बुधवार, 23 अक्टूबर देश दुनिया के विशेष 43 समाचार

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
कार्तिक कृष पक्ष सप्तमी
=============================1 रूस में द्विपक्षीय बातचीत से पहले मोदी-पुतिन गले मिले, PM बोले- रूस-यूक्रेन जंग केवल बातचीत से रुकेगी; भारत इसमें हर मदद देने को तैयार।
2 रूस में चीनी राष्ट्रपति से मिलें PM मोदी, आज 2 साल बाद मुलाकात हुयी , दोनों नेता BRICS समिट के लिए कजान में हैं।
3 कानूनों में स्पष्टता की कमी से न्यायिक हस्तक्षेप की पड़ेगी जरूरत, गृह मंत्री अमित शाह का बयान।
4 गुजरात विधानसभा के विधायकों को संबोधित करते हुए, गृह मंत्री अमित शाह ने न्यायिक हस्तक्षेप की गुंजाइश को कम करने के लिए कानूनों का मसौदा तैयार करने में विधायी स्पष्टता के महत्व पर जोर दिया है।
5 वक्फ बिल पर JPC मीटिंग में भिड़े भाजपा-TMC सांसद, कल्याण बनर्जी ने बोतल फोड़ी, चेयरमैन की ओर फेंकी; एक दिन के लिए सस्पेंड।
6 तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी को अमर्यादित आचरण के लिए वक्फ विधेयक संबंधी संसदीय समिति से एक दिन के लिए निलंबित किया गया है। दरअसल वक्फ बोर्ड की बैठक में भाजपा और टीएमसी के सांसदों के बीच झड़प हो गई। बताया जा रहा कि इस झड़प में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी चोटिल हो गए।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

7 यमुना की सफाई पर सात सालों में 7000 करोड़ खर्च, लेकिन पीना तो दूर, छूने लायक भी नहीं पानी,स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यमुना के गंदे पानी में हाथ डालना भी बीमारियों को न्योता देने जैसा है। दिल्ली के साथ साथ इसका सबसे बड़ा नुकसान उन लोगों को भुगतना पड़ रहा है जिनकी जिंदगी यमुना पर ही आश्रित है।
8 दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी (DPCC) के एक आंकड़े के अनुसार, वर्ष 2017-18 से 2020-21 के बीच पांच वर्षों में यमुना की सफाई में जुटे विभिन्न विभागों को 6856.9 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई थी।
9 लोकसभा रिजल्ट के फार्मूले से MVA की सीट शेयरिंग तय, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 100-105, शिवसेना उद्धव 96-100, NCP शरद 80-85 सीटों पर लड़ेगी,सुत्रो की जानकारी आज हो सकता ऐलान।
10 “महाराष्ट्र: पिता को बीजेपी ने दिया टिकट, फिर भी बेटे ने छोड़ दी पार्टी, नवी मुंबई में हो सकता है नुकसान, बेटा शरद पवार गुट पार्टी में शामिल।
11 जिसके हाथ दाऊद के साथ, उसे नहीं दे सकते समर्थन; अजित पवार के MLA के खिलाफ BJP में बवाल।
12 महाराष्ट्र चुनाव में शिवसेना ने जारी की 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, एकनाथ शिंदे ठाणे के कोपरी से भरेंगे हुंकार।
13 गुजरात के गांधीनगर में नकली जज पकड़ा गया, फर्जी कोर्ट चला रहा था; विवादित मामलों में फैसले देकर 100 एकड़ जमीन भी हड़पी।

pop ronak

14 अनिल अंबानी की डिफेंस कंपनी बनाएगी विस्फोटक, गोला-बारूद और छोटे हथियार, 10000 करोड़ रुपये करेगी निवेश।
15 हुंडई मोटर के शेयर में 30 फीसदी का उछाल संभव, निराशाजनक लिस्टिंग के बाद भी मोतीलाल ओसवाल स्टॉक पर है बुलिश।
16 फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का मुनाफा 388% बढ़ा, 36 करोड़ से बढ़कर 176 करोड़ रुपए हुआ, जुलाई-सितंबर तिमाही में रेवेन्यू 68% बढ़ा।
17 अडाणी ग्रीन का दूसरी तिमाही में मुनाफा 39% बढ़ा, इनकम 30% बढ़कर ₹3,376 करोड़ रही, शेयर ने एक साल में 91% रिटर्न दिया।
18 साइक्लोन दाना 25 अक्टूबर को ओडिशा-बंगाल से टकराएगा, बेंगलुरु में 6 घंटे में 6 इंच बारिश; साउथ-ईस्ट रेलवे की 150 ट्रेनें कैंसिल।
19 बेंगलुरु में भारी बारिश से हाहाकार; आज स्कूलों में छुट्टी, निर्माणाधीन इमारत ढही, तीन लोगों के शव मिले।
20 हरियाणा में अब भी भूपिंदर हुड्डा ही भारी, हाईकमान को गई रिपोर्ट; साथ हैं 31 MLA

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार, मुख्य शूटर अभी भी फरार।
22 विक्रांत मैसी को मिला श्री श्री रविशंकर का रोल! जानें क्या होगी फिल्म की कहानी।
23 मोदी ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ, जिनपिंग ने की दगा; अब कैसे ढीले पड़े चीन के तेवर।
24 कनाडा को उसी की भाषा में समझाएगा भारत, Five Eyes के पास जाने की तैयारी।
25 वायनाड के पास होंगे दो सांसद; प्रियंका के लिए वोट मांगने के दौरान भावुक राहुल।
26 उद्धव की शिवसेना का MVA में घटा कद! 30 साल में पहली बार मिलेंगी इतनी कम सीटें।
27 अन्नू कपूर बोले, जावेद अख्तर ने नशे में लिया था शबाना आजमी से शादी का फैसला।
28 वायनाड उपचुनाव: प्रियंका गांधी वाड्रा ने किया नामांकन, चुनाव प्रचार अभियान में मुझे 35 साल का अनुभव है।

29 चक्रवात दाना: नवीन पटनायक ने लोगों से राज्य सरकार से सहयोग करने की अपील की।
30 महाराष्ट्र: मैं केवल अजित दादा को जानती हूं जिन्हें दिल्ली जाना पसंद नहीं था, सुप्रिया सुले ने कसा तंज।
31 दिल्ली: दिवाली समारोह के दौरान जामिया मिल्लिया इस्लामिया में छात्र समूहों में झड़प, भारी पुलिसबल तैनात।
32 ओडिशा: ‘दाना’ की चेतावनी ने गंजम वासियों के जहन में चक्रवात ‘फैलिन’ की खौफ़नाक यादें ताजा कीं।
33 मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद पर आरोप तय।
34 चक्रवात ‘दाना’: पूर्वी रेलवे के सियालदह मंडल की स्थानीय ट्रेन सेवाएं निरस्त।
35 बंगलूरू हादसे में मृतकों का आंकड़ा पांच हुआ, डिप्टी सीएम बोले- अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई करेंगे।
36 शाहरुख खनके बेटेअबरान जो 11 साल का बच्चा, जिसके लिए पापा ने खरीदी 2.5 करोड़ की कार।
37 सोनम कपूर और आनंद आहूजा की कंपनी भाने ग्रुप ने नीरव मोदी के आइकॉनिक म्यूजिक स्टोर रिदम हाउस को खरीद लिया है। सोनम और आनंद ने इसे खरीदने के लिए 478.4 मिलियन रुपए खर्च किए हैं।

38 CM विष्णु देव साय ने बिजली सखियों को वितरित किए बिजली किट।
39 विमान में बम की 120 धमकियां, केंद्र ने कहा- X से मिल रहा अपराध को बढ़ावा।
40 दिल्ली में छठ पूजा इस बार क्यों है अहम? विधानसभा चुनावों में रहता है बड़ा रोल।
41 Maternity Leave के दौरान फिर से प्रेग्‍नेंट हुई महिला तो कंपनी ने नौकरी से निकाला, एक्‍शन लेना पड़ गया भारी।
42 Gopalganj News: गोपालगंज में मां-बेटे पर तलवार से हमला, इलाके में मचा हड़कंप; इमरजेंसी वार्ड में भर्ती।
43 यूपी में करोड़ों का गोबर घोटाला, चार साल में खर्च हो गए 88.53 करोड़।
==============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *