मंगलवार, 02 जनवरी देश दुनिया के 43 खास समाचार

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ जैन दीपंकर छाजेड़
पौष कृष्ण पक्ष षष्ठी
=============================
1 तमिलनाडु-लक्षद्वीप और केरल के दो दिनी दौरे पर रवाना होंगे पीएम मोदी, विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात।
2 अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर पर करेंगे उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक, कई मुद्दों पर होगी चर्चा।
3 राम मन्दिर: तीन महीने में ढाई करोड़ श्रद्धालुओं को भाजपा उपलब्ध कराएगी दर्शन सुविधा, शाह-नड्डा आज करेंगे बैठक।
4 ब्रिटिश अखबार द गार्जियन ने कहा- तीसरी बार मोदी का पीएम बनना लगभग तय, राम मंदिर का महत्वपूर्ण योगदान।
5 मणिपुर में 4 लोगों की गोली मारकर हत्या, गुस्साई भीड़ ने गाड़ियों में लगाई आग, कई जिलों में कर्फ्यू।
6 अयोध्या का फैसला जजों की सर्वसम्मति से हुआ था, CJI चंद्रचूड़ ने कहा- संघर्ष के लंबे इतिहास को देखते हुए फैसले पर एक राय बनी।
7 घर-घर पहुंचेगा राम मंदिर का निमंत्रण, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए पूजित अक्षत का वितरण प्रारम्भ।
8 राजनीतिक साल: कांग्रेस के लिए राजनीतिक निराशा का साल रहा 2023 .
9 नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ 8 राज्यों में हड़ताल पर ट्रक ड्राइवर, विरोध में तीसरे दिन कई शहरों में निजी गाड़ियां भी नहीं चलीं।
10 राम मंदिर 500 साल संघर्ष का परिणाम’, साध्वी ऋतंभरा ने कहा- सभी को राजनीति छोड़कर निमंत्रण पर आना चाहिए।
11 नीतीश बन सकते हैं विपक्षी गठबंधन के संयोजक; नाराजगी दूर करने के लिए कांग्रेस ला सकती है प्रस्ताव।
12 ISRO ने दिलाई बढ़त, भारत बना ब्लैक होल के लिए सैटेलाइट भेजने वाला दूसरा देश।
13 गलन वाली ठंड से नए साल की शुरुआत, शीतलहर की चपेट में आया आधा भारत; अगले दो दिन ‘कोल्ड डे’ की चेतावनी।
14 ISRO: ‘गगनयान की तैयारियों का साल रहेगा 2024’, इसरो चीफ बोले- इस साल 12 मिशन लॉन्च करने का लक्ष्य।
15 राम मंदीर से BJP को मिलेगा चुनावी लाभ? राजनाथ सिंह बोले- यह हमारे लिए वोट पाने का राजनीतिक मुद्दा नहीं।
16 गुजरात में सूर्य नमस्कार का बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, मोढेरा सूर्य मंदिर में 4000 लोगों ने 108 स्थानों पर एक साथ किया सूर्य नमस्कार।
17 2045 तक वायु सेना के बेड़े में रहेगा सुखोई-30, अपडेट हो रहा सबसे ताकतवर फाइटर जेट; विरुपाक्ष रडार से लैस होगा, ज्यादा हथियार ले जा सकेगा।
18 राहुल गांधी बड़े नेता नहीं , पांच बार सांसद और तीन बार विधायक रह चुके लक्ष्मण सिंह ने कहा, राहुल गांधी केवल एक सांसद हैं और वह पार्टी के बाकी सांसदों के बराबर हैं।
19 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में पिछले दिन जो कोरोना का आंकड़ा 841 नए मामलों का था वो सोमवार को 636 तक रहा. इस तरह से एक दिन की वृद्धि में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, देश में वायरस की वजह से तीन और मौतें दर्ज की गईं।
20 अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा की रस्म आगामी 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर होगी. राम मंदिर का निर्माण करा रही संस्था श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा।
21 देश के 4 राज्यों में ड्राइवर्स की हड़ताल, MP में ट्रक खड़े, राजस्थान-छत्तीसगढ़ में नहीं चली प्राइवेट गाड़ियां; नए हिट एंड रन कानून का विरोध।
22 उज्जैन और काशी में नए साल की पहली आरती, दोनों जगह 8-8 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना, 2 किलोमीटर लंबी लाइन लगी।
23 मध्यप्रदेश-राजस्थान समेत 19 राज्यों में कोहरा, दिल्ली में 21 ट्रेनें लेट; श्रीनगर की डल झील पर बर्फ की परत, माइनस 5º पहुंचा पारा
24 हाई स्पीड ट्रेनें रुकीं, सुनामी का अलर्ट… 7.5 तीव्रता के भूकंप से कांपा जापान, लोगों से ऊपरी स्थानों पर जाने के लिए कहा गया.
25 साल के पहले दिन सोमवार को बाजार ने ऑलटाइम हाई बनाया, सेंसेक्स ने 72,561 और निफ्टी ने 21,834 का स्तर छुआ, वोडा-आइडिया दो दिन में 23% चढ़ा।
26 आप भी करते हैं ऑनलाइन पेमेंट तो UPI से जुड़े ये नियम जरूर जान लें, 1 जनवरी, 2024 से लागू।
27 नए साल के पहले हफ्ते में हो रही 7 IPOs की लिस्टिंग।
28 नए साल के पहले दिन ही खुशखबरी ! LPG गैस सिलेंडर हुआ मामूली सस्ता।
29 अपने ही जाल में फंसे 5 दर्जन मुस्लिम देश, गाजा केस में निशाने पर क्यों ?
30 हड़ताल से सूख रहे हैं पंप, कई जगह कतारें; हिमाचल से महाराष्ट्र तक संकट।
31 केजरीवाल ED का सामना करेंगे या नहीं, AAP ने क्या दिया इस सवाल का जवाब ?
32 शुभमन गिल के टेस्ट करियर पर लटकी तलवार, केपटाउन टेस्ट है अहम।
33 अब तो टूट गए हो, इतना दावा क्यों; उद्धव सेना के दावे पर बोली कांग्रेस।
34 कल्पना सोरेन क्यों नहीं बन सकतीं CM, HC का फैसला राह में बन रहा रोड़ा।
35 क्या नाम ज्यादा पसंद; फातिमा बनी अंजू का जवाब; दो पति पर क्या बोली ?
36 चरित्र शंका पर पत्नी समेत चार बच्चों की हत्या, पति गिरफ्तार।
37 मणिपुर सुरक्षाबलों पर बड़ा हमला, 4 पुलिस कमांडो और 3 बीएसएफ जवान घायल।
38 आंध्र प्रदेश के सीएम जगन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला ने छोड़ा भाई का साथ, जल्द ही कांग्रेस से मिलाएगी हाथ
39 दिल्ली-पंजाब में मां अपने बच्चों को सुना सकती है सबसे छोटी कहानी- ‘एक थी कांग्रेस’, इस बयान से I.N.D.I.A. गठबंधन में आई दरार !
40 रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का विपक्ष को न्योता, क्या करें कि ना करें की मुश्किल में फंसे नेता।
41 पीएम मोदी आज तमिलनाडु में करेंगे कई योजनाओं का उद्घाटन, राम मंदिर को लेकर बीजेपी ने बुलाई बैठक।
42 राम मंदिर का फैसला किस जज ने लिखा कभी नहीं पता चल पाएगा, जानिए क्यों?
43 गैंगेस्टर गोल्डी बरार अब बब्बर खालसा का आतंकी, गृह मंत्रालय ने 1 जनवरी 2024 को जारी किया नोटिफिकेशन।===========================

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *