मंगलवार, 20 अगस्त देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
श्रावण कृष्ण पक्ष प्रतिपदा
==============================
1 PM मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन जाएंगे, यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा, इससे पहले दो दिन पोलैंड में रहेंगे; पिछले महीने रूस गए थे।
2 वैश्विक समुदाय को शक्तिशाली संकेत देगी PM मोदी की पोलैंड-यूक्रेन यात्रा’, घोषणा के बाद पोलिश राजदूत।
3 जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, CRPF इंस्पेक्टर शहीद, आतंकियों ने उधमपुर में पेट्रोलिंग पार्टी पर फायरिंग की, आज से चुनावी प्रक्रिया शुरू।
4 राहुल काफिला छोड़कर उबर कैब में बैठे, ड्राइवर बोला- दिल्ली के सारे फ्लाईओवर कांग्रेस ने बनवाए, राहुल बोले- हां, आसमान से तो गिरे नहीं।
5 कैब सवार राहुल ने जानी गिग वर्कर्स की परेशानी, परिजनों से भी मिले; ठोस देशव्यापी नीतियों का वादा।
6 ऐसे तो राहुल गांधी बन जाएंगे चैंपियन, लेटरल एंट्री के मुद्दे पर दो फाड़ NDA; JDU ने भी मिलाए विपक्ष से सुर।
7 लेटरल एंट्री पर NDA में ही विरोध, भड़के चिराग पासवान; बोले- यह सरासर गलत, कोई किंतु-परंतु नहीं।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 जरांगे ने फडणवीस को मराठा आरक्षण में रुकावट बताया, डिप्टी सीएम बोले- अगर सीएम शिंदे ऐसा कहते हैं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।
9 नहीं मिला कोई ऑफर, रिटायरमेंट भी ले सकता हूं; सियासी अटकलों के बीच बोले चंपाई सोरेन।
10 पहले चरण की 24 विधानसभा सीटों के लिए आज जारी हुयी अधिसूचना, 27 तक नामांकन।
11 मुडा मामले में सिद्धारमैया को राहत, हाईकोर्ट का निर्देश- 29 अगस्त तक कार्रवाई न करें विशेष अदालत।
12 बारामुला में सुबह-सुबह आया भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 4.9 रही तीव्रता।
13 रिलायंस, टाइटन समेत पांच बड़ी कंपनियों ने निकाले 52 हजार कर्मचारी; खुदरा क्षेत्र में भारी छंटनी।
14 स्त्री 2 का तिलिस्म बॉक्स ऑफिस पर बरकरार नजर आ रहा है। महज पांच दिन में ही श्रद्धा कपूर अभिनीत इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इससे पहले कोई भी महिला प्रधान फिल्म ऐसा
कारनामा नहीं कर सकी है।

mmtc
pop ronak

15 देशभर में मनाया गया रक्षाबंधन, पीएम मोदी ने स्कूली बच्चियों से बंधवाई राखियां।
16 राहुल ने राखी बांधने के बाद प्रियंका की तस्वीर शेयर की; प्रियंका बोलीं- भाई-बहन संघर्ष के साथी होते हैं।
17 राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- UPSC से सीधी भर्ती दलित, ओबीसी और आदिवासियों पर हमला।
18 वैष्णव बोले- UPSC लेटरल-एंट्री का कॉन्सेप्ट UPA सरकार का, 2005 का सुझाव हमने लागू किया; राहुल ने कहा था- RSS वालों की भर्ती हुई।
19 कर्नाटक के CM राज्यपाल के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे, बोले- कुछ गलत नहीं किया; गवर्नर ने जमीन घोटाले में केस चलाने की मंजूरी दी थी।
20 शरद पवार बोले- पीएम और सिस्टम में एक राय नहीं, मोदी वन नेशन-वन इलेक्शन की बात कहते हैं, चुनाव आयोग दूसरे रास्ते चलता है।
21 चंपई के झामुमो छोड़ने को लेकर भड़के संजय राउत, बोले- BJP को झारखंड- महाराष्ट्र में हार का डर सता रहा।
22 ‘भाजपा में शामिल होने को लेकर चंपई से नहीं हुई बात’, बाबूलाल मरांडी बोले- वे खुद तय करेंगे रास्ता।
23 हरियाणा: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारी तेज, दो बार चुनाव हार चुके नेताओं पर नहीं खेलेगी दांव।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

24 हरियाणा: दो दर्जन विधायकों के टिकट पर लटकी तलवार, चुनाव से पहले RSS के साथ रणनीति बना रही भाजपा।
25 ‘नीतीश कुमार के विपक्ष के साथ अच्छे संबंध’, बिहार के राज्यपाल का बड़ा बयान,राज्यपाल ने कहा कि नीतीश कुमार वास्तव में विकास पुरुष हैं। बिहार का सौभाग्य है कि वह लंबे समय से इस राज्य के मुख्यमंत्री हैं। अन्य प्रदेश के नेताओं को भी उनसे सीख लेनी चाहिए।
26 अगर लोगों का गुस्सा फूटा तो हम कुछ न कर पाएंगे…’, प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों पर TMC सांसद ने दिया विवादित बयान।
27 अमरनाथ यात्रा छड़ी मुबारक की रस्म के साथ संपन्न, 52 दिनों में 5 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए, यह पिछले साल से 50 हजार ज्यादा।
28 प्रदर्शन करने वाली महिलाओं का सवाल, स्कूल में हो रहा है उत्पीड़न, बेटियों को अब कहां भेजें?
29 ड्यूटी पर खाने की भी नहीं होती है फुर्सत, अब दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस के लिए आएगा फूड ट्रक।
30 क्या कल भी दिल्ली में होगी झमाझम बारिश? कैसा रहेगा यूपी-बिहार का हाल, जानिए वेदर अपडेट।
31 हमास के कतर दफ्तर पहुंचे लश्‍कर आतंकी हाफिज सईद के दो शागिर्द, मुलाकात की तस्वीर ने बढ़ाई भारत की टेंशन।

32 कोलकाता डॉक्टर रेप मामले पर मीडिया ने राहुल गांधी से पूछा सवाल, तो कांग्रेस नेता ने मीडिया से कहा कि आप लोग इस मामले को उठाना नहीं चाहते हैं, बल्कि इस मामले से ध्यान भटकाना चाहते हैं।
33 परीक्षा तो IAS जैसी और सैलरी ‘क्‍लर्क’ वाली, टीसीएस में नए CA के पैकेज पर उबाल क्‍यों ?
34 अजमेर के रईसजादों ने 100 से ज्यादा कॉलेज गर्ल्स से किया था गैंगरेप, 1992 की डर्टी स्टोरी में आज हुयी शेष बचे 6 आरोपियों को उम्रकैद।
35 लोन की टेंशन, बहन की शादी.. 69 हजार शिक्षक भर्ती की मेरिट लिस्ट को लेकर हाईकोर्ट के फैसले से शिक्षकों में संशय।
36 SIT करेगी बदलापुर सेक्स स्कैंडल की जांच, सरकार का ताबड़तोड़ ऐक्शन; विपक्ष हमलावर।
37 तेजस्वी का दावा, 368 वैज्ञानिकों की बहाली में आरक्षण समाप्त; नीतीश-चिराग से सवाल।
38 क्यों नहीं लगाया लैपल पिन? जिसने की मदद, उसी के विदेश मंत्रियों पर इजरायल भड़का।
39 अंबानी के रिलायंस और Disney मर्जर पर CCI ने उठाए सवाल, हो सकती है जांच।
40 बदलापुर कांड से भड़के लोग नहीं छोड़ रहे स्टेशन, ट्रेनें करनी पड़ीं रद्द।
41 क्या थी सोनिया गांधी की NAC, जिसे लेटरल एंट्री विवाद में बार-बार गिना रही भाजपा।
42 जून में कांग्रेस से आई किरण चौधरी को राज्यसभा टिकट देगी भाजपा ! विधायकी से दिया इस्तीफा।
43 भारी बारिश से पाकिस्तान में 24 घंटे में 20 की मौत, कुल आंकड़ा 215 पहुंचा.
=========================================

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *