शनिवार, 26 अक्टूबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
कार्तिक कृष्ण पक्ष दशमी
==============================
1 वाराणसी में ज्ञानवापी के पूरे परिसर का सर्वे नहीं होगा, हिंदू पक्ष की याचिका खारिज; वकील बोले- हाईकोर्ट जाएंगे।
2 आतंकी हमले पर फारुक बोले- पाकिस्तान पहले अपनी दुर्दशा देखे, अशांति फैलाने की जगह भारत से दोस्ती और अपनी बेहतरी का रास्ता खोजे।
3 वकालत से पहले CJI चंद्रचूड़ ऑल इंडिया रेडियो अनाउंसर थे, रेडियो इंटरव्यू में बोले- आकाशवाणी के लिए ऑडिशन दिया, हिंदी-अंग्रेजी में शो किए।
4 महाराष्ट्र चुनाव- 5 साल में 3 सरकारों का रिपोर्ट कार्ड, 3 प्रोजेक्ट गंवाए, 7.83 लाख करोड़ का कर्ज, सर्वे में उद्धव बेस्ट CM .
5 “महाराष्ट्र: रिश्तेदार प्रथम! एक जैसी BJP-शिंदे, कांग्रेस-ठाकरे और दो धड़ों में बंटे ‘पवारों’ की रणनीति, सभी पार्टियों में वंशवाद हावी।
6 प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता बरकरार रखेगी महायुति’, चुनाव से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जताया भरोसा।
7 दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल पर पदयात्रा के दौरान हमला, आप का आरोप- भाजपा ने भेजे गुंडे।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 भाजपा बोली- हताशा, निराशा, झूठ का प्रचार AAP के हथियार, आतिशी ने कहा था- BJP ने केजरीवाल पर हमला किया; उनकी जान जा सकती थी।
9 शुक्रवार को भी 27 विमानों को बम की धमकी, उदयपुर में यात्रियों को प्लेन से उतारा; 12 दिन में 280 फ्लाइट्स को धमकियां मिलीं।
10 पटरियों पर तोड़फोड़ का कोई सबूत नहीं; NIA का खुलासा, कर रही ट्रेन दुर्घटनाओं की जांच।
11 हिमाचल में बनीं 23 दवाओं के सैंपल फेल, कैंसर, हार्ट अटैक और ब्लड शुगर के इलाज में यूज होती हैं; देशभर से स्टॉक वापस मंगाया।
12 रतन टाटा की 10 हजार करोड़ की वसीयत, शांतनु, रसोईए को हिस्सा, भाई-बहनों का भी नाम; पेटडॉग ‘टीटो’ को अनलिमिटेड केयर।
13 इंडिगो को दूसरी तिमाही में ₹987 करोड़ का नुकसान, पिछले साल जुलाई-सितंबर में ₹189 करोड़ मुनाफा था, रेवेन्यू 13.55% बढ़ा; एक साल में 80% चढ़ा शेयर।
14 दिवाली से पहले पूरे हफ्ते शेयर बाजार में छाई रही लाली, सेंसेक्स-निफ्टी और कमजोर पड़े,FII के बिगाड़ दिया निवेशकों का फेस्टिव मूड, बाजार में इस बिकवाली के दौर में सेंसेक्स अपने हाई से 6000 और निफ्टी करीब 2100 अंक नीचे फिसल चुका है।

mmtc
pop ronak

15 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, अभिमन्यु, हर्षित और नितिश को मौका; साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 टीम का भी ऐलान।
16 विचारधारा के नाम पर हिंदुओं को बांटने का हो रहा काम : दत्तात्रेय होसबाले।
17 पाकिस्तान की भूल और कैसे J-K बना भारत का अभिन्न अंग; ऐतिहासिक है आज की तारीख।
18 टीम इंडिया का टूटा घर का गुमान, 69 साल बाद न्यूजीलैंड ने जीती टेस्ट सीरीज।
19 ग्वालियर की एमिटी यूनिवर्सिटी में छात्रा से रेप,पार्किंग में सीनियर ने की वारदात।
20 चुनाव लड़ने जा रहा लॉरेंस बिश्नोई? रिटर्निंग ऑफिसर से मांगा गया नॉमिनेशन फॉर्म।
21 खुशखबरी, बीपीएससी 70वीं भर्ती की वैकेंसी फिर बढ़ाई गई, इन पदों में हुआ इजाफा।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 ईरान पर हुए हवाई हमलों की पाकिस्तान ने की निंदा, कहा- इजरायल पूरी तरह।
23 कट्टर वामपंथियों के हाथों में विकिपीडिया का कंट्रोल’, मस्क बोले- डोनेशन न दें।
24 देश के विकास के लिए आदिवासी समुदायों की सक्रिय भागीदारी महत्वपूर्ण: राष्ट्रपति मुर्मू
25 कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की अवैध टिकट बिक्री, ईडी ने 5 राज्यों में मारे छापे।
26 जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सेना का वाहन सड़क से फिसला; 1 जवान की मौत, 13 घायल।
27 पद्मश्री अवॉर्डी डांसर कनक राजू का निधन, प्रधानमंत्री मोदी और सीएम रेड्डी ने जताया शोक।
28 जन प्रतिनिधि के तौर पर पहली यात्रा, लेकिन ‘जन सेनानी’ के तौर पर नहीं: वायनाड के लोगों से प्रियंका गांधी।

29 ओडिशा में चक्रवात और बारिश से 1.75 लाख एकड़ फसल बर्बाद, 2.80 लाख एकड़ जलमग्न: सरकार।
30 चक्रवात ‘दाना’ से पश्चिम बंगाल में नहीं हुई ज्यादा तबाही, सरकार अब भी ‘हाई अलर्ट’ पर।
31 पद्मभूषण शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली एम्स में भर्ती, हाल ही में हुआ था पति का निधन।
32 इजरायल ने ईरान पर किया भीषण हमला, राजधानी तेहरान समेत कई शहरों पर बमबारी।
33 इंडिया गठबंधन में दरार, कांग्रेस और RJD ने 2 सीटों पर एक दूसरे के खिलाफ ही उतारे प्रत्याशी।
34 पूर्व CM अर्जुन मुंडा की पत्नी, पति से अधिक अमीर, चलती है 33 लाख की कार से।
35 ओल्ड इज गोल्ड, जानिए झारखंड में अब तक 60 वर्ष से अधिक आयु वाले कितने उम्मीदवार हुए सफल।
36 हटिया विधानसभा से 2 दोस्त आमने-सामने।

37 ईमानदारी के लिए आज भी याद किये जाते हैं ललित उरांव, बैलगाड़ी-साइकिल से प्रचार कर जीता था चुनाव।
38 रोहित-विराट भी नहीं पाए लाज,भारतीय सरजमीं पर 24 साल बाद टेस्ट सीरीज में भारत की हार।
39 55 साल के अधेड़ ने 14 साल की नाबालिग से किया रेप, प्रेग्नेंट होने पर हुआ खुलासा।
40 मुंबईकर ध्यान दें? संडे को सेंट्रल, वेस्टर्न, हार्बर तीनों रेलवे लाइनों पर मेगा ब्लॉक, कौन सी लोकल रद्द? पहले पता कर लेवें टाइम टेबल।41 दुनिया में बनने जा रही एक और स्वेज नहर, लागत सिर्फ 1,63,50,91,50,000 रुपये, मकसद जानें।
42 अमेरिका-ब्रिटेन में क्या पाताललोक में 90 टन के स्टील सिलेंडर में बंद है भारत का सोना, विदेशी तिजोरी में हमारा स्वर्ण भंडार क्यों ?
43 भारत-चीन सीमा विवाद: संसदीय समिति ने विदेश सचिव से पूछा- समझौते पर संयुक्त बयान क्यों नहीं ?
==============================

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *