मंगलवार, 25 जून देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आषाढ़ कृष्ण पक्ष चतुर्थी
=============================
1 PM मोदी आज स्पीकर के उम्मीदवार के नाम पर सहमति नहीं बनी अब पहली बार चुनाव की नौबत आएगी।भाजपा से ओम बिड़ला व विपक्ष से के.सुरेश को कैंडिडेट बनाने घोषणा।
2 लोकसभा स्पीकर: चुनाव लड़ने की तैयारी में विपक्ष, संसदीय इतिहास की परंपरा टूटने के कगार पर।
3 GST: जीएसटी के बाद सस्ती हुईं घरेलू उपयोग की वस्तुएं, अमित शाह बोले- सरकार और सुधार के लिए प्रतिबद्ध।
4 केंद्र सरकार ने दी पेपर लीक विरोधी कानून की जानकारी, NRA को कड़े नियम तैयार करने का आदेश।
5 राममंदिर के मुख्य पुजारी बोले- छतों से पानी टपक रहा, गर्भगृह में बारिश का पानी भरा, एक-दो दिन में इंतजाम नहीं तो दर्शन बंद करने पड़ेंगे।
6 राम मंदिर की छत चूने के मामले पर संजय सिंह का निशाना,राम के नाम पर चंदा चोरी नहीं चलेगी, नहीं चलेगी, शंकराचार्यों के रोकने के बावजूद आपने अधूरे मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा क्यों की मोदी जी? ‘इसलिए अयोध्या में…’प्रभु श्री राम ने आप लोगों को हराया।
7 NDA और INDIA के बीच राउंड 2 मुकाबला, 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव; कौन पड़ेगा भारी।

L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 हरियाणा सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, नौकरियों में 5 नंबर बोनस देने का फैसला रद्द।
9 ममता गंगा-तीस्ता जल बंटवारे पर भारत-बांग्लादेश की बातचीत से नाराज, PM को चिट्ठी लिखकर बोलीं- हमारे बिना पड़ोसी देश से ऐसी चर्चा मंजूर नहीं।
10 राजस्थान की 11 सीटें क्यों हारे?, भाजपा ने बनाई रिपोर्ट, हार की वजह बने नेताओं के भी नाम; दिल्ली में हाईकमान लेगा क्लास।
11 चार दिन से भूख हड़ताल कर रहीं आतिशी की तबीयत बिगड़ी, देर रात अस्पताल ले जाया गया, अनशन तुड़वाया।
12 वर्ल्ड कप की हार का बदला, रोहित के 92 रन, कुलदीप-बुमराह और अक्षर ने मैच पलटा; 206 का टारगेट, कंगारू 181 पर सिमटे।
13 IND vs AUS: रोहित ने तोड़ा गेल का रिकॉर्ड, बने सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज, लगाई सबसे तेज फिफ्टी।
14 इंग्लैंड से सेमीफाइनल खेलेगा भारत, आज अफगानिस्तान जीता तो ऑस्ट्रेलिया बाहर; बांग्लादेश के भरोसे कंगारू।
15 जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, टी-20 में पहली बार शुभमन गिल को कप्तानी, 6 जुलाई से शुरू होगी 5 मैचों की सीरीज।
16 स्पीकर का कैंडिडेट उतारते ही विपक्ष को झटका, TMC बोली- एकतरफा फैसला है।

mona industries bikaner

17 बुर्कानशीं महिलाएं बन गईं ढाल; दिल्ली में बुलडोजर के आगे खूब बवाल।
18 जय भीम, जय मीम और जय फिलीस्तीन… ओवैसी ने शपथ में क्या-क्या कहा। 19 जीत के जश्न में डूबा अफगानिस्तान, उमड़ा लोगों का हुजूम।
20 लोकसभा अध्यक्ष चुनाव: राजनाथ, वेणुगोपाल की मीटिंग में कहां हुई गड़बड़।
21 हार देख दलित कार्ड चलती है कांग्रेस, चिराग पासवान ने गिनाए उदाहरण।
22 बाल ठाकरे से लेकर विनोबा भावे, इन लोगों ने किया था इमरजेंसी का समर्थन। 23 युवराज की दादी ने थोपा आपातकाल और पिता राजीव ने बताया जरूरी: अमित शाह।
24 केजरीवाल अभी भी नहीं होंगे रिहा, हाईकोर्ट ने निचली अदालत से मिली जमानत पर रोक लगाई।
25 कांग्रेस द्वारा अपना उम्मीदवार नामित करना निराशाजनक’: स्पीकर चुनाव पर एनडीए गठबंधन के नेता। विपक्ष ने कहा डिप्टी स्पीकर के लिए नहीं दिया जबाब।


आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

26 लोकसभा के इतिहास में पहली बार अध्यक्ष पद पर होगा चुनाव, ओम बिरला के खिलाफ के सुरेश मैदान में।
27 दिल्ली जल संकट पर आतिशी की भूख हड़ताल खत्म, आम आदमी पार्टी ने कहा- ‘संसद में उठाएंगे आवाज।
28 आपातकाल की बरसी पर भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर साधा निशाना, पीएम मोदी बोले- ‘भारत के संविधान को रौंदा गया।
29 एआईएमआईएम सांसद ओवैसी ने ‘जय फिलिस्तीन’ के साथ लोकसभा में ली शपथ।
30 सीजेआई चंद्रचूड़ ने किया 29 जुलाई से लोक अदालत का ऐलान, कहा- ‘बड़ी संख्या में लंबित मामलों से चिंतित।
31 दिल्ली में दर्दनाक घटना: प्रेम नगर में एक घर में लगी भीषण आग, परिवार के चार सदस्यों की मौत।
32 सऊदी अरब: क्राउन प्रिंस का ख़्वाब कही जाने वाली बड़ी परियोजनाओं में हो सकती है कटौती।
33 पुणे पोर्श कार मामला: नाबालिग अभियुक्त को बॉम्बे हाई कोर्ट से ज़मानत मिली।
34 जूलियन असांज: विकिलीक्स संस्थापक गुनाह कुबूल करने के बाद भी कैसे हुए रिहा?
35 रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया से बदला लिया या पैगाम कुछ और है।
36 रूस का नया समूह ‘अफ़्रीका कॉर्प्स’ क्या है, जिसने ली है वागनर लड़ाकों की जगह।
37 नेताओं का खुलेआम रोना जनता से जोड़ता है या कमज़ोर दिखाता है?
38 कर्नाटक के ताक़तवर रेवन्ना परिवार का सितारा 60 दिनों के अंदर कैसे डूबता चला गया?
39 PM बोले- इमरजेंसी लगाने वाले संविधान पर प्यार न जताएं:चिदंबरम बोले- इस बार दूसरी इमरजेंसी से बचने के लिए जनता ने वोट किया।
40 नई लोकसभा, नए प्रतिनिधि, ​​​​​​​शपथ ग्रहण में नीट की गूंज।
41 हाथ में संविधान की प्रति लेकर राहुल ने ली शपथ, ‘जय हिंद, जय संविधान’ का लगाया नारा।
42 MP में सरकार नहीं भरेगी मंत्रियों का टैक्स, मोहन सरकार ने 52 साल बाद बदला नियम।
43 ऑल टाइम हाई पर बाजार, सेंसेक्स 78,053 के स्तर और निफ्टी 23,721 के लेवल पर बंद।
==============================

CHHAJER GRAPHISshree jain P.G.Collegeथार एक्सप्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *