रविवार, 24 मार्च देश दुनिया के 43 विशेष समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
फाल्गुन शुक्ल पक्ष चतुर्दशी , होली
============================
आप सभी को रंगों का त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं
1 ‘अब नजरअंदाज करने के मूड में नहीं…’, आतंकवाद पर पाकिस्तान को सख्त संदेश, एस जयशंकर ने सुनाई खरी-खरी।
2 चीन के दावे शुरू से ही हास्यास्पद, अरुणाचल को अपने देश का हिस्सा बताने वाले ड्रैगन पर खूब बरसे जयशंकर।
3 अनुच्छेद 370 हटाना ऐतिहासिक कदम’, महाराजा हरि सिंह के पोते अजातशत्रु ने की यूएन में भारत सरकार की तारीफ।
4 गिरफ्तारी के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे अरविंद केजरीवाल को निराशा, तत्काल सुनवाई से किया इनकार।
5 जयराम रमेश बोले- मोदी ने काला धन लाने की गारंटी दी, इलेक्टोरल बॉन्ड से भ्रष्टाचार को लीगल बनाने की कवायद की उसको सर्वोच्च न्यायालय ने असंवैधानिक माना। भाजपा ने चंदा दो-धंधा लो नीति अपनाई।
6 गडकरी बोले-राजनीतिक दल बिना पैसे के नहीं चलते, कुछ देशों में सरकार पार्टियों को फंड देती है, भारत में ये व्यवस्था नहीं, इसलिए इलेक्टोरल बॉन्ड लाए।
7 कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी, 45 नाम, दिग्विजय सिंह को राजगढ़ से, अजय राय को बनारस से टिकट; अब तक 184 उम्मीदवारों का ऐलान।
8 नौसेना प्रमुख बोले: हिंद महासागर क्षेत्र को सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध, कहा- भारत महान शक्ति बनने की ओर।
9 भाजपा CEC की बैठक में पीएम मोदी शामिल हुए, लोकसभा प्रत्याशियों के नाम पर मंथन; ओडिशा की 21 लोकसभा सीटों पर कैंडिडेट उतारेगी पार्टी।
10 पंजाब ने दिल्ली को 4 विकेट से हराया, सैम करन का अर्धशतक; अर्शदीप-हर्षल ने दो-दो विकेट लिए।
11 IPL में कोलकाता का विजयी आगाज, त्रिपाठी-मार्करम की स्लो-बैटिंग से हारा हैदराबाद; रसेल और रमन की विस्फोटक पारियां, राणा को 3 विकेट।
12 रूस के आतंकी हमले पर पुतिन ने तोड़ी चुप्पी, आज राष्ट्रीय शोक का ऐलान; कुल 143 की मौत,राष्ट्रपति पुतिन बोले- हत्याकांड के दोषियों को छोड़ेंगे नहीं।
13 केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ रैली करेगा I.N.D.I.A ब्लॉक, रामलीला मैदान में 31 मार्च को होगा आयोजन; जेल से सरकारी कामकाज कर रहे केजरीवाल।
14 RKS भदौरिया बीजेपी में शामिल हुए,रह चुके हैं वायुसेना के अध्यक्ष, बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की,मिल सकता है लोकसभा चुनाव में टिकट।
15 अमेठी और रायबरेली सीट पर सस्पेंस बढ़ा, दोनों सीटों पर राहुल-प्रियंका उतरेंगे या फिर कोई और; अभी तक तय नहीं।
16 ‘देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ…’, प्रियंका गांधी ने चुनावी बॉन्ड को लेकर BJP पर दागे सवाल।
17 बॉर्डर पर होली: लेह में रक्षामंत्री ने जवानों को लगाया रंग, कहा- लद्दाख भारत के शौर्य और पराक्रम की राजधानी।
18 कर्नाटक सरकार की सुप्रीम कोर्ट में याचिका, कहा- हमारी पानी की किल्लत दूर करने के लिए केंद्र को फंड रिलीज करने का निर्देश दें।
19 BJP से कब तक दूर रहेंगे मुसलमान? मोदी सरकार अभी कई कार्यकालों तक रहेगी…’, पार्टी प्रत्याशी अब्दुल सलाम ने कही बड़ी बात।
20 क्या हनुमान बेनीवाल के ‘चक्रव्यूह’ में फंस गई ज्योति मिर्धा ? नागौर लोकसभा सीट का बेनीवाल कांग्रेस गठबंधन से बिगड़ सकता है समीकरण।
21 लोकसभा चुनाव के लिए जदयू ने 16 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, दो सांसद का टिकट कटा।
22 दर्दनाक: युपी मेरठ में चार्जिंग पर लगा मोबाइल फटा, तेज धमाके के साथ कमरे में लगी आग, चार बच्चों की मौत, पति-पत्नी घायल।
23 इस बार फाल्गुन पूर्णिमा तिथि 24 मार्च को 09 बजकर 5 मिनट आरंभ हुई है। वैदिक पंचांग के अनुसार होलिका दहन 24 मार्च को रात्रि 11 बजकर 12 मिनट से मध्यरात्रि 12 बजकर 31 मिनट के बीच किया जा सकता है।
24 इंडिया गठबंधन 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली करेगा”: गोपाल राय का ऐलान।
25 आप’ के प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने राजधानी में सुरक्षा बढ़ाई।
26 लोकसभा चुनाव के लिए बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, आजम खान के गढ़ में एक मुस्लिम नेता पर लगाया दांव।
27 केजरीवाल का हिरासत से आदेश ‘स्क्रिप्ट’ का हिस्सा है: भाजपा सांसद मनोज तिवारी।
28 लोस चुनाव:गुजरात में कड़ी टक्कर देने की फिराक में कांग्रेस-आप गठबंधन,भाजपा ने जताया फिर जीत का भरोसा।
29 दिल्ली सीएम केजरीवाल ने ईडी की हिरासत से जारी किया पहला वर्क ऑर्डर, जिसमें जल मंत्री आतिशी को शहर के कुछ इलाकों में पानी और सीवर से संबंधित समस्याओं को हल करने का निर्देश दिया गया है।
30 कक्षा 3 और 6 के लिए एनसीईआरटी जारी करेगी नया पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकें, अन्य कक्षाओं के लिए कोई बदलाव नहीं: सीबीएसई
31 जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, बीजापुर के एरिया कमेटी का नक्सली सदस्य ढ़ेर, सर्चिंग जारी।
32 लद्दाख भारत के शौर्य और पराक्रम की राजधानी’, जवानों के साथ होली खेलने के बाद बोले राजनाथ सिंह।
33 कंगना रनौत ने खुद किया ऐलान, कहा- मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी।
34 कांग्रेस के नेता CM भजनलाल की सरकार को बार-बार पर्ची वाली सरकार बताते हैं?
35 लोहे के फेफड़ों से सांस लेने वाले पॉल अलेक्ज़ेंडर, जब तक जिए ज़िंदादिली से जिए।
36 नवजोत सिंह सिद्धू का कमेंट्री में धमाल, लेकिन उनकी राजनीति का क्या होगा?
37 मेक्सिको सरकार ने अपने यहां हिंसा के लिए अमेरिका की गन कंपनियों से क्यों मांग रहा है हर्जाना ?
38 भूटान के पीएम ने क्यों किया ‘मोदी की गारंटी’ का ज़िक्र और भारत से क्या होगा हासिल?
39 कांग्रेस ने अपने ही आलोचक यूट्यूब चैनल से कथित तौर पर जुड़े नेता को दिया टिकट। चरों तरफ है इसकी चर्चा ?
40 लालू के शरणागत हो रहे JDU नेता, बिस्तर पर बैठे RJD सुप्रीमो बांट रहे लोकसभा चुनाव का टिकट।
41 मौसेरे भाईयों को जिंदा फूंक डाला, चारपाई पर मिले थे कंकाल, खुलासा हुआ तो सब हैरान।
42 शिवपाल, जियाउर्रहमान बर्क, चंदन चौहान…लोकसभा चुनाव में यूपी के सात विधायकों की अग्नि परीक्षा।
43 वर्ष 2023 में 16 वोटों फिसल गई थी जीत, क्या 2024 में ‘भगवा’ गढ़ भेद पाएंगी सौम्या, समझें बेंगलुरु साउथ के समीकरण ?
=============================