शनिवार, 02 नवंबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
कार्तिक सुदी एकम
=============================
1 मोदी बोले- कांग्रेस को समझ आया, झूठे वादे आसान नहीं, खड़गे ने कहा था- वादे वो करो, जो पूरा कर सको, नहीं तो बदनामी होती है।
2 मोदी ने लोगों को चेतावनी दी कि उन्हें कांग्रेस के झूठे वादों से सतर्क रहना होगा। उन्होंने कहा, हाल ही में हमने देखा कि हरियाणा के लोगों ने उनके झूठ को खारिज कर दिया और एक ऐसी सरकार को चुना जो स्थिर और विकासोन्मुख है।
3 कांग्रेस पार्टी हर चुनाव में लोगों से वादे करते हैं, लेकिन भली-भांति जानते हैं कि उन्हें पूरा नहीं कर पाएंगे।
4 झूठ, छल, कपट, लूट और प्रचार; यही आपके 5 औजार: पीएम मोदी पर खरगे का पलटवार।
5 चुनावी वादों को लेकर कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे का पीएम मोदी पर पलटवार,कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 16 मई 2024 को आपने दावा किया था कि आपने (पीएम मोदी) 2047 के रोडमैप के लिए 20 लाख से अधिक लोगों से सुझाव लिए हैं। लेकिन पीएमओ ने आरटीआई में जानकारी देने से इनकार किया।
6 ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा का क्या हुआ: हमारे पास आपके लिए दो शब्द हैं- मोदानी महा घोटाला और सेबी प्रमुख। असंवैधानिक चुनावी बांड के जरिए लूट, उगाही करना भाजपा का सबसे बड़ा वित्तीय अपराध है। नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या आदि को हजारों करोड़ लूटकर भागने में मदद की।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

7 कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है। विपक्षी पार्टी के प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर कहा कि झूठ, धोखा, दिखावा, लूट और प्रचार ये आपकी सरकार का सबसे अच्छा वर्णन करते हैं। आपका सौ दिन की योजना का ढोल पीटना एक सस्ता प्रचार था
8 जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकी हमला, 2 मजदूर घायल, दोनों यूपी के रहने वाले; श्रीनगर सांसद बोले- हमले के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार।
9 भारत-चीन बॉर्डर पर सेना ने पेट्रोलिंग शुरू की, कल दिवाली पर मिठाई बांटी थी; केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू चीनी सैनिकों से मिले।
10 कांग्रेस बोली- चुनाव आयोग ने खुद को क्लीन चिट दी, हरियाणा चुनाव की शिकायतों का जवाब अपमानजनक लहजे में लिखा; खानापूर्ति का आरोप।
11 शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत ने शाइना एनसी को ‘माल’ कहा, बोले- चुनाव में इम्पोर्टेड माल नहीं चलता; शाइना बोलीं- महिला हूं, माल नहीं।
12 ‘बालासाहेब होते तो मुंह तोड़ देते’, अरविंद सावंत के बयान पर भड़के CM एकनाथ शिंदे।
13 महाराष्ट्र चुनाव : बागी नेताओं ने बढ़ाई महायुति और एमवीए की मुश्किलें, नाराज नेताओं को मनाने में छूट रहे पसीने।

pop ronak

14 ‘ये सब राजनीतिक बेवकूफ लोग…’, CM सोरेन की उम्र के विवाद को लेकर BJP पर भड़की JMM .
15 कोलकाता रेप-मर्डर केस की CBI जांच से नाराज जूनियर डॉक्टर, आंदोलन की राह पर वापस; उठी वापस असंतोष की लहर?
16 चारधामों में प्रमुख गंगोत्री धाम के कपाट शनिवार को अन्नकूट पर्व पर शीतकाल के लिए दोपहर 12.14 बजे बंद किए गए । अब कपाट बंद होने के बाद मां गंगा के दर्शन उनके शीतकालीन पड़ाव मुखबा स्थित गंगा मंदिर में होंगे। वहीं, यमुनोत्री धाम के कपाट रविवार को भैयादूज पर्व पर दोपहर 12.05 बजे पर बंद होंगे।
17 मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स 335 अंक ऊपर 79,724 पर बंद, निफ्टी करीब 100 चढ़ा; IT छोड़ NSE के सभी सेक्टर्स में तेजी रही।
18 सरकार ने अक्टूबर में GST से ₹1.87 लाख करोड़ जुटाए, पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले 9% ज्यादा, यह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन।
19 मुंबई टेस्ट के पहले दिन भारत का स्कोर 86/4: न्यूजीलैंड से 149 रन पीछे; कीवी टीम पहली पारी में 235 रन पर ऑलआउट।
20 पाकिस्तान के राष्ट्रपति प्लेन से उतरते वक्त गिरे, पैर की हड्डी टूटी, इलाज के बाद प्लास्टर चढ़ाया; 1 महीने तक चल नहीं पाएंगे।


आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 कमला हैरिस के कारण आई आर्थिक आपदा… ट्रंप ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति पर साधा निशाना, चुनाव जीतने पर चमत्कार का वादा।
22 निर्दलीयों ने दिया चुनाव आयोग को अनोखा चैलेंज, तीन विधानसभा सीटों में एक-एक बूथ पर लगाने पड़ेंगे 9 ईवीएम, जानिए क्यों ?
23 उद्धव ठाकरे ने निजी स्वार्थ के लिए कांग्रेस से किया गठबंधन, तभी टूटी शिवसेना, एकनाथ शिंदे के गंभीर आरोप।
24 जब लगी अदालत सांपों की तो डसने के कारण बताए, सुनो परंपरा सीहोर की।
25 ऋषभ पंत-शुभमन गिल की लड़ाकू पारियों से भारतीय टीम की वापसी, अब खेल हो गया बराबरी पर।
26 अमेरिका में कोई भी भारतीय वोटरों को नहीं कर सकता अनदेखा, ट्रंप और हैरिस में किसे मिलेगा साथ ?
27 शतक से चूक कर भी कमाल कर गए शुभमन गिल, पूरे स्टेडियम में दर्शकों ने खड़े होकर बजाई तालियां।
28 दो माह पहले छिना मां का साया, फिर सौतेले पिता ने पार की जुल्म की हदें, मासूमों को डंडे से पीटा, तीन दिनों तक टॉयलेट में रखा बंद।

29 अगर तिरुमाला बोर्ड में केवल हिंदू तो वक्फ में गैर-मुस्लिम क्यों? ओवैसी का सवाल।
30 नसीम सोलंकी के जलाभिषेक करने पर बढ़ा विवाद, फतवे के बाद अब मंदिर का शुद्धिकरण।
31 सोनिया जी, प्रियंका जी को… ‘इंपोर्टेड माल’ वाले बयान का संजय राउत ने किया बचाव।
32 टी ब्रेक तक न्यूजीलैंड का स्कोर 26/1, कॉनवे और यंग नाबाद।
33 किसकी सेना में है ज्यादा दम? 49 सीटों पर उद्धव और एकनाथ शिंदे की सीधी टक्कर।
34 सबसे गर्म अक्टूबर का रिकॉर्ड, नवंबर में भी राहत नहीं; अब कैसा रहेगा ठंड का मिजाज।
35 दिल्ली में आग के सभी पुराने रिकॉर्ड टूटे, 2 दिन में आईं हादसों की इतनी अधिक कॉल।
36 ओडिशा में भीषण हादसा, अंतिम संस्कार से लौट रहे 7 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत।

37 दुबई से दिल्ली आ रही फ्लाइट में मिला कारतूस, एयर इंडिया ने जारी किया बयान।
38शिवसेना (UBT) सांसद ने शाइना एनसी से माफी मांगी:एक दिन पहले उन्हें इम्पोर्टेड माल कहा था
39 J-K में दो एनकाउंटर जारी, 2 दहशतगर्द ढेर, सुरक्षाबलों ने लश्कर के आतंकियों को घेरा।
40 40 RAS के लेटर पैड पर ‘फर्जी’ प्रचारक ने CM को लिखा पत्र, गिरफ्तार।
41 गेहूं-सरसों की बुवाई के वक्त खाद की कमी से क्यों जूझ रहे हैं किसान?
42 शादी के लिए बना फर्जी IPS, दुकान में काम करने वाले शख्स की पोल खुली तो टूटा रिश्ता।
43 सलमान के घर पर फायरिंग का मामला:लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को US से लाने की तैयारी, मुंबई पुलिस ने प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *