगाल से गुजरा विशालकाय उल्कापिंड, रात में नीली रोशनी से चमक उठा आसमान, वीडियो हो रहा शेयर।
36 हम हैं सीनियर, अजित पवार-सुनील तटकरे नहीं चाहते थे एकनाथ शिंदे बने मुख्यमंत्री, संजय राउत का बड़ा दावा।
37 रिलायंस इंडस्ट्रीज की नजर सरकारी तेल कंपनियों पर, मुकेश अंबानी का है यह प्लान।
38 राजस्थान: एंटी करप्शन ब्यूरो ने पकड़ा RTO का भ्रष्टाचार, वसूली करते हुए उड़नदस्ते की पूरी टीम को लिया हिरासत में।
39 खेल में 45 गेंद पर ठोके 71 रन, फिर कैसे आउट हुए पता ही नहीं चला… प्रभसिमरन सिंह की बदकिस्मती तो देखिए।
40 रुतुराज के करियर पर दाग की तरह है यह रिकॉर्ड, बड़े मैचों में हो जाते हैं टायं टायं फिस्स।
41 DVR, प्रिंटर जब्त… अब बिभव को मुंबई ले जाना चाहती है दिल्ली पुलिस, मालीवाल केस में कैसे आगे बढ़ रही जांच। आप का आरोप भाजपा का षड्यंत्र।
42 अग्निपथ योजना: बिहार में चयन हो जाने के बाद भी नौकरी छोड़ रहे हैं अग्निवीर।
43 उत्तराखंड: पतंजलि की सोन पापड़ी गुणवत्ता परीक्षण में फेल, कंपनी के सहायक प्रबंधक समेत 3 को जेल।
===========================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *