शनिवार, 21 दिसंबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

पस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
पोष कृष्ण पक्ष षष्ठी
=============================
1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 और 22 दिसंबर को कुवैत दौरे पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की पहली यात्रा होगी। यात्रा के दौरान पीएम मोदी कुवैत के नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे और भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे।
2 संसद धक्का-मुक्की कांड की जांच करेगी क्राइम ब्रांच, फिर से सीन होगा रिक्रिएट; राहुल गांधी से भी होगी पूछताछ।
3 शीतकालीन सत्र ने झेली विवादों की गर्मी, राज्यसभा का 60 और लोकसभा का 42 फीसदी समय नष्ट।
4 लोकसभा सांसद सारंगी अब फिर चर्चा में हैं। बृहस्पतिवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर हो रहे प्रदर्शन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ आए विपक्षी सांसदों से हुई धक्का-मुक्की में उनके सिर में गंभीर चोट आ गई।
5 सारंगी का प्रतापः साधु बनने की थी चाह, अरबपति को हराकर संसद पहुंचे ‘ओडिशा के मोदी’; 69 साल में भी साइकल सवारी,घास-फूस की झोपड़ी में रहने वाले सारंगी आज भी लग्जरी वाहनों के बजाय साइकिल से चलना ज्यादा पसंद करते हैं। विधायक की पेंशन और सांसद के वेतन का ज्यादातर हिस्सा वह गरीब बच्चों की पढ़ाई और सामाजिक कार्यों में खर्च कर देते हैं।
6 देश में डॉक्टर्स की कमी, मेडिकल सीटें नहीं होनी चाहिए बर्बाद; सुप्रीम कोर्ट का सख्त निर्देश।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

7 “जिस कार्यक्रम में जा रहे हैं अमित शाह, गुजरात बार काउंसिल के सदस्य ने किया उसका बहिष्कार, बोले- उन्होंने अंबेडकर का अपमान किया।
8 कांग्रेस बोली- सरकार एक देश,एक चुनाव बिल कैसे पास कराएगी?, बिल पेश करते समय संसद में 272 सांसद भी नहीं थे, 362 कहां से लाओगे।
9 आंबेडकर के अपमान पर सियासी उफान नरम नहीं पड़ने देगी कांग्रेस, देशव्यापी आंदोलन की तैयारी में जुटी।
10 जयपुर टैंकर ब्लास्ट: इमारतें-गाड़ियां सब हुईं खाक, जिंदा जले 11 लोग, 200 मीटर तक तांडव करती रही आग।
11 जयपुर गैस टैंकर ब्लास्ट: पीएम मोदी और भजनलाल शर्मा ने किया मुआवजे का ऐलान।
12 पुर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार आज, हरियाणा में तीन दिन का राजकीय शोक।
13 आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में एक परिवार को पार्सल में शव भेजने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है। शव भेजने वालों ने एक पत्र भी भेजा जिसमें कहा गया है कि परिवार के मुखिया ने सालों पहले कर्ज लिया था जो अब ब्याज समेत 1.35 करोड़ रुपये होता है। अगर नहीं चुकाया तो घर वालों का यही अंजाम होगा।

pop ronak

14 कश्मीर में ठंड से जम गए झरने, दिल्ली में 1º पहुंचा पारा; अगले तीन दिन यूपी-हरियाणा में छाएगा घना कोहरा।
15 ‘पुष्पा 2’ ने पार किया 1000 करोड़ का आंकड़ा, बनी ऐसा करने वाली दूसरी इंडियन फिल्म!
16 संसद का शीतकालीन सत्र खत्म, कुल 20 बैठकें, 105 घंटे कार्यवाही चली; अडाणी-मणिपुर-अंबेडकर मुद्दे पर हंगामा हुआ।
17 संसद की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित; प्रियंका का आरोप- सरकार डरी हुई।
18 गृह मंत्री अमित शाह ने की SSB की तारीफ, कहा- सीमा सुरक्षा और नक्सलवाद से निपटने में इसकी अहम भूमिका।
19 ‘रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता का नया चरण शुरू करने का समय आया’, राष्ट्रपति मुर्मू का बयान।
20 कुछ लोगों को लगता है राम मंदिर जैसे मुद्दे उठाकर हिंदू नेता बन जाएंगे, नए विवादों पर मोहन भागवत भड़के।
21 कभी 5 तो कभी 15 दिन रहे CM, कार्यकाल पूरा हुआ तो चुनाव में मिली बुरी हार… ऐसे रहे ओम प्रकाश चौटाला के पांचों टर्म।

CHHAJER GRAPHIS
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 जयपुर में LPG टैंकर में ब्लास्ट, 14 जिंदा जले, 40 गाड़ियों में आग लगी, 35 लोग झुलसे; 200 मीटर का इलाका आग का गोला बना।
23 अयोध्या में सीएम योगी बोले: काशी… मथुरा, संभल तो कभी भोज में मंदिरों को तोड़ा गया, सनातन ही राष्ट्रीय धर्म।
24 संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर चला योगी का बुलडोजर, सीढ़ियां तोड़ी गईं।
25 शिवमहापुराण के दाैरान भगदड़: मेरठ में प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान भीड़ हुई बेकाबू, कई महिलाएं चोटिल।
26 52 KG सोना और 15 करोड़ कैश किसका है? भोपाल में IT की छापामारी के बीच जंगल में खड़ी कार से ‘ब्लैकमनी’ बरामद।
27 युगांडा में फैला डिंगा-डिंगा वायरस, 300 से ज्यादा बीमार, शरीर में होती है नाचने जैसी तेज कंपकपी, महिलाएं-लड़कियां सबसे ज्यादा बीमार।
28 लगातार तीसरे दिन भी शेयर बाजार में भारी गिरावट सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर, मिडकैप इंडेक्स में भी बड़ी गिरावट।

29 कुवैत यात्रा भविष्य की साझीदारी के लिए रोडमैप तैयार करने का अवसर प्रदान करेगीः मोदी।
30 रोजगार मांगने वाले नहीं, देने वाले बनें युवा : यादव।
31 मकान में भीषण आग से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत।
32 पंजाब में पांच नगर निगमों, 44 नगर समितियों तथा नगर पंचायतों के लिए मतदान शुरू।
33 अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल ने भारतीय बाजार में 1000 करोड़ रुपये की कमाई की।
34 जयपुर में गैस टैंकर में आग लगने से हुए हादसे में मृतकों की संख्या 14 पहुंची।
35 थेन्नारसु ने केंद्र से की एनडीआरएफ से 6,675 करोड़ रुपये जारी करने का आग्रह।

36 संयुक्त राष्ट्र ने मनाया पहला विश्व ध्यान दिवस।
37 दिल्ली हाईकोर्ट ने ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ पर आरटीआई आवेदक को सीआईसी से संपर्क करने को कहा।
38 भारत ने मलेरिया के मामलों को कम करने में ‘महत्वपूर्ण प्रगति’ की: डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट।
39 बार-बार विदेश यात्रा करने वाले प्रधानमंत्री मोदी कुवैत रवाना, प्रतीक्षा करते रह गए मणिपुर के लोग: कांग्रेस।
40 बेंगलुरु: अतुल सुभाष की मां ने पोते की कस्टडी के लिए सुप्रीम कोर्ट का किया रुख; 3 राज्यों को नोटिस जारी।
41 सुप्रीम कोर्ट ने कहा- डीएनडी फ्लाईवे रहेगा टैक्स-फ्री; नोएडा अथॉरिटी, यूपी और दिल्ली सरकार को लगाई फटकार।
42 संसद में हाथापाई मामले की जांच करेगीराइम ब्रांच, राहुल गांधी को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है पुलिस।
43 कर्नाटक: मंत्री को अपशब्द कहने के आरोप में गिरफ्तारी के बाद भाजपा नेता सीटी रवि को मिली जमानत।
==============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *