शनिवार, 20 जनवरी देश 43 खास समाचार

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
पौष शुक्ल पक्ष दशमी
=============================

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

1 पीएम मोदी ने चेन्नई में खेलों इंडिया का किया उद्घाटन, बोले- यह एक भारत-श्रेष्ठ भारत की सच्ची भावना का प्रदर्शन।
2 कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के लिए उस समय असहज स्थिति पैदा हो गई जब एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान मोदी-मोदी के नारे लगने लगे,इस पर पीएम मोदी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ऐसा होता रहता है. इसके बाद सिद्धारमैया भी मुस्कुराए।
3 कर्नाटक में अमेरिकी विमान विनिर्माता बोइंग के नए वैश्विक इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी केंद्र परिसर का उद्घाटन, अत्याधुनिक बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर परिसर करीब 1,600 करोड़ रुपये की लागत से 43 एकड़ जमीन पर बना है।
4 प्राण-प्रतिष्ठा से 3 दिन पहले रामलला की पहली तस्वीर, 4.5 फीट की प्रतिमा, इस पर विष्णु के 10 अवतार; ॐ, स्वास्तिक, शंख-चक्र भी मौजूद।
5 राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा, CJI समेत 5 जजों को न्योता, ​​​​​​​गेस्ट लिस्ट में 8 हजार चुनिंदा लोग; इनमें अंबानी, अमिताभ, अमजद अली और अल्लु अर्जुन शामिल।
6 भारत जोड़ो न्याय यात्रा का सातवां दिन, आज अरुणाचल पहुंचेगी, राहुल बोले- भाजपा और RSS दिल्ली से हिंदुस्तान पर शासन करना चाहते हैं।
7 दिल्ली में गणतंत्र दिवस तक रोज 2 घंटे फ्लाइट बैन, विमानों के टेकऑफ-लैंडिंग पर रोक रहेगी; वायुसेना और राज्यपाल-मुख्यमंत्रियों की उड़ानों को छूट।
8 कांग्रेस एक देश, एक चुनाव का विरोध करती है, खड़गे बोले- इसके लिए संविधान की मूल संरचना को बदलना होगा।
9 इस महीने इंतजार कीजिए… नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी पर पशुपति पारस का बड़ा बयान।
10 इंडिया’ गठबंधन में सीट बंटवारे में देरी के बीच मुलाकातों का दौर, बंगाल में ममता बनर्जी ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन।
11 राम मन्दिर: महाराष्ट्र में 22 जनवरी को होगा पब्लिक हॉलिडे, शिंदे सरकार ने लिया फैसला।
12 मराठा आरक्षण को लेकर मनोज जरांगे का विरोध मार्च, कहा- मराठाओं को मूर्ख बना रही महाराष्ट्र सरकार, इस बार हम आरक्षण लेकर रहेंगे।
13 जोधपुर में कुत्ते के डर से भागे भाई-बहन, ट्रेन से कटे; स्कूल से लौट रहे थे, शुक्रवार दोपहर को माता के थान बनाड़ कैंट पर यह हादशा हुआ।
14 भारत को 2042 तक 2500 नए विमानों की होगी आवश्यकता, डैरेन हल्स्ट ने मालवाहक बेड़े में भी बढ़ोतरी की जताई संभावना।
15 जापान के स्पेसक्राफ्ट ‘मून स्नाइपर’ की चंद्रमा पर सफल लैंडिंग, ऐसा करने वाला पांचवां देश बना।
16 पहाड़ों पर नहीं गिरी बर्फ, मैदान में बर्फीली हवा ने बढ़ाई ठंड; 24 जनवरी के बाद मिल सकती है राहत।
17 प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर रिलायंस ने किया छुट्टी का एलान, सोमवार 22 जनवरी को बंद रहेंगे सभी ऑफिस।
18 गाजा से लेकर पाकिस्तान तक हर संघर्ष से क्या है ईरान का कॉमन लिंक, जानें क्‍यों गुस्‍से में है शिया मुल्‍क।
19 शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस से किया निकाह, सानिया मिर्जा से की थी दूसरी शादी।
20 अडानी-अंबानी फेल! राम मंदिर के लिए खुद को ‘फकीर’ कहने वाले कथा वाचक मोरारी बापू ने कुल 18.6 करोड़ रुपये का दानसेवा किया है।यह सबसे ज्यादा दान।

pop ronak

 

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 द्रविड़ के शिष्य हिमांशु ने मचाया कोहराम, ठोक डाले 250 रन, अब टीम इंडिया में मारेगा एंट्री ?
22 क्या मुस्लिमों को अदालती लड़ाई के बजाय खुद ही हिंदुओं को सौंप देनी चाहिए थी बाबरी?
23 आप भी जा रहे हैं दिल्ली से अयोध्या, तो पहले जान लीजिए वहां के मौसम का हाल।
24 वर्ष 1990 में उमा भारती कैसे पहुंची थीं अयोध्या, फिर वहां क्या हुआ था यह जानने योग्य है बात।
25 गजराज का आशीर्वाद, रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा, बाल राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले क्या-क्या कर रहे पीएम मोदी।
26 पूरा पैसा आ जाएगा वापस! ऑनलाइन ठगी का शिकार होते ही इस नंबर पर करें कॉल, तुरंत मिलेगी मदद।
27 आज वर्ल्ड कप में 3 मुकाबले, भारत का मैच कब और किस टीम के साथ।
28 पाकिस्तान में हार से हाहाकार, क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन ने छोड़ा अपना पद।
29 अहमदाबाद में भारत की हार लगभग पक्की। इंग्लैंड ए बड़ी जीत के करीब।
30 U-19 World Cup में टीम इंडिया का पहला मुकाबला, आज पड़ोसी से सामना।
31U19 WC: 4 खिलाड़ियों पर सेलेक्टर्स की नजर, टीम इंडिया में कर सकते हैं एंट्री।
32 दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री दर्ज, हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में,कोहरे के कारण 11 ट्रेनों में देरी।
33 तमिलनाडु: पीएम मोदी ने श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की,मंदिर जाने वाले पहले प्रधानमंत्री।
34 पन्नू ने पंजाब में सहयोगियों की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल और सीएम मान को धमकी दी।
35 इजरायल-हमास संघर्ष: गाजा में फिलीस्तीनी मृतकों की संख्या बढ़कर 24,762 हुई।
36 कश्मीरी बर्फ रहित सर्दी से डरे हुए हैं, गर्मियों में आपदा की आशंका।
37 तमिलनाडु में सड़क दुर्घटना में चार की मौत, सात घायल
38 दिल्ली दंगा 2020 : अदालत ने पूर्व कांग्रेस पार्षद इशरत जहां, अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप तय किए।
39 MP विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस का एक्शन, पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए 150 नेताओं को भेजा नोटिस।
40 तूफानी तेजी से भाग रहा रेलवे का ये स्‍टॉक! आज 10%, कल 20%… 5 दिन में ही निवेशक मालामाल।
41 घर बैठे देख सकेंगे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम।
42 राम मंद‍िर की सजावट के साथ सुरक्षा की भी चुनौती।
43 मुस्लिम लड़कियों ने लगाई ‘श्रीराम’ के नाम की मेहंदी, छिड़ा विवाद।
=============================

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *