गुरुवार, 23 मई देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खातद्ध जैन दीपंकर छाजेड़
वैशाख शुक्ल पक्ष पूर्णिमा
=============================
1 मोदी बोले- भ्रष्टाचारियों की सम्पत्ति का एक्स-रे मैं करूंगा, जिसने लूटा है, उसे लौटाना ही पड़ेगा।
2 पंजाब में पीएम मोदी की जनसभा आज, किसान संगठन कर रहे विरोध; मैदान में सुरक्षा के कड़े प्रबंध।
3 हरियाणा में राहुल का दांव, बोले- किसानों का कर्ज माफ नहीं, मगर पूंजीपतियों का 16 लाख करोड़ का ऋण माफ।
4 राहुल ने कहा, इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर अग्निवीर योजना, रद्द की जाएगी। किसानों का कर्ज माफ होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झूठी छवि का गुब्बारा फट गया है। हरियाणा में कांग्रेस की आंधी चल रही है। मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर, हिंदुस्तान के जवानों को मजदूरों में बदल दिया है।
5 हरियाणा में नितिन गडकरी बोले- मैं स्वभाव का जाट, कांग्रेस 60 साल में गरीबी नहीं हटा सकी, देश में पैसे नहीं, ईमानदार नेताओं की कमी।
6 भाजपा-कांग्रेस पर ECI सख्त, नड्डा-खरगे को भेजा नोटिस; चुनाव प्रचार में मर्यादा बनाए रखने को कहा।
7 सातवें चरण में 199 दागी, 299 करोड़पति; पांच सबसे अमीर उम्मीदवारों में कंगना रनौत भी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

8 गृह और वित्त मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी, नॉर्थ ब्लॉक पुलिस कंट्रोल रूम को ई-मेल मिला; 22 दिन में ऐसी पांचवीं घटना।
9 बंगाल में 2010 के बाद जारी सभी OBC सर्टिफिकेट रद्द, हाईकोर्ट ने गैरकानूनी बताया; 5 लाख प्रभावित होंगे; ममता बोलीं- मुझे मंजूर नहीं।
10 IIT पास करने के बाद भी बेरोजगार, इस साल 38% छात्रों का नहीं हुआ प्लेसमेंट; RTI से खुलासा।
11 हरेक बूथ का डेटा सार्वजनिक करने का नहीं कोई कानूनी आधार, सुप्रीम कोर्ट से बोला चुनाव आयोग।
12 पोर्श सड़क हादसा: नाबालिग आरोपी की बेल जुवेनाइल कोर्ट ने की रद्द, बाल सुधार गृह में भेजा।
13 आगरा में कपड़ा बाजार में भीषण आग, 6 दुकानें जलीं, AC में ब्लास्ट से रेस्टोंरेंट के सिलेंडर में धमाका, कई किमी दूर तक दिखा धुआं।
14 मौसम का मिजाज: उत्तर भारत में तपिश जारी; दक्षिण में भारी बारिश का रेड अलर्ट, जरूरी होने पर ही घर से निकलें।
15 एक बार फिर टूटा RCB का सपना, जीत के साथ क्वालीफायर में राजस्थान, SRH से होगा मुकाबला।

pop ronak

16 आगरा: जूता व्यापारी के घर इनकम टैक्स का छापा, 30 करोड़ से ज्यादा बरामद, गिनती जारी।
17 PM मोदी का दावा- चारों खाने चित हुआ इंडी गठबंधन, ‘धाकड़’ सरकार के चलते पाकिस्तान भीख मांगने के लिए मजबूर।
18 Lok Sabha Election 2024: अगले 6 महीने के अंदर ‘POK’ भी भारत का हिस्सा होगा, पाकिस्तान पर सीएम योगी ने दिया बयान।
19 RCB vs CSK Live Update: महारिकॉर्ड से चूके Virat Kohli, बेंगलुरु की भी बढ़ीं मुश्किलें।
20 पांचवें चरण में यूपी की 14 सीटों पर 20 मई को हुई वोटिंग में राजनाथ सिंह, राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों की दांव पर प्रतिष्ठा।
21 फिल्म जॉली एलएलबी-3 की याचिका पर हुई बहस, 27 मई को होगी अगली सुनवाई।
22 Narendra Modi Biopic: कटप्पा बनेंगे पीएम मोदी, फिल्म से जुड़ी जानकारी आई सामने।
23 किर्गिस्तान में पाकिस्तानी छात्रों की हत्या से भारतीय छात्र दहशत में, कोटा के भी छात्र फंसे, परिजन चिंतित।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

24 9-कैरेट गोल्‍ड जूलरी की भी हॉलमार्किंग! सोने की तेजी से क्‍या कनेक्‍शन, आपको फायदा कैसे?
25 शाहजहांपुर जेल में दारू-बिरयानी पार्टी, सोशल मीडिया पर वायरल लेटर में अधिकारियों पर लगाए गए गंभीर आरोप।
26 महोबा के लोग मुगलों को टैक्स में देते पान, कहीं बिना पान शादी नहीं , कहीं मरने वाले को खिलाते पान, स्मोक-फायर पान जानलेवा।
27 बिभव ने मारे थे 7-8 थप्पड़, स्वाति मालीवाल ने बताया, उस दिन क्या हुआ था।
28 PM मोदी से लेकर रवि किशन समेत 55 करोड़पति प्रत्याशी, सातवें चरण में टॉप-10 अमीर कैंडिडेट?
29 कोहली के ‘गुरु’ ने दिखाई BCCI को आंख, बोले- कोच के लिए आवेदन न किया है, न करूंगा। .
30 मेरे बेटे को चलाने दो पोर्श कार और तुम…, नाबालिग बेटे की जिद पर बिल्डर ने दिला दी ‘कातिल’ गाड़ी की चाबी।
31 सुल्तानपुर की हवा में पिता की खुशबू… मेनका और संजय गांधी का जिक्र करके वरुण गांधी की इमोशनल अपील।
32 अगर मेरी राज्यसभा की सीट चाहिए थी तो आराम से बोल देते: स्वाति मालीवाल।
33 तुम सबको गोली मार देंगे’, बंधक महिला सैनिकों से बोले हमास आतंकी, इजरायल ने जारी किया नया वीडियो।
34 IRCTC लॉन्च कर रहा है मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग और हैदराबाद के लिए हवाई टूर पैकेज।
35 देहरादून में जूनियर डॉक्टर सुसाइड मामले में HOD समेत तीन पर FIR, प्रताड़ित करने का लगाया आरोप।
36 मात्र 5 मिनट में सीधे 6000 फीट नीचे आई फ्लाइट… जब प्लेन के यात्रियों को छूकर निकल गई मौत।
37 जमीनी हकीकत बता रही… क्लीन स्वीप नहीं, क्यों BJP के लिए इस बार टफ है हरियाणा की फाइट।
38 डोंबिवली की केम‍िकल फैक्ट्री में धमाका, भयानक आग देख सहमे लोग।
39 ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ बाजार, निफ्टी और सेंसेक्स ने तोड़े सभी रिकॉर्ड।
40 संसद, विधानसभा, सरकारी नौकरियों में महिलाओं को देंगे 50 प्रतिशत आरक्षण : राहुल गांधी
41 डिहाइड्रेशन से बिगड़ी शाहरुख की तबीयत:जूही चावला ने दिया हेल्थ अपडेट, बोलीं- हालत में सुधार है, आज शाम को डिस्चार्ज हो सकते हैं।
42 राजस्थान में 48° टेम्परेचर, गर्मी से एक की मौत:अहमदाबाद-गांधीनगर में 2 दिन रेड अलर्ट; केरल में भारी बारिश से 4 की मौत।
43 सोनिया गांधी की मतदाताओं से अपील कहा “आपका हर एक वोट रोजगार बनाएगा, महंगाई कम करेगा, महिलाओं को सशक्त करेगा और एक सुनहरे भविष्य में समता और बराबरी का भारत बनाएगा। मैं आपसे अपील करती हूं कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर भारी मतों से विजयी बनाएं।”

=============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *