शनिवार, 02 मार्च देश दुनिया के 43 खास समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
फाल्गुन कृष्ण पक्ष षष्ठी
=============================
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: PM बोले- मोदी को दुश्मन नंबर 1 मानती हैं ममता; बेंगलुरु के कैफे में बम ब्लास्ट; कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 25.50 रुपए महंगा,
1 हुगली में मोदी बोले- ममता मुझे दुश्मन नंबर-1 मानती हैं, कोई तो होगा जो संदेशखाली के आरोपी को बचा रहा होगा, उनको शर्म आनी चाहिए।
2 संदेशखाली की बहनों के साथ जो हुआ, उससे पूरा देश गुस्से में है’, आरामबाग में TMC पर बरसे पीएम मोदी।
3 लूटने वालों को लौटाना ही पड़ेगा, ये मोदी छोड़ने वाला नहीं है; बंगाल में प्रधानमंत्री की दो टूक।
4 भाजपा की पहली सूची तैयार, कभी भी हो सकता है एलान; 150 उम्मीदवारों के नाम पर लगी मुहर।
5 आचार संहिता के उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई’, लोकसभा चुनाव के लिए सियासी दलों को एडवाइजरी जारी।
6 कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर लिखा- अन्याय का कन्फेशन, नितिन गडकरी ने खड़गे-जयराम रमेश को नोटिस भेजा; कहा- 24 घंटे में वीडियो हटाएं, माफी मांगें।
7 सेनाओं की ताकत बढ़ेगी- 5 रक्षा सौदों को मंजूरी, 39 हजार करोड़ के सैन्य उपकरण खरीदे जाएंगे, इनमें ब्रह्मोस मिसाइल और रडार शामिल।
8 ACC: निजी क्षेत्र के 25 विशेषज्ञों को प्रमुख पदों पर भर्ती करेगा केंद्र, नियुक्ति समिति ने दी मंजूरी।
9 बंगलूरू के कैफे में बम से ही हुआ धमाका, कर्नाटक के सीएम बोले- IED से ब्लास्ट का संदेह।
10 नए घर में शिफ्ट हुए अशोक गहलोत, बोले- भजनलाल सरकार ‘रिमोट कंट्रोल’ से चल रही है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

11 क्या राजस्थान में जाति के आधार हुए अफसरों के तबादले?, ढाई महीने में 35 ट्रांसफर लिस्ट, 11 एसपी को दो बार बदला, विपक्ष का नीयत पर सवाल।
12 ‘कांग्रेस के काले नागों ने ईमान बेच दिया…’, बागी विधायकों पर जमकर बरसे हिमाचल CM सुक्खू।
13 पूरे दिन बिजी रहेंगे; शरद पवार के डिनर में जाने से एकनाथ शिंदे और फडणवीस का इनकार।
14 शेयर मार्केट आज छुट्टी के दिन भी खुलेगा, दो स्पेशल ट्रेडिंग सेशन होंगे, प्राइमरी सिस्टम फेल हुआ तो क्या करेंगे इसकी टेस्टिंग होगी।
15 मुश्किलों से घिरे Paytm Payments Bank को बड़ा झटका, मनी लॉन्ड्रिंग के लिए लगा 5.49 करोड़ रुपये का जुर्माना।
16 मौसम विभाग की भविष्यवाणी मार्च से ही आग उगलना शुरू कर देंगे सूर्य देवता। इस साल अधिक गर्मी पड़ने की संभावना, हो जाएं तैयार, मार्च में ही बढ़ेगी तपन, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में चलेगी लू। 17 राजस्थान में पलटा मौसम, बारिश और ओलावृष्टि; बिजली गिरने से 6 की मौत।
18 पीएम मोदी ने कहा कि ये इंडी गठबंधन वाले कितना भी दबाव बना लें, लेकिन ये मोदी न दबने वाला है और न ही हटने वाला है।  मुफ्त अनाज की योजना मोदी चालू रखेगा ताकि गरीब के घर का चूल्हा जलता रहे।
19 मोदी बोले-10 साल में 25 करोड़ गरीबी से बाहर निकले, हमारी दिशा, नीतियां, निर्णय, नीयत सही; हुगली में 7200 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-उद्घाटन किया।
20 BJP के 155 कैंडिडेट्स की लिस्ट आज आ सकती है, मोदी वाराणसी, गांधीनगर से शाह; ग्वालियर से सिंधिया, भोपाल से शिवराज को उतारने की तैयारी।
21 लालू-तेजस्वी को झटके पर झटका, एक और RJD विधायक टूटा, भरत बिंद BJP के साथ।
22 बेंगलुरु के फेमस रामेश्वरम कैफे में धमाका, 4 घायल, धमाका किचन में नहीं हुआ, जली बैटरी, बैग मिला; पुलिस थोड़ी देर में बयान देगी।
23 यूपी में मंत्रिमंडल का विस्तार रविवार को, 2 कैबिनेट, 3 राज्य मंत्रियों को मिलेगी जगह; लोकसभा चुनाव से पहले सहयोगी दलों को तरजीह।24 मिश्रा की तंबाकू कंपनी पर रेड, 100 करोड़ की कारें मिलीं, इसमें रोल्स-रॉयस, लैंबोर्गिनी और फेरारी; 5 करोड़ कैश, 100 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई।

mmtc
pop ronak
आचार्य श्री महाश्रमण जी सन्देश

25 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीज कुरैशी का निधन, तीन बड़े राज्यों के रह चुके हैं राज्यपाल।
26 महाराष्ट्र में I.N.D.I.A की सीट शेयरिंग फाइनल, 48 लोकसभा सीटों में से उद्धव 20, कांग्रेस 18 और शरद 10 पर उतारेंगे प्रत्याशी।
27 महादेव सट्‌टा ऐप का मेन ऑपरेटर भोपाल में गिरफ्तार, आज ला सकते हैं रायपुर; ED ने जब्त की हवाला ऑपरेटर की 580 करोड़ की संपत्ति।
28 MP, UP, राजस्थान, पंजाब-हरियाणा में आज बारिश का अलर्ट, ओले भी गिर सकते हैं, हिमाचल में बर्फबारी, अगले 6 दिन ऐसी ही रहेगा मौसम।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

29 कमजोर सीट, स्टार कैंडिडेट… बीजेपी के मिशन 2024 का बड़ा प्लान।
30 खाते में पैसा रखें तैयार! अगले हफ्ते खुलने जा रहे कई कंपनियों के आईपीओ।
31 चंद्र ग्रहण से लेकर धूमकेतु तक इस महीने दिखेंगे आसमान में, मार्च में कई तारीख कोदिखेंगे।
32 पाकिस्‍तानियों के धोखे से गई थी अमेरिकी सील कमांडो की जान, हूतियों को पहुंचा रहे मिसाइल, खुली पोल तो घबराया पाक।
33 गुरुग्राम के बुली हत्या का निकला कनाडा लिंक, विदेशों से गैंगस्टर हरियाणा में करवा रहे मर्डर, गैंगवार या कुछ और?
34 मुझे सियासी दायित्व से मुक्त कर दें’.. गौतम गंभीर नहीं लड़ेंगे चुनाव।
35 झारखंड के साहेबगंज में गंगा नदी में एक मछली के आने से क्यों मचा है हाहाकार?
36 हैदराबाद: मैनहोल की सफाई करते समय तीन सफाई कर्मचारियों जहरीली गैस से हुई मौत।
37 राजनीति की पिच पर टिक नहीं पाए गंभीर… अब IPL 2024 में शाहरुख की टीम को बनाएंगे चैम्पियन।
38 ताबड़तोड़ बिक रहा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर! 1 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा।
39 अंबानी के फंक्शन में करीना कपूर ने साड़ी में लूटी महफिल, लुक हो गया वायरल।
40 मुंबई आतंकी हमले 26/11के मुख्य साजिशकर्ता आजम चीमा की पाकिस्तान में मौत: सूत्र
41 आज बिहार दौरे पर रहेंगे PM मोदी, कई बड़ी परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन।
42 बेंगलुरु विस्फोट: नए फुटेज में दिखा ‘नकाबपोश हमलावर’, दिल्ली में सुरक्षा अलर्ट।
43 पांच दिन के विश्राम के बाद राहुल गांधी की यात्रा आज फिर होगी शुरू।
=======

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *