सोमवार, 20 मई देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छजेड
वैशाख शुक्ल पक्ष द्वादशी
==============================
1 ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश, राष्ट्रपति-विदेश मंत्री लापता, रेस्क्यू टीम को हेलिकॉप्टर से सिग्नल मिला, उसमें सवार क्रू मेंबर से संपर्क का दावा।
2 ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत।
3 क्रैश में मरने वालों में तबरेज़ के इमाम मोहम्मद अली अल-ए-हाशिम का नाम भी शामिल है।
4 आज 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग जारी , राजनाथ, स्मृति समेत 9 केंद्रीय मंत्री मैदान में; पहली बार रायबरेली से राहुल गांधी लड़ रहे चुनाव।
5 पीएम नरेंद्र मोदी आज पटना , एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे; 21 मई को सुशील मोदी को देंगे श्रद्धांजलि…बेतिया-सीवान में जनसभा।
6 मोहम्मद मोखबर बनाए गए ईरान के एक्टिंग प्रेसिडेंट, रायसी की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत के बाद लिया गया निर्णय।
7 नड्डा बोले-पहले RSS की जरूरत थी, आज BJP सक्षम, अब भाजपा अपने आपको चलाती है; काशी-मथुरा में मंदिर का कोई प्लान नहीं।

L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 चांदी के आगे सोना और सेंसेक्स सब फेल! मई में दिया 11 फीसदी से ज्यादा रिटर्न, रेकॉर्ड हाई पर पहुंचे भाव।
9 भारत में सांप कांटने से सालाना 46,000 लोग मर जाते हैं और करीब 146,000 विकलांग हो जाते हैं लेकिन सर्पदंश पर रिसर्च कम है।
10 रायबरेली का ‘रण’ : 21 लाख से अधिक मतदाता चुनेंगे अपना सांसद, राहुल गांधी और दिनेश प्रताप में सीधा मुकाबला।
11 खटाखट के बाद अब राहुल का टकाटक…टकाटक…टकाटक, कहा- मोदी ने 22 लोगों को अरबपति बनाया, हम करोड़ों लखपति बनाने जा रहे।
12 अंतरिक्ष में इंसानों को भेजना और अंतरिक्ष स्टेशन बनाना हमारा लक्ष्य’, इसरो प्रमुख एस सोमनाथ का एलान।
13 खड़गे बोले- ममता बनर्जी के समर्थन का फैसला मैं लूंगा, अगर अधीर रंजन चौधरी सहमत नहीं हैं, तो पार्टी छोड़कर जा सकते हैं।
14 सीएम नीतीश कुमार की चुनावी सभा में हंगामा, लोगों ने विरोध में जमकर की नारेबाजी।
15 कानपूर में जूता कारोबारियों पर छापा: नोट गिनते-गिनते थकी मशीन, कुछ देर के लिए रोकी गिनती, बेडों में भरी नोटों की गड्डियां।
16 बारिश के कारण रद्द हुआ कोलकाता-राजस्थान मैच, दोनों टीमों को मिला एक-एक अंक।
17 किर्गिस्तानः बाहरी छात्रों पर हमले के बाद डर में भारतीय, सरकार का दावा सब कुछ सामान्य।

mona industries bikaner

18 राजस्थान: कोटड़ी भट्टी कांड में दोषियों को फांसी की सज़ा।
19 ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत जिस हेलिकॉप्टर से हुई, उसकी चर्चा क्यों ?
20 कई फिल्मों से निकाली गई ये लड़की, बाद में बनी शाहरुख-सलमान-अक्षय की हीरोइन, नेट वर्थ बनाई 134 करोड़।
21 संजू सैमसन क्या तोड़ सकते हैं विराट कोहली का सपना ?
22 Sensex का 25,000 से 75,000 का सफर: PM मोदी के 10 साल, शेयर बाज़ारों के लिए रहे बेमिसाल।
23 मुंबई में वोट के लिए जोश में सितारे, प्रेग्नेंट दीपिका का पूरा ख्याल रख पोलिंग बूथ तक ले गए रणवीर।
24 नाबालिग 12 साल की लड़की ने खाया ‘नाइट्रोजन पान’ और पेट के अंदर हो गया छेद।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

25 पोर्शे से 2 लोगों को कुचलने वाले नाबालिग को 15 घंटे में मिली जमानत- कोर्ट ने दिया निबंध लिखने का आदेश।
26 छत्तीसगढ़ में पिकअप पलटने से 15 आदिवासियों की मौत:कवर्धा में तेज रफ्तार वाहन 20 फीट गहरे गड्‌ढे में गिरा; 25 से ज्यादा घायल
27 अहमदाबाद एयरपोर्ट से ISIS के 4 आतंकी अरेस्ट:चारों श्रीलंका के रहने वाले: कल और परसों IPL के दो मैच होने हैं।
28 ICMR ने कोवैक्सिन पर ICMR के अध्ययन को किया खारिज, कहा गलत तरीके से किया गया उसके नाम का इस्तेमाल।
29 गैंगरेप कर बच्ची को जिंदा जलाने वालों को फांसी:राजस्थान में POCSO कोर्ट का फैसला; दो भाइयों ने 4 घंटे तक की थी हैवानियत।
30 UP समेत 4 राज्यों में आज सीवियर हीटवेव की चेतावनी:दिल्ली में तापमान 47.8º; केरल-तमिलनाडु में 2 दिन तक बारिश का रेड अलर्ट। 31 लोकसभा चुनाव-2024:PM मोदी बोले- मैं अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं, केवल कांग्रेस की वोट बैंक पॉलिटिक्स को बेनकाब करना चाहता हूं।
32 लोकसभा चुनाव 2024: पांचवें चरण में दोपहर 1 बजे तक 36.73% मतदान ।
33 केजरीवाल को कुछ भी होता है तो पीएम मोदी होंगे जिम्मेदार: आप
34 दस वर्षों में बैंकिंग व्यवस्था में हुआ बड़ा बदलाव, पहली बार मुनाफा 3 लाख करोड़ के पार।
35 कटक की रैली में लोगों का नरेंद्र मोदी के लिए दिखा प्रेम, मंच से भावुक हुए प्रधानमंत्री।
36 Power Cut से जनता त्रस्त, भारत भ्रमण छोड जनता को देखें सीएम : गहलोत
37 राजस्थान में अब क्लिक करते ही सोसाइटियों का लेखा-जोखा होगा सामने।
38 राजस्थान में गांव-शहरों में पानी की किल्लत, 80 शहर और 3000 गांवों में टैंकरों से आपूर्ति।
39 विपक्ष के दवाब से झुकी सरकार, नीलामी के आदेश स्थगित : जसवंत गुर्जर।
40 दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सड़क हादसा, दो लोगों की मौके पर मौत।
41 CBSE की पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया 21 मई तक, तीन स्टेप में होगा पुनर्मूल्यांकन।
42 गरीबों को मिलने वाले राशन का कोटा बढ़ाकर 10 किलो करेगी कांग्रेस : हुड्डा
43 भानुपल्ली लाइन के 1250 करोड़ और ज़मीन हमने दी, 26 साल से सांसद अनुराग ने क्या किया : सुक्खू

==============================

थार एक्सप्रेसCHHAJER GRAPHISshree jain P.G.College

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *