सोमवार , 23 सितंबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आसोज बदी छठ
=============================
1 न्यूयॉर्क में PM मोदी बोले- नियति मुझे राजनीति में लाई, प्रवासियों से कहा- मैं देश में भटका, जो मिला खा लिया, जहां सोने को मिला सोया।
2 ‘भारत आग की तरह जलाने वाला नहीं, बल्कि सूरज की किरण की तरह है’, न्यूयॉर्क में PM मोदी ने दुनिया को दिया मैसेज।
3 दुनिया को बर्बाद करने में भारत की भूमिका नहीं’, अमेरिका में प्रवासी भारतीयों के बीच – पीएम मोदी।
4 आज UNGA में पीएम मोदी का संबोधन; न्यूयॉर्क में कंपनियों के CEO-वैश्विक नेताओं से बातचीत।
5 राहुल की जम्मू-कश्मीर में आज दो चुनावी रैलियां, पुंछ-श्रीनगर में उम्मीदवारों के लिए वोट की अपील करेंगे; 25 सितंबर को 26 सीटों पर वोटिंग।
6 धनखड़ बोले- देश राम राज्य की तरफ बढ़ रहा, नरेंद्र नाम ने सब कुछ संभव किया; भारत दुनिया का मुख्य केंद्र बना।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

7 राजनाथ बोले- पाकिस्तान आतंकवाद छोड़ दे, तो उसे गले लगाएंगे, उसने IMF से $7 बिलियन मांगे, हमसे मांगता; हमने इससे ज्यादा J&K को दिया।
8 CJI बोले- सच्चे लीडर्स अपनी ताकत और कमजोरियां पहचानते हैं, युवा लॉ ग्रेजुएट्स महान सोच रखें लेकिन दयालु इंसान भी बने; धैर्य से निर्णय लें।
9 हरियाणा चुनाव के लिए किसान संगठनों का बड़ा फैसला, ‘बदला लेने का समय आ गया, BJP को…’हराने का आव्हान किया।
10 आर्मी अफसर से मारपीट, मंगेतर से यौन उत्पीड़न मामला, ओडिशा CM ने न्यायिक जांच के आदेश दिए; 60 दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी।
11 सभी मंदिरों की जल्द कराई जाएगी ‘सफाई’, तिरुपति लड्डू विवाद पर चंद्रबाबू नायडू का बड़ा बयान।
12 MVA के घटक दलों में 10 दिनों में हो जाएगी सीट शेयरिंग पर सहमति, शरद पवार ने किया बड़ा खुलासा।
13 अजमेर में दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग, अब तक 2 की मौत; बाजारों में लगा ताला।

mmtc
pop ronak

14 शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी की उम्मीद, अमेरिका के GDP आंकड़ों से लेकर विदेशी निवेशकों पर नजर, कई फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल।
15 अमेरिकी कंपनियों का चीन से मोहभंग, 12 लाख करोड़ की 50 कंपनियां अपना कारोबार समेटेंगी, इनमें से 15 भारत आएंगी।
16 आतिशी ने दिल्ली के आठवें मुख्यमंत्री का प्रभार संभाला, केजरीवाल की कुर्सी पर नहीं बैठीं।
17 अपने बुरे दिनों में ही आती है दलितों की याद…’ मायावती ने दलित नेताओं की उपेक्षा को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना।
18 प्रधानमंत्री मोदी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर अनुरा कुमारा दिसानायके को बधाई दी।
19 हरियाणा में पुरुषों का बोलबाला: 58 सालों में केवल 87 महिलाएं बनीं विधायक, अबतक कोई महिला सीएम नहीं।
20 अनुरा दिसानायके: हाशिए पर पड़ी जेवीपी में फूंकी जान, जाने श्रीलंका के नए राष्ट्रपति का सियासी सफर।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 आरजी कर मामला: तृणमूल कांग्रेस विधायक पूछताछ के लिए सीबीआई के समक्ष पेश हुए, हड़बड़ी में मृतक का अंतिम संस्कार करवाने में था हाथ।
22 चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखना या डाउनलोड करना पॉक्सो, आईटी कानून के तहत अपराध: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला।
23 भारत ने पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान तीन आईपीईएफ समझौतों पर किए हस्ताक्षर।
24 पंजाब: कैबिनेट फेरबदल से पहले CM भगवंत मान ने अपने OSD को हटाया।
25 कुमारी सैलजा दिल से कांग्रेसी, उन्हें मोहरा नहीं बना पाएगी BJP’, बोलीं सुप्रिया श्रीनेत।
26 ऑस्कर की रेस में किरण राव की ‘लापता लेडीज’, क्या इस बार आमिर खान का सपना होगा पूरा?
27 ‘गोली मार सालों को’… अनुज प्रताप सिंह ने साथी से चलवाई थी गोली, एनकाउंटर से पहले की पूरी कहानी।

28 बच्चों से जुड़ा सेक्सुअल कंटेंट एक क्लिक में आपको पहुंचा सकता है जेल… समझें SC का पूरा फैसला।
29 पाकिस्तान में विदेशी राजनयिकों के काफिले पर आतंकी हमला, ब्लास्ट में एक पुलिसकर्मी की मौत।
30 अब वह मोदी नहीं बचा, जिसकी 56 इंच की छाती थी, विपक्ष जो चाहता है करवाता है।
31 अरविंद केजरीवाल की खाली कुर्सी पर छिड़ी जंग, BJP का ‘आत्मा’ वाला तंज।
32 मूत्र और थूक जिहाद के खिलाफ गाजियाबाद में हुई महापंचायत, बहिष्कार का ऐलान।
33 तिरुपति मंदिर का हुआ शुद्धिकरण, पुजारी बोले- चिंता छोड़ें, आएं और प्रसाद ले जाएं।
34 नामुमकिन सा होगा पूरन का 150 छक्कों का रिकॉर्ड ध्वस्त करना, 43 गेंद में ही…

35 चीन के अरमानों को झटका? लैंडिंग के दौरान रॉकेट में विस्फोट, कितना बड़ा नुकसान।
36 हरियाणा की रैली में नहीं पहुंचेंगे मल्लिकार्जुन खरगे, क्यों अचानक बदल गया प्लान।
37 माफी नहीं मांगी तो करूंगा मानहानि का केस; कंगना रनौत पर भड़के विक्रमादित्य सिंह।
38 पाकिस्तान की बदनाम खुफिया एजेंसी ISI को मिला नया चीफ, जानें कौन हैं जनरल असीम मलिक, मिला ताकतवर पद।
39 मेरे भाई का भी मंगेश यादव की तरह एनकाउंटर…’ अनुज सिंह की बहन ने 14 दिन पहले जो आशंका जताई वो सच हो गई।
40 क्या अरविंद केजरीवाल दिल्ली के राजा राम हैं जिनके राजनीतिक वनवास तक ‘खड़ाऊ’ रख आतिशी करेंगी राज?
41 तिरुपति लड्डू विवाद में फंसी डेयरी कंपनी ने रिपोर्ट पर ही उठा दिया सवाल ?
42 लेबनान के पेजर ब्लास्ट से डरा ईरान, अयातुल्‍ला खामेनेई की सेना ने कम्युनिकेशन डिवाइस का इस्तेमाल किया बैन।
43 भारतीयों के लिए क्यों मुश्किल होगा कनाडा जाना? जस्टिन ट्रूडो ने वर्क परमिट में किया बदलाव का ऐलान, समझें असर।
===============================

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *