रविवार, 22 सितंबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

khamat khamana

प्रस्तुतकर्ता -राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आश्विन कृष्ण पक्ष पंचमी
==============================
1 सुधर जाओ, क्वाड ने दी चीन-पाकिस्तान को चेतावनी; मुंबई आतंकी हमले का भी जिक्र।
2 शाह बोले- फारूक पाकिस्तान से बातचीत चाहते हैं, आतंकवाद खत्म होने तक ऐसा नहीं होगा; अब्दुल्ला का जवाब- चीन से तो बात कर रहे हैं।
3 ‘आतंकवादियों संग किसने खाई बिरयानी?’, अमित शाह का मल्लिकार्जुन खरगे पर पलटवार।
4 भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि सिखों का अपमान और हत्याएं अगर कहीं हुईं तो राजीव गांधी के दौर में 1984 में हुई। साफ दिखता है कि कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे एक जैसे हैं।
5 इस्तीफे पर केजरीवाल बोले- लांछन के साथ नहीं जी सकता, ईमानदार लगूं तो वोट देना; भागवत से पूछा- मोदी के लिए 75 साल में रिटायरमेंट क्यों नहीं?
6 जनता की अदालत में पहुंचे अरविंद केजरीवाल, बोले- मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा गया, मैं गलत करने नहीं आया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

7 हरियाणा चुनाव-2024: CM सैनी बोले- कांग्रेस कोई वादा नहीं करती पूरा; केंद्रीय मंत्री खट्टर बोले- हुड्डा बाप-बेटे चला रहे पार्टी, मुख्यमंत्री को लेकर चल रहा द्वंद युद्ध।
8 नरवाना में UP सीएम योगी का कांग्रेस पर प्रहार, बोले- ये किसानों को खुशहाल नहीं कर सकते; इनको वोट के लायक मत बनाओ।
9 ‘नायडू आदतन झूठे, राजनीति चमकाने के लिए आस्था से खिलवाड़’, सामने आए सच्चाई,लड्डू विवाद पर जगन मोहन रेड्डी का पीएम मोदी को पत्र।
10 तिरुपति लड्डू विवाद, आंध्र डिप्टी CM बोले-भगवान से क्षमा मांगी, उपवास रख रहा; हिंदू चुप नहीं बैठेगा, मस्जिद-चर्च में ऐसा होता तो देश भड़क उठता।
11 शीर्ष अदालत हमारी तरह अजित पवार वाली NCP को भी नया चुनाव चिह्न दें’, शरद पवार की बेटी की मांग।
12 शुभंकर सरकार बंगाल कांग्रेस के नए अध्यक्ष, अधीर रंजन की जगह चुने गए; जम्मू-कश्मीर में भी 2 कार्यकारी अध्यक्ष बनाए।
13 कानपुर में ट्रैक पर सिलेंडर, MP में ट्रैक पर डेटोनेटर, 57 दिन में ट्रेन पलटने की 23 कोशिशें; केंद्र रेल एक्ट बदलेगा, देशद्रोह का केस चलेगा।

pop ronak

14 भारत चेन्नई टेस्ट जीता, बांग्लादेश को 280 रन से हराया, अश्विन का शतक, 6 विकेट भी लिए; 3 इंडियन बैटर्स की सेंचुरी।
15 QUAD समिट में मोदी बोले- हम किसी के खिलाफ नहीं, दुनिया तनावों और संघर्षों से घिरी इसलिए क्वाड का साथ चलना जरूरी।
16 पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के बीच द्विपक्षीय वार्ता खत्म, कई मुद्दों पर हुई बातचीत।
17 पीएम मोदी आज UNGA के समिट ऑफ फ्यूचर को संबोधित करेंगे; बाइडन से जुड़ी अहम परियोजना का एलान।
18 पीएम मोदी बोले- भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शांति के पक्षधर; हिंद-प्रशांत पर भी हुई बात।
19 मोदी के कंधे पर हाथ रखकर बाइडेन बोले-क्वाड बना रहेगा, संगठन के अस्तित्व पर पूछा था सवाल; मोदी ने कहा- हम किसी के खिलाफ नहीं।
20 राहुल गांधी ने अमेरिका में सिखों पर दिए बयान पर तोड़ी चुप्पी, बोले- झूठ फैला रही बीजेपी।

CHHAJER GRAPHIS
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 मोहब्बत हमारे साथ और शादी पाकिस्तान के साथ है उनकी’, मल्लिकार्जुन खड़गे का मोदी-शाह पर तीखा प्रहार।
22 समाज को दुर्लभ बीमारियों के बारे में करें जागरूक, मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ की अपील।
23 भारतीय नौसेना हिंद-प्रशांत क्षेत्र में बढ़ाएगी युद्धक क्षमता, राजनाथ सिंह बोले- किसी भी सुरक्षा चुनौती के लिए रहें तैयार।
24 बाजार से गायब हो रहे 10, 20 और 50 के नोट, कांग्रेस ने केंद्र को पत्र लिख कहा- गरीबों को परेशानी।
25 अगले हफ्ते झारखंड और महाराष्ट्र का दौरा करेगा निर्वाचन आयोग, चुनावी तैयारियों का लेगा जायजा।
26 तिरुपति के लड्डू अब पूरी तरह से पवित्र; पवन कल्याण करेंगे 11 दिनों के लिए तपस्या।
27 उमर अब्दुल्ला ने कहा- त्रिशंकु विधानसभा से बचने का विकल्प देने के लिए किया गया कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन।

28 शतरंज ओलंपियाड: भारतीय पुरुष और महिलाओं ने जीते पहले स्वर्ण पदक, पहले कभी नहीं मिला स्वर्णिम दोहरा शतक।
29 कंगना रनौत ने लगाया आरोप, हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार कर्ज लेकर सोनिया गांधी को देती है; राज्य का खजाना हुआ “खोखला।
30 भाजपा ने केजरीवाल से पूछा, उन्होंने भ्रष्टाचार और लोकपाल के मुद्दे पर अन्ना हजारे और लोगों को क्यों दिया ‘धोखा’?
31भारत ने पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान तीन आईपीईएफ समझौतों पर किए हस्ताक्षर।
32 अयोध्या: ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य ने राम मंदिर में पूजा करने से किया परहेज, कहा-‘आंशिक रूप से निर्मित’ मंदिर में नहीं की जा सकती प्रार्थना।
33 सीजेआई ने युवा कानून स्नातकों को सलाह दी कि वे न केवल महान दिमाग वाले, बल्कि दयालु इंसान भी बनें।
34 अब भारत पीछे नहीं चलता, नई व्यवस्थाएं बनाता है और नेतृत्व करता है- न्यूयॉर्क में बोले पीएम मोदी।

35 ‘भारत अब अवसर तैयार करता है, इंतजार नहीं करता’, न्यूयॉर्क में बोले पीएम मोदी।
36 जयंत चौधरी के मंच पर भिड़े यूपी सरकार के 2 मंत्री, वीडियो वायरल होने पर दी सफाई।
37 हिज्बुल्लाह के हमलों से हिला इजरायल, रॉकेट और मिसाइलों की बौछार, बम शेल्टर में छिपे लोग।
38 तलाक से टूटी एक्ट्रेस-खुद को संभाला, बेटे को अकेले पाल रही, बोली- मैंने बहुत झेला।
39 नेपाल के होटल में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से गैंगरेप, 4 भारतीय समेत 2 नेपाली गिरफ्तार।
40 कपूर खानदान का दामाद बनेगा करोड़पति एक्टर, इशारों-इशारों में कन्फर्म किया रिश्ता।
41 प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे भ्रष्ट साबित करने की साजिश रची: अरविंद केजरीवाल।
42 IND vs BAN : भारत ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रन से दी करारी हार।
43 तेहरान: ईरान के कोयला खदान में मीथेन रिसाव से धमाका, 19 लोगों की मौत।
===================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *