बुधवार, 26 जून देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आषाढ़ कृष्ण पक्ष पंचमी
==============================
1 राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के भाजपा उम्मीदवार ओम बिरला बने लोक सभा के स्पीकर उन्होंने कांग्रेस के कोडिकुन्नील सुरेश को बुधवार को चुनाव में ध्वनि मत से हरा दिया ।
2 सेंसेक्स चला 79000 की ओर, शेयर मार्केट ने रचा एक और इतिहास, शुरुआती झटकों से उबर फिर नई ऊंचाइयों पर बाजार; सेंसेक्स 650 अंक चढ़ा, निफ्टी 23850 के पार।
3 ओम बिरला चुने गए लोकसभा के अध्यक्ष; प्रधानमंत्री मोदी, रिजिजू और राहुल गांधी आसन तक लेकर गए।
4 PM मोदी ने ओम बिरला के पिछले कार्यकाल को बताया ऐतिहासिक; राहुल बोले- सदन जनता की आवाज।
5 राहुल गांधी लोकसभा में नेता विपक्ष बने, पहली बार संवैधानिक पद संभालेंगे; राजीव-सोनिया के बाद इस पोजिशन पर रहने वाले गांधी परिवार के तीसरे सदस्य।
6 स्पीकर बनते ही बिरला ने इमरजेंसी की निंदा की, सदन में नारेबाजी; विपक्ष का आरोप- आप भाजपा का एजेंडा चला रहे हैं।
7 ओम बिरला ने आपातकाल पर रखवाया मौन तो विपक्ष करता रहा हंगामा, पहले ही भाषण पर भड़का।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 आपातकाल पर प्रस्ताव: विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा में रखा गया मौन; बिरला बोले- वह दौर इतिहास का काला धब्बा।
9 अरविंद केजरीवाल को लगा बड़ा झटका, SC में जमानत पर सुनवाई से पहले CBI ने किया गिरफ्तार।
10 केजरीवाल बोले- मैंने सिसोदिया के खिलाफ बयान नहीं दिया, गिरफ्तारी के बाद CBI ने 5 दिन की कस्टडी मांगी; कोर्ट 4:30 बजे फैसला सुनाएगा।
11 टूटेगा अकाली दल। लोकसभा चुनाव में हार के बाद सुखबीर के खिलाफ तेज होने लगी आवाज, चीमा बोले-भाजपा की साजिश।
12 शपथ के समय जय फिलिस्तीन कह बुरे फंसे ओवैसी, सांसदी पर मंडराया खतरा; राष्ट्रपति को लेटर।
13 अयोध्या में जोरदार बारिश, घरों में बेड-सोफे डूबे, लोग बोले-विकास तैर रहा, बस्ती में 50 MM बरसात, गोरखपुर में छाता लेकर निकले CM योगी।
14 अयोध्या में भारी बारिश, घरों में पानी घुसा, तीन राज्यों में 10 लोगों की मौत; MP समेत 21 राज्यों में आज तेज बारिश का अलर्ट।
15 डूंगरपुर में MBBS स्टूडेंट की रैगिंग, किडनी और लिवर डैमेज, 300 उठक-बैठक लगवाई थी, करवानी पड़ी डायलिसिस; 7 स्टूडेंट्स सस्पेंड।

mmtc
pop ronak

16 नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ने मिलाया हाथ, ओम बिरला के स्वागत में आए साथ।
17 कुल 3 बार के सांसद, 3 बार के विधायक, राजस्थान से आते हैं ओम बिरला, जो दूसरी बार चुने गए लोकसभा स्पीकर,बलराम जाखड़ की बराबरी
18 राहुल गांधी लोकसभा में नेता विपक्ष होंगे, लोकसभा स्पीकर का चुनाव हुआ ; NDA के ओम बिरला के खिलाफ कांग्रेस के के. सुरेश थे।
19 बीजेपी और कांग्रेस ने अपने – अपने सांसदों को जारी किया था व्हिप, आज लोकसभा में मौजूद रहने को कहा था।
20 लोकसभा स्पीकर अध्यक्ष चुनाव के बहाने गठबंधनों की एकता की होनी थी अग्निपरीक्षा; जरूरत पड़ने पर मत विभाजन होने की उम्मीद पर फिरा पानी।
21 हाथ में संविधान लेकर राहुल गांधी ने ली शपथ, सदन में गूंजे ‘जय श्री राम’ और ‘भारत जोड़ो’ के नारे, राहुल गांधी ने जय हिन्द जय संविधान का नारा भी लगाया।
22 राज्यों में’तेलंगाना हो या कर्नाटक, स्पीकर और डिप्टी स्पीकर किसका’, I.N.D.I.A अलायंस के दौहरे रवैये पर जेपी नड्डा का हमला।
23 NEET-UG: एनटीए प्रमुख समेत दस अधिकारी भी संदेह के घेरे में, आउटसोर्स कंपनियों से जुड़ी जानकारी जुटा रही सीबीआई।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

24 जयशंकर बोले- बहुत गहरे हैं अफ्रीका और भारत के संबंध, महाद्वीप में राजनयिक पदचिह्नों का हो रहा विस्तार।
25 पूर्व सांसद प्रज्ज्वल और उनके भाई सूरज रेवन्ना की मुश्किलें बढ़ीं, दोनों के खिलाफ नई FIR दर्ज।
26 पानी की कमी भारत की साख के लिए खतरा’, मूडीज ने कहा- सामाजिक अशांति फैल सकती है।
27 केजरीवाल बोले- मैंने सिसोदिया के खिलाफ बयान नहीं दिया:गिरफ्तारी के बाद CBI ने 5 दिन की कस्टडी मांगी; कुछ देर में फैसला आएगा।
28 कुछ और लोगों का हाथ तो नहीं…? कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी नेता की हत्या के पीछे साजिश होने का जताया संदेह।
29 प्रयागराज में मालगाड़ी पटरी से उतरी, वंदे भारत समेत कई ट्रेनें रुकी रहीं।
30 कल NCR तक पहुंच सकता है मॉनसून, दिल्ली में भी बारिश के आसार।
31 संजीव भसीन जांच के घेरे में, क्‍या हैं आरोप, मार्केट गुरु का पक्ष?
32 बैलगाड़ी ले लूंगा, आपकी एयरलाइन नहीं… टाटा की एयर इंडिया एक्‍सप्रेस का डरावना अनुभव यात्री की जुबानी।
33 पीएम मोदी के साथ एक फ्रेम में आए राहुल गांधी…संजय राउत ने BJP पर कसा तंज, आगे देखो होता है क्या ?
34 मक्‍का में गिरफ्तारी का डर, जान तक का खतरा… इतने जोखिम फिर क्यों बिना परमिट हज पर जा रहे हजारों मुस्लिम।
35 आपातकाल पर निंदा प्रस्ताव: भाजपा नेताओं ने किया स्वागत, कांग्रेस को बताया संविधान विरोधी।
36 लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद ओम बिरला- ‘लोगों की उम्मीदों को पूरा करना सदन की जिम्मेदारी।
37 सीबीआई ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया, 5 दिन की हिरासत मांगी।
38 ओवैसी ने लोकसभा में कहा, सदन का स्वरूप बदल गया है, भाजपा अब प्रभुत्व नहीं जमा पाएगी।
39 ‘संसद से सेंगोल हटाकर संविधान की कॉपी लगाएं’, सपा सांसद की मांग।
40 सोनी ने गौरव बनर्जी को नया एमडी और सीईओ नियुक्त किया, बनर्जी लेंगे एन पी सिंह की जगह।
41 तमिलनाडु: कल्लाकुरिची शराब त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 61 पहुंची।
42 केन्या में मंगलवार को हुई हिंसा में अब तक 23 लोगों की मौत।
43 ‘बंदा जेल से बाहर न आ जाए, पूरा सिस्टम इसमें लगा, ये तानाशाही है’, केजरीवाल की गिरफ्तारी पर पत्नी सुनीता।
=============================

 

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *