शुक्रवार, 24 मई देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष प्रतिपदा (एकम)
=============================
1 1971 में मोदी होता तो करतारपुर भारत में होता.पंजाब में गरजे नरेंद्र मोदी।
2 बेंगलुरु रेव पार्टी में बड़ा खुलासा, नशे में धुत थीं दो साउथ ऐक्ट्रेस
3 जज के घर से कुत्ते की चोरी, 12 लोगों पर FIR; खाक छान रही UP पुलिस
4 थम गया छठे चरण का चुनाव प्रचार, मेनका, संबित पात्रा और धर्मेंद्र प्रधान की साख का अब 25 मई को होगा इम्तिहान।
5 लोकसभा चुनाव-2024, छठे चरण का प्रचार खत्म; EC बोला- 5वें चरण में 62.2% वोटिंग हुई, महिलाओं ने पुरुषों ने ज्यादा मतदान किया।
6 ‘एक मास रेपिस्ट को आप बचा क्यों रहे हैं प्रधानमंत्री जी?’, प्रज्वल रेवन्ना मामले पर राहुल गांधी ने पूछा सवाल।
7 सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल को पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा की चेतावनी, भारत लौटो और जांच का सामना करो, परिवार की नहीं सुनोगे तो हम तुम्हें छोड़ देंगे।

L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 आलचकों पर प्रशांत किशोर ने कसा तंज, कहा- जिनको लगता है बीजेपी हार जाएगी, वो 4 जून को अपने पास पानी रखे।
9 बेरोजगारी में केरल सब पर भारी, दिल्ली में कम बेकारी; देश के क्या हाल।
10 NDRF और ITBP की मदद लो, चारधाम यात्रा पर भीड़ देख ऐक्शन में केंद्र सरकार; हर रोज रिपोर्ट देने का निर्देश।
11 मुझे 7-8 थप्पड़ मारे’: स्वाति मालीवाल बोलीं- मैं पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए तैयार, बिभव ने किसके इशारे पर पीटा।
12 भोपाल के जैन परिवार की बेटी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर की बहू बनने जा रही है। शिवराज के बेटे कुणाल की सगाई हो गई है। सगाई से दोनों परिवारों में खुशी का माहौल है।
13 ठाणे की केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटा, 8 की मौत, 60 घायल; धमाके 3 किमी दूर तक सुनाई दिए; सरकार ₹5 लाख मुआवजा देगी।
14 आरबीआई ने सरकार को दिया रिकॉर्ड लाभांश, नयी सरकार के लिए राहत पर संभल कर करना होगा काम।
15 नई सरकार के लिए RBI ने खोला खजाना, गदगद हुए निवेशक, शेयर बाजार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड।

mona industries bikaner

16 ईरान के मशहद में राष्ट्रपति रईसी को सुपुर्द-ए-खाक किया गया, अंतिम विदाई में 30 लाख लोगों की भीड़ उमड़ी, 68 देशों के नेताओं ने श्रद्धांजलि दी।
17 देश के 7 राज्यों में 5 दिन हीटवेव का रेड अलर्ट, राजस्थान में गर्मी से 8 की मौत, लगातार दूसरे दिन बाड़मेर सबसे गर्म रहा; भोपाल में पारा 44.4 तक पहुंचा।
18 गुरुवार को ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स ने 75,499 और निफ्टी ने 22,994 का लेवल छुआ, बैंक और ऑटो शेयर चढ़े।
19 देश में बनने वाली नई सरकार को भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से बड़ा तोहफा मिलेगा। केंद्रीय बैंक के बोर्ड ने पहली बार सरकार को लाभांश के रूप में 2.11 लाख करोड़ रुपये देने का फैसला किया है। 20 भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार की बैठक में वित्त वर्ष 2024 के लिए केंद्र सरकार के लिए 2.11 लाख करोड़ रुपये के लाभांश (dividend) को मंजूरी दी।
21 ‘गाय ने दूध दिया नहीं घी खाने के लिए… इंडिया अलायंस झगड़ा हुआ शुरू, सात जन्म में नहीं बनेगी कांग्रेस की सरकार’, महेंद्रगढ़ में बोले पीएम मोदी।
22 हरियाणा में बोले PM मोदी-कांग्रेस राम को हटाना चाहती है, कहा- आरक्षण छीन मुसलमानों को देगी, बंसीलाल से मेरी बहुत नजदीकी थी।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 आनेवाले 4 जून को भाजपा व शेयर बाजार दोनों ही नई ऊंचाइयों को छूएंगे’, पीएम बोले- विपक्ष का हाल निराशाजनक।
24 PM बोले- 4 जून को बाजार रिकॉर्ड बनाएगा, इकोनॉमी में लोगों को भरोसा, 10 साल में डीमैट अकाउंट 2.3 करोड़ से 15 करोड़ हुए।
25 लाहौर जाकर चेक कर आया हूं पाकिस्तान की ताकत, अल्लाह तौबा चिल्ला रहे थे: PM नरेंद्र मोदी।
26 प्रियंका गांधी बोलीं- हरियाणा में BJP विरोधी लहर, मोदी ने किसानों को आतंकवादी-देशद्रोही कहा, उन्हें हराने के लिए वोट देना।
27 लोकसभा चुनाव-2024: राहुल बोले- भाजपा कहती है कि वह संविधान बदल देगी, उन्हें सपने नहीं देखने चाहिए।
28 सोनिया गांधी की दिल्लीवासियों से भावुक अपील- लोकतंत्र, संविधान, महंगाई और बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए वोट देवें।
29 लोकसभा चुनाव के छठे चरण का चुनावी शोर थम गया छठे दौर में आठ प्रदेशों की कुल 58 सीटों के लिए वोटिंग 25 मई को होगी। छठे दौर में जिन सीटों पर मतदान होना है, उनमें सबसे ज्यादा 14 लोकसभा सीटें उत्तर प्रदेश की हैं।
30 केजरीवाल बोले- BJP में एकजुटता नहीं, उनके पास ताकत लेकिन पार्टी के लोग इसकी कद्र नहीं करते।
31 ईरानी राष्ट्रपति रईसी का अंतिम संस्कार, मशहद पहुंचा पार्थिव शरीर, उपराष्ट्रपति धनखड़ समेत 68 देशों के नेता मौजूद, तालिबान-हमास लीडर भी शामिल।
32 राजस्थान के 19 शहरों में पारा 45° पार, एक मौत, बाड़मेर 48° के साथ देश में सबसे गर्म; UP-पंजाब में हीटवेव का रेड अलर्ट।
33 राजस्थान में भीषण गर्मी से 8 लोगों की मौत, 48.8 डिग्री तापमान के साथ बाड़मेर देश में सबसे गर्म।
34 लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 59.43 लाख रुपए का गोल्ड, शरीर के अंदर छिपाया था तस्कर।
35 ना लैंगर, ना फ्लेम‍िंग… विदेशी टीम इंड‍िया के कोच बनने की रेस से OUT? भारतीय द‍िग्गज सबसे आगे।
36 कानपुर में गोलगप्पे को लेकर चलीं दनादन गोलियां, लाठी-डंडे और पत्थरबाजी भी।
37 तुम्हारे साथ, हर कदम…, ब्रिटिश PM ऋषि सुनक के लिए पत्नी अक्षता का प्यार भरा पोस्ट वायरल।
38 अब शादी का करवाएं इंश्योरेंस, एक-एक पैसा मिल जाएगा… जानिए क्यों जरूरी?
39 चौथे फ्लोर पर इमरजेंसी वार्ड में कैसे पहुंची पुलिस की गाड़ी, ऋषिकेश AIIMS ने दी सफाई।
40 टुकड़े किए, खाल उतार ली; मारने के बाद भी बांग्लादेशी सांसद से दरिंदगी।
41 अब अंजाम भुगतना; 3 देशों को इजरायल की धमकी, राजदूतों को बुलाकर सुनाया।
42 मेरा सबकुछ लुट गया; स्वाति मालीवाल बोलीं- ऐसा धोखा किसी के संग ना हो।
43 मार्केट ने रचा इतिहास, निफ्टी पहली बार 23000 के पार, रिकॉर्ड हाई पर सेंसेक्स।
===========================

shree jain P.G.CollegeCHHAJER GRAPHISथार एक्सप्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *