मंगलवार, 24 दिसंबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
पौष कृष्ण पक्ष नवमी
==============================
1 CBCI द्वारा आयोजित समारोह में पहुंचे पीएम मोदी, जर्मनी में क्रिसमस बाजार में हुए हादसे पर जताया दुख।
2 इस दौरान अपने संबोधन में जर्मनी में क्रिसमस बाजार पर हुए हमले और श्रीलंका में 2019 ईस्टर बम विस्फोटों का हवाला देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे संकट से एक साथ मिलकर लड़ना होगा।
3 विदेश मंत्री एस जयशंकर आज अपने छह दिवसीय दौरे पर अमेरिका के लिए रवाना होंगे। वहां वह द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान वे भारत के महावाणिज्य दूत के सम्मेलन की अध्यक्षता भी करेंगे।
4 कक्षा 5वीं, 8वीं में फेल होने वाले बच्चे प्रमोट नहीं होंगे, 2 महीने में दोबारा एग्जाम होगा, फिर फेल हुए तो भी स्कूल से नहीं निकाला जाएगा।
5 केंद्र सरकार ने सोमवार को ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ खत्म कर दी है, पहले इस नियम के तहत फेल होने पर विधार्थी को दुसरी क्लास में प्रमोट कर दिया जाता था।
6 आठ जनवरी को होगी 39-सदस्यीय संसदीय समिति की बैठक, ‘एक देश-एक चुनाव’ के प्रस्ताव पर होगी चर्चा।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

7 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं- अंगदान को लेकर लोगों में झिझक, डॉक्टर बढ़ा सकते हैं जागरूकता।
8 आज की कांग्रेस ‘जाली’ है, जिसका नेतृत्व नकली गांधी कर रहे हैं’; केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का पार्टी पर तंज।
9 एक महीने में पूरा नहीं हुआ तो अधिकारी निलंबित’, नागपुर एयरपोर्ट काम में देरी पर गडकरी की चेतावनी।
10 भागवत सोचते हैं RSS के ‘पाप’ धुल जाएंगे, लेकिन देश हकीकत जान रहा; हालिया बयानों पर जयराम रमेश का तंज।
11 गौरतलब है कि जयराम रमेश के ये बयान संघ प्रमुख मोहन भागवत के हालिया बयानों पर आए हैं। संघ प्रमुख ने पुणे में नए मंदिर-मस्जिद विवादों के फिर से उभरने पर चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि अयोध्या के राम मंदिर के निर्माण के बाद कुछ व्यक्तियों को यह विश्वास हो गया है कि वे ऐसे मुद्दों को उठाकर “हिंदुओं के नेता” बन सकते हैं।
12 बिहार नीतीश के नेतृत्व में ही लड़ेंगे चुनाव, बीजेपी कोर ग्रुप का फैसला, दिलीप जायसवाल ने किया ऐलान।
13 विनोद कांबली की हालत बिगड़ी, अस्पताल की तस्वीर आई सामने; दो बार पड़ चुका दिल का दौरा,विनोद कांबली एक दशक से अधिक समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। न सिर्फ स्वास्थ्य को लेकर बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है।

pop ronak

14 बर्फ ने लगाई ब्रेक: अटल टनल में फंसे 1000 से अधिक वाहन, बर्फ में फिसलने लगी गाड़ियां; पुलिस कर रही रेस्क्यू,पहाड़ों पर बर्फ… मैदानों में बूंदाबांदी से ठिठुरन, श्रीनगर में पारा -8.6º, डल झील में बर्फ जमी।
15 बजट के दिन 1 फरवरी शनिवार को खुलेगा शेयर बाजार, BSE-NSE पर आम दिनों की तरह कारोबार होगा, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट भी खुलेगा।
16 एसबीआई रिपोर्ट: इस साल खुले रिकॉर्ड 3.9 करोड़ डीमैट खाते, 10 वर्ष में 39 गुना बढ़ गई संख्या; लगातार बढ़ रहे निवेशक।
17 देश के विकास में युवा ताकत और नेतृत्व की अहम भूमिका’, पीएम मोदी ने युवाओं को दिया सफलता का मंत्र।
18 UP में 3 खालिस्तानी आतंकी एनकाउंटर में ढेर, पीलीभीत और पंजाब पुलिस का ऑपरेशन, गुरदासपुर में चौकी पर किया था ग्रेनेड अटैक।
19 परभणी हिंसा- राहुल गांधी मृतक सोमनाथ के परिवार से मिले, बोले- ये 100% हिरासत में मौत, CM फडणवीस ने विधानसभा में झूठ बोला।
20 आंबेडकर को हराने वाले को कांग्रेस ने दिया पद्म भूषण; भाजपा का ऐलान, पूरे देश में चलाएंगे अभियान।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 मणिशंकर अय्यर बोले-कांग्रेस INDIA ब्लॉक की अगुआई करना न सोचे, ममता बनर्जी में क्षमता है; जो भी विपक्षी गठबंधन को लीड करना चाहे, उसे करने दें।
22 संसद के धक्काकांड में घायल भाजपा सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को अस्पताल से छुट्टी।
23 पूर्व IAS पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, UPSC एग्जाम में धोखाखड़ी का आरोप; फर्जी दस्तावेज लगाए थे।
24 पुणे में डंपर ने फुटपाथ पर 9 लोगों को कुचला, 2 बच्चों समेत 3 की मौत, देर रात की घटना; ड्राइवर नशे में था, गिरफ्तार।
25 श्रीनगर में डल झील पर आधा इंच बर्फ की परत, बद्रीनाथ में झरना जमा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार, MP में ओले गिरने का अलर्ट।
26 घरेलू शेयर बाजारों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। आंकड़ों के अनुसार, हर चार 4 नए निवेशकों में से लगभग एक निवेशक महिला है। भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी एक रिपोर्ट में यह दावा किया है।
27 कहीं अंधेरे में ना डूब जाए बांग्लादेश, भारत से ले रहा बिजली; बाकी है 200 करोड़ का बिल।

28 Smriti Mandhana कई लग्जरी गाड़ियों की हैं मालकिन।
29 योगी जी, मुझे माफ कर दो! बचा लो”, जब रोते-गिड़गिड़ाते हुए किडनैपर ने किया सरेंडर।
30 भगवान फिल्म से बहुत बड़ा है…’बेबी जॉन’ की रिलीज से पहले वरुण धवन ऐसा क्यों कहा?
31 मोहन भागवत एक संगठन के प्रमुख हैं, हिंदुओं के नेता नहीं; रामभद्राचार्य फिर भड़के।
32 आतिशी के खिलाफ भी मजबूत उम्मीदवार उतारेगी कांग्रेस, दूसरी लिस्ट भी तैयार।
33 हारमनी का चेहरा ओढ़ पीछा नहीं छुड़ा सकते; बयान पर विवाद के बीच कुमार विश्वास।
34 राम मंदिर के फैसले पर सवाल उठाने वाले जस्टिस नरीमन को SC के वकील का तीखा जवाब।

35 मटर 120 रुपए किलो, लहसुन क्या भाव? जब राहुल गांधी निकले सब्जी खरीदने।
36 शंकराचार्य ने 78 साल से जारी आरक्षण पर सवाल उठाया,या आंबेडकर फेल या आंबेडकरवादी।
37 पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर भगदड़ मामले में पहुंचे पुलिस स्टेशन।
38 गजब है! यात्रियों को लेकर रास्ता ही भटक गई वंदे भारत, जाना था गोवा, पहुंच गई…कल्याण।
39 पंजाब: चंडीगढ़ नगर निगम बैठक में हंगामा, आपस में भिड़े पार्षद।
40 हमारे हर घर में किसी का नाम रामायण-गोकुल…’, सोनाक्षी पर हुई कंट्रोवर्सी पर क्या बोले कुमारविश्वास?
41 पुष्पा-2 रील बनाम रियल, अल्लू अर्जुन को फिर थाने में बुलाकर क्या दिखाना चाहती है रेवंत रेड्डी सरकार।
42 सिंगर दिलजीत के चंडीगढ़ शो में एयरटेल टावर की परमिशन देने वाले अधिकारी पर गिरी गाज, जानें पूरा मामला।
43 अंबानी घर की बड़ी बहू श्लोका का मॉडर्न अवतार, बैकलेस ड्रेस-डायमंड जूलरी में लगीं सुंदर।

===================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *