रविवार 24, नवंबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष नवमी
===================
1 मन की बात-PM ने फिर किया डिजिटल अरेस्ट का जिक्र, बोले- लोगों को समझाना होगा सरकार में इसका प्रावधान नहीं, यह लोगों को फंसाने की साजिश।
2 पीएम मोदी ने युवाओं से की NCC से जुड़ने की अपील, विदेश में बसे भारतीयों की भी तारीफ की।
3 प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘आज एनसीसी दिवस है। एनसीसी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना पैदा करती है। देश में कहीं भी आपदा होने पर एनसीसी कैडेट आगे बढ़कर मदद करते हैं।
4 BJP+ मैनेजमेंट से जीती, कांग्रेस+ को ओवरकॉन्फिडेंस ले डूबा, लाडली बहिन स्कीम बनी गेमचेंजर, ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ से हिंदू वोटर साथ आया।
5 हेमंत को जेल जाने का फायदा, आदिवासी वोट एकजुट हुए, झारखंड में मंइयां योजना हिट, BJP का बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा फेल।
6 संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, अडानी मामले पर चर्चा के लिए अड़ी कांग्रेस, हंगामे के आसार।
7 महाराष्ट्र में महायुति सरकार, CM, 2 डिप्टी CM का फॉर्मूला तय, फडणवीस-अजित और शिंदे शाम को दिल्ली जाएंगे, कल शपथ संभव।
8 महाराष्ट्र में सरकार के कार्यकाल में तीन दिन का ही समय बचा है। ऐसे में सीएम पद को लेकर महायुति गठबंधन को जल्द से जल्द फैसला करना है और 26 नवंबर से पहले शपथ ग्रहण होना है। सीएम पद को लेकर भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है।
9 चुनाव में कांग्रेस की हार चौंकाने वाली, पृथ्वीराज चव्हाण ने बताया अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन।
10 महाराष्ट्र -राज्य में मिली हार पर कांग्रेस का छलका दर्द, कहा- हम समझ नहीं पा रहे हुआ क्या, करेंगे आत्ममंथन।
11 महाराष्ट्र-झारखंड में साफ तौर पर सत्तारूड़ गठबंधन की महिला केंद्रित योजना का जादू देखने को मिला। जहां सम्मान निधि योजना के बदले वोटों से वोटरों ने झोली भर दी। वहीं कई सीटों पर पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने ज्यादा मतदान कर गेम चेंजर की भूमिका निभाई।
12 संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर तनाव, पथराव के बाद लाठीचार्ज… अफसरों की गाड़ियां फूंकी।
13 शरिया कानून लाना…’, संभल की घटना पर भड़के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- यह लोकतंत्र पर हमला।
14 BJP की हार पर बोले CM सरमा- हम कोशिश करते रहेंगे; JMM सरकार से घुसपैठियों की पहचान करने का अनुरोध।
15 कोहली का 30वां टेस्ट शतक: डॉन ब्रैडमैन से आगे निकले; भारत की दूसरी पारी 487/6 पर घोषित, ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का टारगेट।
16 मोदी बोले- महाराष्ट्र ने कुर्सी फर्स्ट को नकारा, डंके की चोट पर कहा- एक हैं तो सेफ हैं; कोई ताकत 370 वापस नहीं ला सकती।
17 मोदी ने कहा, महाराष्ट्र देश का छठा राज्य है, जिसने भाजपा को लगातार तीन बार जनादेश दे दिया है। ये जनता का हमारे सुशासन के मॉडल पर विश्वास है और विश्वास को बनाए रखने में हम कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे।
18 पीएम मोदी ने महाराष्ट्र की जीत के लिए मतदाताओं का जताया आभार, कहा- ‘एकजुट होकर और ऊंची उड़ान भरेंगे।
19 महाराष्ट्र के नतीजों से खुश नहीं राहुल गांधी, कहा- चुनाव परिणाम अप्रत्याशित, करेंगे विश्लेषण।
20 महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन की सरकार, 230 सीटें जीतीं, शिंदे बोले- CM तीनों पार्टियां मिलकर तय करेंगी; फडणवीस ने कहा- एक हैं तो सेफ हैं।
21 महाराष्ट्र: भाजपा की जीत में RSS की भूमिका, प्रचंड जनमत के पीछे व्यापक संपर्क और सहयोगी संगठनों के साथ समन्वय।
22 महाराष्ट्र: 15 उम्मीदवार एक लाख मतों से अधिक अंतर से जीते, पांच सबसे बड़ी और सबसे कम अंतर की जीत,वहीं कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को जीत हासिल में पसीने छूट गए। वह 208 मतों के मामूली अंतर से जीते हैं।
23 महाराष्ट्र में नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव में बड़ा उलटफेर हुआ है। यहां आखिरी चरण की मतगणना के बाद परिणाम कांग्रेस के पक्ष में चला गया। यहां से कांग्रेस प्रत्याशी रवींद्र वसंतराव चाह्वाण ने 1457 वोटों से भाजपा के संतुत राव हंबरडे को हराया।
24 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर शिवसेना उद्धव गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे निराश नजर आए। उन्होंने कहा कि चुनावी नतीजे पूरी तरह से अप्रत्याशित और समझ से परे हैं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि जिस महाराष्ट्र ने कोविड के दौरान परिवार के मुखिया की तरह मेरी बात सुनी थी, वह मेरे साथ इस तरह का व्यवहार करेगा।
25 ‘मैं समंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा’, भाजपा की प्रचंड जीत के बाद वायरल हुआ देवेंद्र फडणवीस का बयान।
26 देवेंद्र पीएम मोदी का चहेता, सभी चाहते हैं वो सीएम बने- नतीजों के बाद बोलीं मां सरिता फडणवीस।
27 महाराष्ट्र में भाजपा की जीत का मंत्र, संघ को मनाया…, महिलाओं, किसानों व ओबीसी को साधकर पलट दी पूरी बाजी।
28 सियासत: विरासत की जंग में शिंदे से बहुत पीछे छूटे उद्धव ठाकरे, असली-नकली कौन…जनता ने सुना दिया अपना फैसला।
29 समंदर की तरह लौटे देवेंद्र फडणवीस: महाराष्ट्र के अगले सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे, मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी?
30 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बताई साहित्य की अहमियत, कहा- यह समाज को बेहतर बनाता है।
31 निर्मला बोलीं- शिल्पकला छोटी उम्र में सीखी जाती है, महारत हासिल करने के लिए जरूरी; हमें पश्चिमी देशों के कहे पर ध्यान नहीं देना चाहिए।
32 विदेश मंत्री जयशंकर ने की ‘ब्रांड भारत’ की सराहना, कहा- यह प्रमाणिकता का प्रतीक, विश्व बंधुत्व का संदेश।
33 राजस्थान में BJP की लहर, कांग्रेस की करारी हार, ढह गया हनुमान बेनीवाल का दुर्ग।
34 आप ही करहल से विधायक हैं, लोगों के काम कीजिए… भाजपा संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने अनुजेश यादव को फोन कर बढ़ाया उत्साह।
35 बीजेपी ने तोड़ा 10 साल पुराना रिकॉर्ड, महाराष्ट्र में किसे-कितनी सीटें, फाइनल रिजल्ट।
36 संविधान में वक्फ के लिए कोई जगह नहीं… महाराष्ट्र जीत के बाद कांग्रेस पर भड़के पीएम मोदी।
37 ऑस्ट्रेलिया में जसप्रीत बुमराह का महारिकॉर्ड, पूर्व दिग्गज कपिल देव की कर ली बराबरी।
38 महायुति की सुनामी में उड़ गई ‘आघाड़ी’, महाराष्ट्र में अब क्या करेंगे शरद पवार और उद्धव ठाकरे?
39 सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के सामने स्पेस में खाने का संकट, अपने ही मूत्र से बना सूप पीकर कर रहे गुजारा!
40 संविधान में वक्फ बोर्ड का कोई स्थान नहीं… पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस ने सौंप दी संपत्तियां।
41 क्या अपने पिता बाला साहेब ठाकरे से हार गए उद्धव, मुस्लिमों से करीबी बनी पराजय की बड़ी वजह।
42 निर्मला बोलीं- शिल्पकला छोटी उम्र में सीखी जाती है, महारत हासिल करने के लिए जरूरी, हमें पश्चिमी देशों के कहे पर ध्यान नहीं देना चाहिए।
43 दिल्ली- मां ने 5 साल की बेटी की हत्या की, दूसरी शादी करना चाहती थी, बॉयफ्रेंड उसे बेटी के साथ स्वीकार नहीं कर रहा था =============================