बुधवार, 21अगस्त देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

khamat khamana

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
भाद्रपद कृष्ण पक्ष द्वितीय
=================
1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोलैंड आगमन को लेकर भारतीय प्रवासियों में खासा उत्साह है। वे पीएम मोदी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो 21 से 23 अगस्त तक पोलैंड व यूक्रेन की यात्रा पर रहेंगे।  यह 45 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली पोलैंड यात्रा होगी।
2 पीएम मोदी और इब्राहिम ने भारत-मलेशिया संबंधों में जोड़ा नया अध्याय, छह अहम समझौतों पर किए गए हस्ताक्षर।
3 बैठक में द्विपक्षीय रिश्तों के दर्जे को बढ़ा कर समग्र रणनीतिक साझेदारी कर दिया गया। इसके तहत अब दोनों देशों की सरकार आर्थिक व रक्षा क्षेत्र में संबंधों को ज्यादा प्रगाढ़ करने के लिए गंभीर और लक्ष्य निर्धारित कोशिश करेंगे।
4 UPSC में नहीं होगी सीधी भर्ती! लेटरल एंट्री विज्ञापन पर मोदी सरकार ने लगाई रोक।
5 दलित, आदिवासी संगठनों ने आज भारत बंद का किया आह्वान, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में हो रहा आंदोलन।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

6 अर्जुन हत्याकांड: अनुसूचित जाति के युवक के परिवार से मिले राहुल गांधी, बोले- हत्यारों पर नहीं हो रही कार्रवाई,रायबरेली में पिछवरिया गांव में अनुसूचित जाति के युवक की हत्या मामले में उसके परिजनों से मिले और उन्हें मदद का भरोसा दिलाया।, बाल काटने के पैसे मांगे तो मार दी गोली, दलित परिवार ने राहुल गांधी को कोठरी में सुनाई आपबीती।
7 सीरम इंस्टिट्यूट मंकीपॉक्स वैक्सीन बनाएगा, CEO बोले- उम्मीद है एक साल में तैयार कर लेंगे, कोविशील्ड भी इसी कंपनी ने बनाई थी।
8 एम्स ने मंकीपॉक्स बीमारी को लेकर जारी की एडवाइजरी, ऐसे लक्षण वाले मरीजों को किया जाएगा आइसोलेट।
9 शक्तिकांत दास लगातार दूसरे साल दुनिया के टॉप-बैंकर चुने गए, RBI गवर्नर को ‘A+’ रेटिंग मिली, पिछले साल भी मिला था यह सम्मान।
10 Bharat Bandh: तस्वीरों में देखें दिल्ली-NCR में कैसा रहा भारत बंद का असर, सुरक्षा के बीच खुले स्कूल-बाजार।
11 छपरा में दिनदहाड़े IDBI बैंक से 19.75 लाख रुपये की लूट, 3 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम।
12 उद्धव ठाकरे ने गले में पहना कांग्रेस का पटका, बोले- ‘मैंने जानबूझकर ऐसा किया ताकि कल…’ अखबार में खबर छपे, पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती के मौके पर सद्भावना दिवस संकल्प रैली का आयोजन किया गया,इस कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे सत्ताधारियों पर हमला बोला।

pop ronak

13 नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर उद्धव ठाकरे ने निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के तौर पर राजीव गांधी कभी चुनौतियां का सामना करने से पीछे नहीं हटे, जबकि मौजूदा सरकार मणिपुर और कश्मीर में हिंसा भड़कने पर भी चिंतित नहीं हैं, बता दें कार्यक्रम में शरद पवार के गले में भी कांग्रेस का पटका दिखा।
14 राजीव गांधी सभ्य सुशील व्यक्ति थे, राजीव जी वैक्सीन लेकर आए पर उसपर अपना फोटो नहीं लगाया, राहुल गांधी को 15 अगस्त के दिन पीछे की सीट दी, इनका दिल बड़ा नहीं, दिलदार बड़े मन से राजनीति अब नहीं होती, बदलापुर की घटना हुई उसका निषेध करते हैं, बंगाल की घटना की भी बड़ी निंदा करता हूं, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो- उद्धव ठाकरे
15 महाराष्ट्र के बदलापुर में 4 साल की बच्चियों का यौन-शोषण, स्कूल में तोड़फोड़, पथराव, ट्रेनें रोकीं; पुलिस ने लाठीचार्ज किया, प्रिंसिपल समेत स्कूल स्टाफ सस्पेंड।
16 चंपई सोरेन के तेवर पड़े नरम; अब BJP में नहीं जाएंगे, झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन से फोन पर हुई बात के बाद बदला फैसला।
17 टेलीमार्केटिंग कंपनियों पर कसा शिकंजा, मैसेजिंग सेवाओं के दुरुपयोग पर होगी कार्रवाई,ट्राई ने बार-बार कॉल कर परेशान करने वाली टेलीमार्केटिंग कंपनियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए दूरसंचार कंपनियों को मंगलवार को निर्देश दिया कि वे मैसेजिंग सेवाओं का दुरुपयोग रोकने और  यूजर्स को फर्जीवाड़े से बचाने के लिए विशेष उपाय करें।
18 स्पैम कॉल व मैसेज के खिलाफ आक्रामक रुख जारी रखते हुए स्पष्ट किया कि 1 सितंबर, 2024 से सभी दूरसंचार कंपनियों को यूआरएल, ओटीटी लिंक या उन कॉल बैक नंबर वाले मैसेज के प्रसारण से रोक दिया जाएगा, जिन्हें प्रेषकों ने अधिकृत नहीं किया है। ट्राई ने 1 नवंबर से प्रेषक से लेकर प्राप्तकर्ता तक सभी मैसेज के स्रोत का पता लगाना अनिवार्य कर दिया है।
19 एक ओवर में 39 रन बने, टूटा वर्ल्ड रिकॉर्ड, टी-20 मैच में समोआ के बल्लेबाज ने 6 गेंद पर 6 छक्के जमाए, 3 नो-बॉल।
20 चिराग पासवान ने किया ‘भारत बंद’ का समर्थन, प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेकर दिया बड़ा बयान।
21 हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर कल देश भर में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस, JPC से जांच कराने की उठाई मांग।

CHHAJER GRAPHIS
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 Doctors Strike: ‘काम पर वापस लौट आइए, मरीज हो रहे परेशान…’, AIIMS ने डॉक्टरों से की हड़ताल खत्म करने की अपील।
23 पूरनपुर ब्लॉक प्रमुख पद पर भाजपा समर्थित मानसी सिंह निर्विरोध निर्वाचित; दो प्रत्याशियों के पर्चे खारिज।
24 Bharat Bandh: आगरा कलेक्ट्रेट पर बसपा का झंडा लगाया, MG रोड पर वाहनों के आगे लेटे, संगठनों ने किया प्रदर्शन।
25 अब ड्यूटी पर भूखे नहीं खड़े रहेंगे ट्रैफिक पुलिसकर्मी, एक कॉल में पहुंचेगा फूड ट्रक; मिलेगा गरमा-गरम खाना।
26 Haryana Rajya Sabha Election 2024: किरण चौधरी ने राज्यसभा चुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन, CM सैनी ने दी बधाई।
27 Delhi Weather: दिल्ली-NCR में फिर करवट लेगा मौसम, IMD ने अगले तीन दिन के लिए जारी किया येलो अलर्ट।
28 Delhi Doctors Strike: हड़ताल से दिल्ली में अब तक 10 हजार से ज्यादा सर्जरी टलीं, लंबी हुई वेटिंग।
29 अयोध्या-कोलकाता क्यों नहीं जा रहे राहुल गांधी, इसके पीछे ममता बनर्जी और अखिलेश यादव?
30 झारखंड: ‘ऑपरेशन चांडिल’ से लापता पायलटों तलाश, डैम से मिला एक जोड़ी जूता, जमशेदपुर से उड़ान भरी थी।
31झुंझुनूं में ज्वेलर ने आत्महत्या की, जहर पीकर पिता के गले लगकर रोया… सुसाइड नोट में पत्नी, सास-ससुर पर लगाए आरोप।

32 कौन हैं शिखर सहाय? जिन्हें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गृह मंत्रालय ने सौंपी कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल की सुरक्षा।
33 बदलापुर कांड के विरोध में उतरा एमवीए, 24 अगस्त को ‘महाराष्ट्र बंद’ का ऐलान।
34 कोलकाता रेप कांड पर मोर्चा संभालने वाली डोना गांगुली कौन हैं, Insta पर बदली प्रोफाइल तो मचा मवाल।
35 बाजार में सन्नाटा, सड़क पर लाठीचार्ज से लेकर चक्का जाम… आरक्षण पर भारत बंद का मिलाझुला असर रहा।
36 कोविड जितना खतरनाक नहीं है एमपॉक्स का वायरस, डब्ल्यूएचओ ने किया साफ।
37 विधानसभा चुनाव : अगले सप्ताह आ सकती है भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची।
38 निफ्टी लगातार पांचवें दिन हरे निशान में बंद, सेंसेक्स 100 अंक उछला।

39 पोखरण रेंज में फाइटर जेट में तकनीकी खराबी, ‘एयर स्टोर’ रिलीज।
40 कर्नाटक सरकार मुझे खत्म करना चाहती है – कुमारस्वामी।
41 पटना में सेप्टिक टैंक में शटरिंग खोलने गए चार मजदूरों की मौत।
42 कौन हैं SDM श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर? जिन पर भारत बंद के दौरान पुलिसकर्मियों ने ही बरसा दिए डंडे।
43 चंपई सोरेन ने किया नई पार्टी बनाने का ऐलान, हेमंत सोरेन से बगावत के बाद बड़ा फैसला।
=====================================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *