सोमवार, 22 अप्रैल देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
चैत्र शुक्ल पक्ष चतुर्दशी
========================
1 अलीगढ़ में PM मोदी की रैली तो छत्तीसढ़ में बरसेंगे शाह-नड्डा, फतेहपुर सीकरी में योगी।
2 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सियाचिन दौरे पर, दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में सैनिकों से करेंगे संवाद।
3 पाकिस्तान-चीन सीमा पर 3000 मिसाइलें तैनात होंगी, देश में बनेंगी, कंधे पर रखे लॉन्चर से दाग सकेंगे; 6800 करोड़ का प्रोजेक्ट।
4 लोकसभा चुनाव-2024: कांग्रेस की 17वीं लिस्ट, आंध्र प्रदेश और झारखंड के 11 कैंडिडेट का ऐलान, गोड्डा से उम्मीदवार बदला।
5 सियासी लाभ के लिए इतिहास से छेड़छाड़ ठीक नहीं, सुभाष बोस के पोते की कंगना रनौत को नसीहत।
6 खरगे बोले- नतीजों में दिखेगा सरकार के खिलाफ अंडर करंट, हम मोदी की विचारधारा और काम की शैली के खिलाफ।
7 मनी लॉन्ड्रिग मामले में केजरीवाल की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज, ED के समन को दी है चुनौती।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 चुनाव आयोग का शिवसेना उद्धव गुट को नोटिस, कैंपेन सॉन्ग से भवानी शब्द हटाने को कहा, उद्धव बोले- नहीं हटाऊंगा, जो करना है करें। उद्धव ने चुनाव आयोग को घेरते हुए कहा क्या मोदी शाह जो खुले आम हिन्दू धर्म व राम के नाम से वोट मांग रहें हैं।
9 डोटासरा बोले- 4 जून के बाद कांग्रेस में होंगे किरोड़ीलाल, पीएम मोदी का चेहरा उड़ा हुआ है, राजस्थान में 15-20 सीटों पर बोलेगा मोरिया।
10 डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में जबरदस्त उछाल, सरकार के अनुमान को भी किया पार।
11 IPL-2024 में गुजरात की चौथी जीत, लगातार चौथा मैच हारी पंजाब किंग्स; साई किशोर को 4 विकेट, तेवतिया ने 36 रन बनाए।
12 West Bengal: ममता बनर्जी को बड़ा झटका, स्कूल भर्ती घोटाले की CBI करेगी जांच, HC का आदेश।
13 RR vs MI: जयपुर में आज बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले या गेंदबाज काटेंगे गदर, जानें पिच के साथ मौसम का हाल।
14 Shah – Nadda Visit Chhattisgarh: कांग्रेस पर बीजेपी का कॉम्बो अटैक, अमित शाह – जेपी नड्डा चलाएंगे शब्दबाण।
15 मुसलमानों को गालियां देना ही BJP की गारंटी’, पीएम मोदी के विवादित बयान पर ओवैसी का पलटवार।

pop ronak

16 इस चुनाव प्रचार में दिल्ली छोड़ पहली बार छत्तीसगढ़ में एक रात रुकेंगे मोदी, पांच लेयर में होगी सुरक्षा।
17 Maldives Elections: भारत विरोधी मोहम्मद मुइज्जू ने ही जीता मालदीव का चुनाव।
18 कलकत्ता हाईकोर्ट ने 24 हजार शिक्षकों की भर्ती रद्द कीं:7-8 साल की सैलरी वापस लेने के निर्देश; 2016 में हुई थी नियुक्ति।
19 अहमदाबाद में एक साथ 35 लोग संन्यासी बने:दीक्षा लेने दिग्गज कारोबारी ने 500 करोड़ दान किए, 18 साल से कम उम्र के 10 बच्चे भी शामिल।
20 बड़ी चुनौती-भारत में दुनिया की 17% आबादी और पानी 4%:रिपोर्ट में दावा- देश के 50% जिलों में 2050 तक गंभीर जल संकट हो सकता है।
21 गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का झारखंड कनेक्शन:पलामू जेल में बंद अमन साहू गैंग को सप्लाई कर रहा हथियार और शूटर्स; NIA का खुलासा।
22 इनर मणिपुर लोकसभा सीट के 11 बूथों पर दोबारा वोटिंग:11 बजे तक 37% मतदान; 19 अप्रैल को यहां फायरिंग में 3 लोग घायल हुए थे।
23 तिरुमाला तिरूपति देवस्थानम‎ दुनिया का सबसे अमीर मंदिर ट्रस्ट:1161 करोड़‎ की एफडी कराई, बैंक बैलेंस बढ़कर 18,817 करोड़ हुआ; 11 टन सोना भी‎ .
24 योगी सरकार में मंत्री डॉ. संजय निषाद पर हमला:नाक पर चोट लगी, पट्‌टी कराकर धरने पर बैठे; हमले का आरोप यादवों पर।
25 लोकसभा चुनाव-2024:अरुणाचल प्रदेश के 8 बूथों पर 24 अप्रैल को दोबारा वोटिंग होगी, आयोग ने 19 अप्रैल को हुए मतदान को शून्य घोषित किया।
26 कलकत्ता हाईकोर्ट ने 24 हजार शिक्षकों की भर्ती रद्द कीं:7-8 साल की सैलरी वापस लेने के निर्देश; 2016 में हुई थी नियुक्ति।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

27 अहमदाबाद में एक साथ 35 लोग संन्यासी बने:दीक्षा लेने दिग्गज कारोबारी ने 500 करोड़ दान किए, 18 साल से कम उम्र के 10 बच्चे भी शामिल।
28 बड़ी चुनौती-भारत में दुनिया की 17% आबादी और पानी 4%:रिपोर्ट में दावा- देश के 50% जिलों में 2050 तक गंभीर जल संकट हो सकता है।
29 गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का झारखंड कनेक्शन:पलामू जेल में बंद अमन साहू गैंग को सप्लाई कर रहा हथियार और शूटर्स; NIA का खुलासा।
30 इनर मणिपुर लोकसभा सीट के 11 बूथों पर दोबारा वोटिंग:11 बजे तक 37% मतदान; 19 अप्रैल को यहां फायरिंग में 3 लोग घायल हुए थे।
31तिरुमाला तिरूपति देवस्थानम‎ दुनिया का सबसे अमीर मंदिर ट्रस्ट:1161 करोड़‎ की एफडी कराई, बैंक बैलेंस बढ़कर 18,817 करोड़ हुआ; 11 टन सोना भी‎.
32 योगी सरकार में मंत्री डॉ. संजय निषाद पर हमला:नाक पर चोट लगी, पट्‌टी कराकर धरने पर बैठे; हमले का आरोप यादवों पर।
33 लोकसभा चुनाव-2024:अरुणाचल प्रदेश के 8 बूथों पर 24 अप्रैल को दोबारा वोटिंग होगी, आयोग ने 19 अप्रैल को हुए मतदान को शून्य घोषित किया।
34 मालदीव में ‘चीन समर्थक’ मोहम्मद मुइज़्ज़ू की बड़ी जीत, क्या भारत की चिंता बढ़ेगी?
35 भारत के ग्रैंड मास्टर डी गुकेश इतिहास रचने के बाद क्या बोले ?
36 इसराइल से टकराव के बीच पाकिस्तान पहुंचे रईसी, वजह…
37 नेस्ले ने बेबी फूड में मिलाई ज़्यादा चीनी, समस्या और समाधान जानिए।
38 यूपी: बीजेपी की इस ‘मुश्किल’ में सपा और बसपा क्या मौक़ा तलाश रही हैं?
39 आईपीएल: साई किशोर और राहुल तेवतिया ने ऐसे पलटी मैच की बाज़ी।
40 प्रधानमंत्री मोदी ने की मुसलमानों पर टिप्पणी, कांग्रेस ने दिया तीखा जवाब।
41 हमास प्रमुख से मिले तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन, क्या हुई बात।
42 लोकसभा चुनाव: मनमोहन सिंह के 18 साल पुराने भाषण पर मोदी का झूठ, हेट स्पीच पर चुनाव आयोग ख़ामोश।
43 मुख्यधारा का मीडिया वामपंथियों के ख़िलाफ़ झूठ को बढ़ा-चढ़ा कर पेश करता है: पिनाराई विजयन।
=============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *