बुधवार, 20 नवंबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष पंचमी
==================================
1 महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान पूरा हुआ , यूपी समेत चार राज्यों में उपचुनाव भी हुए।
2 टीम इंडिया में कुछ बड़ा होने वाला है, एक्शन में मोड में BCCI, रोहित और विराट के भविष्य पर होगा फैसला।
3 हरियाणा में भ्रष्टाचार की सारी हदें पार, गूगल से फोटो उठाकर लग रही मनरेगा मजदूरों की हाजिरी, जानें।
4 रूस की एक किंझल हाइपरसोनिक के लिए यूक्रेन को दागनी पड़ रही 32 पैट्रियट मिसाइलें, जेलेंस्की को महंगा पड़ रहा युद्ध।
5 धरे के धरे रह गए चीन के सारे आर्थिक पैकेज! ट्रंप से लगा डर तो भारत से नजदीकियां बढ़ाने लगा ड्रैगन।
6 पाकिस्तान सेना पर TTP आतंकियों का भीषण हमला, 17 फौजियों का गला काटकर मारा, गधे पर लेकर गए लाश, हो रही थू-थू।
7 बंटोगे तो कटोगे’ पर NDA के एक और सिपाही की मुखालफत, उपेंद्र कुशवाहा ने कह दी बड़ी बात।
8 जब नीतीश को तोहफे में मिली अपनी ही तस्वीर, पेंटिंग देखकर खिल उठे बिहार मुख्यमंत्री।
9 महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार, अबकी बार दौड़ेगा EXIT POLL या होगा हरियाणा वाला हाल।
10 G20 समिट में PM मोदी से मिले ब्राजीली राष्ट्रपति, कहा- हमने भारत से काफी सीखा, उसी तरह आयोजन चाहते थे जैसा पिछले साल हुआ था
11 भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पर पैसे बांटने का आरोप, FIR, दावा-₹5 करोड़ लाए थे, मुंबई में होटल से 9 लाख मिले; विनोद तावड़े बोले- ये साजिश।
12 ‘मोदी जी ये 5 करोड़ किसकी सेफ से निकला है?’, विनोद तावड़े के मामले पर बोले राहुल गांधी।
13 ‘चुनाव आयोग निष्पक्ष जांच करे’, पैसे बांटने के आरोप पर विनोद तावड़े की पहली प्रतिक्रिया, ‘जानकारी के बिना बयान देना बचपना’, राहुल गांधी के आरोपों पर विनोद तावड़े का पलटवार।
14 मणिपुर में 18 महीनों से उथल-पुथल, तत्काल हस्तक्षेप करें; राष्ट्रपति मुर्मू को खरगे का पत्र।
15 महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर वोटिंग हुयी , भाजपा 149, कांग्रेस 101 सीटों पर लड़ रही; शिवसेना-NCP में असली-नकली की परीक्षा।
16 पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने एग्जिट पोल पर उठाए सवाल, कहा- EC की आंखों के सामने हो रही अवैध गतिविध।
17 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की वायु सेना को सलाह, कहा- क्षमता विकास पर ध्यान देने की जरूरत।
18 भारत के साथ रिश्तों की नई शुरुआत, जयशंकर से मुलाकात के बाद बोला चीन; कैलाश मानसरोवर यात्रा पर भी चर्चा।
19 नौसेना के दो दिवसीय ‘सी विजिल-2024′ की तैयारियां पूरीं, आज होगा आगाज; परखेंगे अपनी ताकत।
20 मुझे गोली मार सकते हैं, लेकिन मैं सबक सिखाये बिना नहीं मरुंगा’; अनिल देशमुख ने BJP को लिया आड़े हाथ।
21 जिस गाड़ी से घूमते हैं CM नीतीश वही उड़ा रही ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, पॉल्यूशन तक फेल, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट 4 अगस्त 2024 को समाप्त हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद यह गाड़ी सड़कों पर चल रही है।
22 प्रिंसिपल ने 18 छात्राओं के बाल काटे, सस्पेंड, देरी से स्कूल आने पर धूप में खड़ा करके पिटाई भी की; आंध्र प्रदेश का मामला।
23 यूक्रेन जंग के बाद पुतिन पहली बार भारत आएंगे,रूस बोला- तारीख जल्द तय करेंगे; 3 साल पहले 4 घंटे के लिए भारत आए थे।
24 महाराष्ट्र और झारखंड का EXIT POLL आज, अनुमानों में किसकी सरकार।25 जिसे बनाया शिक्षा मंत्री, उनके पति को सबके सामने गंजा कर चुके ट्रंप; देखें VIDEO
26 आत्मघाती हमले से फिर दहला पाकिस्तान, 24 घंटे में 18 सैनिकों की मौत; दहशत में लोग।
27 कार को गैस चेंबर बनने से रोक लेगा ये बटन! दबाते ही अंदर होगा ये बड़ा बदलाव।
28 वोटर कार्ड चेक कर रहे सात पुलिस वाले निलंबित, अखिलेश बोले- और नपेंगे
29 चंडीगढ़ पर हक चाहिए तो 107 गांव वापस दो; पंजाब से हरियाणा ने मांगे कौन से इलाके।
30 रैंकिंग: हार्दिक बने नंबर-1 ऑलराउंडर, सूर्या-बाबर को पछाड़कर टॉप-3 में तिलक।
31 मेरा मुकदमा रोक दीजिए; शराब घोटाले में केजरीवाल की HC से मांग, क्या दलील।
32 मुंबई: सलमान खान ने माउंट मैरी स्कूल स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला।
33 न लोग बचेंगे, न फसल उगेगी, बर्फ की तरह जम जाएगी धरती… परमाणु हमले से मचेगी तबाही।
34 ओडिशा में बच्ची संग हैवानियत, नाबालिग ने किया बलात्कार, गंभीर हालत में ICU में भर्ती।
35 ‘जलेबी’ जैसी ब्यूरोक्रेसी… एलॉन मस्क ने बताया- अमेरिकी नौकरशाही को कैसे बदलेगा DOGE
36 हिमाचल प्रदेश: बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट की कैंटीन बंद, ‘प्रसाद’ के नमूने सही नहीं पाए गए
37 सेंटर में PM मोदी और साइड में ट्रूडो… G20 से आईं दो तस्वीरों के बड़े हैं मायने।
38 भारती एयरटेल भारत में करेगा 5जी का विस्तार, नोकिया से किया अरबों डॉलर का करार।
39 यूपी उपचुनाव: भाजपा ने चुनाव आयोग से की ‘फर्जी मतदान’ की शिकायत, सपा ने पुलिस पर लगाया आरोप।
40 राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के बीच सरकार का निर्णय, घर से काम करेंगे 50 प्रतिशत सरकारी कर्मचारी।
41 ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री घोषित करने वाला चौथा भाजपा शासित राज्य बना राजस्थान।
42 मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में गुयाना पहुंचे, भेंट की गई जॉर्जटाउन की ‘चाभी।
43 सरकार का दावा, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के डिजिटलीकरण से 5.8 करोड़ फर्जी राशन कार्ड हटाये गये।
==============================