गुरुवार, 02 मई देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
वैशाख कृष्ण पक्ष नवमी
============================
1 गुजरात में पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस के शहजादा कहते हैं कि मोदी तीसरी बार आए तो देश में आग लग जाएगी।
2 ‘आतंक के आकाओं को उनके घर में ही डोज देता है नया भारत’, बोले पीएम मोदी।
3 झूठ की मशीन बन गए हैं PM’, राहुल गांधी बोले- हताश, निराश और अब हारे हुए प्रधानमंत्री की बातें सुनिए।
4 ‘यूपी अब ठंडा हो गया है, यहां चल रही हैं शिमला जैसी हवाएं’, अनुराग ठाकुर ने बोले- एक परिवार ने UP को किया टाटा, दूसरे में चाचा को छोड़ सब लड़ रहे चुनाव।
5 रामलला के दर्शन कर भावुक हुईं राष्ट्रपति द्रौपर्दी मुर्मु, हनुमान गढ़ी में भी लगाई हाजिरी।
6 कर्नाटक सेक्स स्कैंडल- सिद्धारमैया ने PM मोदी को लेटर लिखा, कहा- प्रज्वल को भारत लाने में मदद करें, उनका डिप्लोमेटिक पासपोर्ट कैंसल करें।
7 ईवीएम के साथ 45 दिन सुरक्षित रखी जाएगी सिंबल लोडिंग यूनिट’; चुनाव आयोग का संशोधित प्रोटोकॉल जारी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 हुबली मर्डर केस- नेहा की फैमिली से अमित शाह मिले, कहा- हर हाल में न्याय मिलेगा, जरूरत पड़ी तो CBI जांच होगी।
9 सीएम योगी ने राहुल गांधी को दी इटली जाने की सलाह, कहा- भारत में वक्त वर्बाद न करें।
10 यूपी विधानसभा में तो जनता ने कांगेस को चार सीट तक नहीं दी, यानी राम नाम सत्य बोलने वाले चार लोग भी नहीं हैं, इनके पास: सीएम योगी।
11 पिछले 123 साल में सबसे गर्म रहा अप्रैल, मई में 11 दिनों तक लू की संभावना; टूटा औसत न्यूनतम तापमान का रिकॉर्ड।
12 ‘जब तक जिंदा हूं OBC, SC और ST का आरक्षण मुसलमानों को नहीं देने दूंगा’, तेलंगाना में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी।
13 पीएम मोदी ने कहा कि ये वो लोग हैं जो संसद चलने नहीं देना चाहते। ये लोग चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं।
14 Lok Sabha Elections 2024: बिहार की खास पांच सीटें तय करेंगे भाजपा, जेडीयू और आरजेडी की भविष्य।
15 मशहूर प्लेबैक सिंगर उमा रामानन का निधन, 69 साल की उम्र में ली अंतिम सांस।

mmtc
pop ronak

16 अमेरिका ने रूस पर लगाया यूक्रेनी सेना के खिलाफ केमिकल हथियार इस्तेमाल करने का आरोप।
17 गजब… बल्लेबाजी के साथ अब टॉस की प्रैक्टिस भी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़, खुद किया ये खुलासा।
18 सपा के गढ़ में सेंध लगाएगी भाजपा- बसपा, सीएम योगी करेंगे रोड शो तो मायावती करेंगी जनसभा।
19 Rahul Gandhi Amethi: अमेठी में राहुल गांधी का कमबैक ! कांग्रेस के किले फिर फतेह करने की है रणनीति।
20 सीरम इंस्टीट्यूट पर केस की तैयारी में भारतीय परिवार:कहा- कोवीशील्ड लगवाने के 7 दिन बाद बेटी की मौत; दूसरा परिवार बोला- RTI में TTS की बात।
21 LG वीके सक्सेना ने आदेश दिया; आरोप- अध्यक्ष ने नियमों के खिलाफ अपॉइंट किया था।
22 कैसरगंज से यौन शोषण के आरोप से घिरे सांसद बृजभूषण के छोटे बेटे का टिकट पक्का:भाजपा ने बीच का रास्ता निकाला; करण भूषण ने ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई की; ऐलान थोड़ी देर में होने की चर्चा।
23 चिनाब वैली-3 जिलों में 120 किमी में जमीन धंस रही:अब तक 900 घरों में दरार; संवेदनशील पहाड़ों पर 4 बड़े प्रोजेक्ट से हालात बिगड़े।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

24 इंदौर में चौतरफा घेराबंदी से ही घबरा गए थे अक्षय:धारा 307 ही नहीं, लोकसभा चुनाव के बीच दो मुद्दे और उठे; पेशी एक ही दिन।
25 सुप्रीम कोर्ट ने कहा-स्पेक्ट्रम का बिना नीलामी आवंटन नहीं:सरकार की अर्जी नामंजूर; रजिस्ट्रार बोले- स्पष्टीकरण के नाम पर फैसले के रिव्यू की मांग गलत।
26 झुलसाती गर्मी: क्या हीटवेव का असर लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर नहीं पड़ रहा ?
27 देश के मुस्लिमों को निशाना बनाने वाला भाजपा का वीडियो इंस्टाग्राम से हटा।
28 लोकसभा चुनाव: क्या कोल्हापुर में ‘इंडिया’ गठबंधन प्रत्याशी महायुति पर भारी पड़ रहे हैं ?
29 अनंतनाग: लोकसभा चुनाव की तारीख़ बदली, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने ‘साज़िश’ क़रार दिया।
30 भजनलाल सरकार का IPS अफसर पर एक्शन: ACB के तत्कालीन DIG के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज, 9.50 लाख की रिश्वत लेने का मामला
31 देश के पच्चीस उच्च न्यायालयों में जजों के 327 पद ख़ाली: रिपोर्ट
अमेरिका: फिलिस्तीन में नरसंहार के खिलाफ आंदोलन कर रहे छात्रों और शिक्षकों का दमन जारी।
32 कांग्रेस भगवान शिव और राम को आपस में लड़ाने का प्रयास कर रही है-सीएम योगी।
33 अमेरिका ने रूस के खिलाफ कौन-से नए प्रतिबंध लगाए ?
34 क्या मैं आपको गुंडा माफिया लगती हूं : डिंपल यादव ?
35 चीन में सड़क धंसने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हुई।
36 हरियाणा लोकसभा चुनाव: रूठों को मनाने में जुटे कांग्रेस के प्रत्याशी, बीजेपी प्रचार के दूसरे दौर में पहुंची।
37 कोविशील्‍ड बनते ही विवादों में आ गई, अब तक कई देशों में बैन हो चुकी एस्ट्राजेनेका की वैक्‍सीन ?
38 एस्ट्राजेनेका ने माना खतरा तो सीरम पर आया संकट, दो लड़कियों के परिजनों ने कर दिया मुकदमा ?
39 Zomato CEO दीपिंदर गोयल ने खरीदा दिल्ली में 79 करोड़ का प्लॉट, खार खाए यूजर ने जमीन में हिस्सा मांग लिया।
40 पतंजलि की नाक में तो दम हो गया, लेकिन वाहियात विज्ञापनों से अटी पड़ी है फार्मा इंडस्ट्री, उसकी सुध कौन लेगा?
41 मयंक यादव टी-20 विश्व कप में तो नहीं चुने गए, लेकिन अब लगने वाली है लॉटरी, BCCI जल्द करेगी ऐलान।
42 एलन मस्क पाजी… चहल ने ट्विटर के मालिक से कर डाली हर्षल पटेल की शिकायत, पोस्ट वायरल।
43 “हमारा चुनाव BJP और EVM दोनों से है…” NDTV से बोले दिग्विजय सिंह।
============================

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *