गुरुवार, 25 जुलाई देश दुनिया के 43 विशेष समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
श्रावण कृष्ण पक्ष पंचमी
=================================
1 राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल और अशोक हॉल के नाम बदले; अब गणतंत्र मंडप और अशोक मंडप कहे जाएंगे।
2 कोर्ट का फैसला वेबसाइट से हटवाने लगे तो परिणाम गंभीर होंगे- सीजेआई चंद्रचूड़ ने रोका मद्रास हाई कोर्ट का आदेश।
3 खनिजों पर टैक्स के मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, कहा- मिनरल्स पर दी जाने वाली रॉयल्टी टैक्स नहीं, राज्यों को टैक्स लगाने का हक है।
4 राष्ट्रपति भवन के दोनों हॉल के नाम बदले जाने पर प्रियंका गांधी ने केंद्र की एनडीए सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि दरबार की कोई अवधारणा नहीं है, लेकिन ‘शहंशाह’ की अवधारणा है। कांग्रेस महासचिव ने इसके बहाने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साथा है।
5 जैश से जुड़े आतंकियों के 2 मददगार गिरफ्तार, कठुआ हमले के आतंकियों को वाई-फाई और खाना मुहैया कराया था, 5 जवान शहीद हुए थे।
6 द्वारका के फेमस ‘सुदर्शन ब्रिज’ पर हुए गड्ढे, 978 करोड़ की लागत से बना है, PM मोदी ने 5 महीने पहले ही किया था उद्घटान।
7 केन्द्रीय मंत्री जोशी ने MUDA घोटाले में सिद्दारमैया से की इस्तीफे की मांग, कहा- शक की सुई CM के परिवार पर।
8 केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ी, दिल्ली शराब नीति केस से जुड़ा भ्रष्टाचार का मामला; 26 जून को गिरफ्तार किए गए थे।
9 उद्धव ठाकरे और अजित पवार को फंसाना चाहते थे फडणवीस। अनिल देशमुख बोले- मेरे पास उनका वीडियो।
10 राजस्थान में 36 हजार बुजुर्गों को धार्मिक यात्रा करवाएगी भजनलाल सरकार, अनुदान पारित।
11 तीन दिन में सोना ₹5,000 सस्ता हुआ, आज 974 रुपए गिरकर ₹69,194 प्रति 10 ग्राम बिक रहा, चांदी 81,801 रुपए/किलो पर आई।
12 निचले स्तर से बाजार में 562 अंक की रिकवरी, सेंसेक्स 109 अंक की गिरावट के साथ 80,039 के स्तर पर बंद, निफ्टी 7 अंक फिसला।
13 जिरोधा में अब फ्री में ओपन कर सकते हैं अकाउंट, कंपनी ने अकाउंट ओपनिंग फीस हटाई; भारत में 6 साल में 5 गुना बढ़े डीमैट अकाउंट।
14 गुजरात में बारिश से 8 मौतें; हिमाचल में बादल फटा, महाराष्ट्र में बाढ़ जैसे हालात, पुणे में स्कूल बंद; मुंबई में ट्रेनें लेट, फ्लाइट्स कैंसिल।
15 मानसून सत्र का चौथा दिन, बजट पर आज भी बहस हुयी ; कल चर्चा के दौरान राज्यसभा से विपक्ष ने वॉकआउट किया था।
16 किसान आंदोलन के चलते बंद शंभू बॉर्डर अभी नहीं खुलेगा, SC ने कहा- यथास्थिति बनाए रखें, स्वंत्रत कमेटी बनाई जाए; बॉर्डर 5 महीने से बंद।
17 बजट में कोई भेदभाव नहीं’, केंद्र ने विपक्ष के आरोपों को नकारा, पीयूष गोयल बोले – कांग्रेस के बहकावे में आ रहीं विपक्षी पार्टियां।
18 परीक्षा प्रक्रिया को फ्रॉड बताने पर माफी मांगें राहुल’, नीट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी ने उठाई मांग।
19 भारत-बांग्लादेश के बीच व्यापार फिर शुरू, हिंसा के चलते दो दिन के लिए किया गया था बंद।
20 चीन-पाकिस्तान के लिए काल, 5000 KM की मारक क्षमता; DRDO ने की सफल टेस्टिंग।
21 3 माह में दोस्ती खत्म,शिंदे सरकार से रूठे राज ठाकरे; BJP को नई टेंशन।
22 तमिलनाडु सीएम स्टालिन ने कहा पीएम मोदी को सख्त लहजों में चेतावनी दी कि अगर वह शासन पर ध्यान देने की बजाय विपक्षी दलों और नेताओं को निशाना बनाना जारी रखते है तो वो दिन दूर नहीं जब वो अलग थलग हो जाएंगे।
23 धार भोजशाला पर हिंदू-मुस्लिम के बाद जैन समाज का दावा, कहा-ये हमारा गुरुकुल, सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई; राजा भोज और जैन कवि का किस्सा बताया।
24 राजस्थान-किरोड़ी बोले-पिछली सरकार के 6 नेता पेपरलीक में शामिल, एसओजी ने कार्रवाई नहीं की तो सत्याग्रह करूंगा; RPSC चेयरमैन ने किए कबाड़े।
25 उत्तराखंड से लेकर मुंबई-आंध्र प्रदेश तक भारी बारिश से तबाही; हिमाचल सहित कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी, गुजरात में भारी बारिश से उफनाई नदियां, सूरत और भरूच में आई बाढ़, सड़कें बंद, ट्रेनें भी रद्द।
26 नए रिकार्ड की ओर अमरनाथ यात्रा, अब तक सवा चार लाख श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन।
27 जब तक हमास को पूरी तरह मिटा नहीं देते युद्ध जारी रहेगा’; अमेरिकी संसद में बोले इस्राइली पीएम नेतन्याहू।
28 हफ्ते भर में ‘बैड न्यूज’ ने निकाला आधा बजट, 7 दिनों का दमदार कलेक्शन।
29 रियान की जगह इस खिलाड़ी को मौका देना चाहते थे गंभीर, जानें कैसे बिगड़ा प्लान।
30 केशव प्रसाद मौर्य को हराने वाली MLA से सीएम योगी की मुलाकात, यूपी में बड़ी सियासी हलचल।
31 चोरी करने से पहले कर रहे पकौड़ा पार्टी, विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा जैसा सीन देखकर पुलिस भी हैरान।
32 जेल का बजट तो बढ़ा दीजिए, आज हमें जेल भेजा है, कल तुमको…’, संसद में BJP पर भड़के संजय सिंह।
33 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर होगा 2024 का महाक्लैश! ‘स्त्री 2’ और ‘वेदा ‘ के साथ रिलीज होंगी ये 3 फिल्में।
34 कनाडा: सांसद चंद्रा आर्या ने क्यों कहा ‘कनाडा को दूषित कर रहे हैं ख़ालिस्तानी।
35 रूस और चीन ने अलास्का के पास पहली बार की ज्वाइंट पेट्रोलिंग।
36 उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ बीजेपी के ओबीसी नेताओं की कश्मकश।
37 कर्ज़ में डूबे मज़दूर ने खोद निकाला 80 लाख का हीरा।
38 पेरिस ओलंपिक: कौन हैं वो खिलाड़ी जो दिला सकते हैं भारत को मेडल।
39 सिविल सेवा में विकलांगों की नियुक्ति’ पर आईएएस अधिकारी के सवालों पर छिड़ी बहस।
40 विदेश मंत्री को भारत भेजकर ब्रिटेन क्या हासिल करना चाहता है ?
41 अभिषेक बनर्जी, बांसुरी स्वराज ने संसद में ऐसा क्या कुछ कहा कि चर्चा में आए।
42 शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद बोले- काशी विश्वनाथ में भी सोना घोटाला हुआ:गर्भगृह का सोना 6 महीने में पीतल हुआ; CEO का जवाब-स्वामी के पास दिव्यदृष्टि।
43 राजस्थान में बीजेपी संगठन में नेतृत्व परिवर्तन की संभावना, अध्यक्ष के लिए तीन नेताओं के नामों की चर्चा।
======