मंगलवार, 27 अगस्त देश दुनिया के 43 विशेष समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
भाद्रपद कृष्ण पक्ष नवमीं
=============================
1 मोदी ने जो बाइडेन से फोन पर बात की, यूक्रेन-बांग्लादेश के मुद्दे पर चर्चा, शांति के लिए भारत का समर्थन दोहराया।
2 कंगना रनौत को किसान आंदोलन वाले बयान पर पार्टी की नसीहत- भविष्य में ऐसा ना हो।
3 भाजपा सांसद का बयान बलिदान देने वाले किसानों को बलात्कारी और विदेशी ताकतों का नुमाइंदा और नीयत का एक और सबूत है, ये शर्मनाक किसान विरोधी बोल पश्चिमी उत्तरप्रदेश, हरियाणा,और पंजाब समेत पूरे देश के किसानों का घोर अपमान है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता – राहुल गांधी
4 कश्मिरी छात्राओं ने राहुल गांधी से पूछा- शादी कब करेंगे, जवाब- कोई प्लानिंग नहीं, होती है तो ठीक है; बोले- अब इस दबाव से निकल चुका।
5 भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, PM मोदी संभालेंगे कमान; योगी भी करेंगे कश्मीर दौरा।
6 इंडिया गठबंधन में 32 पर कांग्रेस, 51 पर नेशनल कॉन्फ्रेंस, दो पर सहयोगी, 5 सीटों पर फ्रेंडली फाइट।
7 केंद्र बोला- बंगाल में 123 फास्टट्रैक कोर्ट, अधिकतर बंद, ममता ने PM को लिखा था- देश में रोज 90 रेप केस हो रहे, फास्टट्रैक कोर्ट बनाएं।
8 झारखंड में बीजेपी के साथ चुनाव लड़ेगी आजसू, अमित शाह से मुलाकात के बाद सुदेश महतो ने की घोषणा, 2019 में टूट गया था गठबंधन।
9 चंपाई सोरेन 30 अगस्त को बीजेपी में शामिल होंगे, दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात हुई; असम CM हिमंता ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी।
10 झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा बना सकते हैं नई पार्टी, अटल विचार मंच हो सकता है नाम।
11 लल्ला का हुआ जन्म तो जयकारों से गूंज उठी नगरी,श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, मथुरा में प्रकट हुए भगवान श्रीकृष्ण; 1008 कमल पुष्पों से अर्चन, 5 कुंतल पंचामृत से अभिषेक हुआ।
12 देश भर में आसमान से आफत की बारिश; राजस्थान समेत पांच राज्यों में तीन दिन भारी बारिश व बाढ़ का अलर्ट।
13 जम्मू कश्मीर चुनाव 2024: उमर अब्दुल्ला गांदरबल से मैदान में उतरे, नेशनल कांफ्रेंस ने घोषित किए 32 कैंडिडेट।
14 चंपाई सोरेन ने उठाया राजनीतिक आत्महत्या का कदम।
15 जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 29 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट।
16 बांग्लादेश में 50 साल में कितने हिंदू लापता हो गए, कहां गए वो लोग?
17 चीन और पाकिस्तान की दोस्ती में दरार डालने की कोशिश… बलूचों ने बिछा दीं लाशें तो ड्रैगन की खुशामद में जुटे शहबाज।
18 ताजमहल देखने में अब जेब पर बढ़ेगा खर्चा, भारतीय और विदेशी सैलानियों के लिए नई रेट।
19 अनंत अंबानी की शादी के बाद रिलायंस की पहली AGM, 35 लाख शेयरहोल्डर्स को मिलेगा तोहफा।
20 आने लगे रुझान ! चिराग के चाचा के साथ मुलाकात से क्या संकेत दे रहे हैं शाह, कुछ बड़ा होने वाला है?
21 गुजरात में जारी है आसमानी आफत का कहर, 7 की मौत; 6000 लोग विस्थापित, IMD का अलर्ट।
22 मलयालम फिल्म उद्योग में खलबली; मोहनलाल का AMMA अध्यक्ष पद से इस्तीफा, कमेटी भंग।
23 अब सऊदी अरब और इजरायल क्यों आ गए आमने-सामने, किस बात पर दोनों के बीच तकरार ?
24 PM मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर की बात, यूक्रेन यात्रा के अनुभव बताए।
25 चुनाव में उतरने को तैयार देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल, भाजपा से दावेदार।
26 ऋषभ पंत ने भर डाली एक स्टूडेंट की पूरी फीस, सोशल मीडिया पर मांगी थी मदद।
27 देश में 5 दिन ठप रहेगी पासपोर्ट सेवा, पहले के अपॉइंटमेंट भी होंगे रीशेड्यूल।
28 नबन्ना मार्च : भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, पानी की बौछार की।
29 LG कार्यालय का काम केवल झूठ बोलना, काम रोकना और गुमराह करना रह गया है : सौरभ भारद्वाज
30 मायावती छठी बार बनीं बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष।
31 कंगना रनौत देश के किसानों से मांगें माफी, भाजपा पार्टी से निकाले : अजय राय
32 फारूक और उमर अब्दुल्ला करते हैं पाकिस्तान परस्ती की बातें : जीतन राम मांझी।
33 पीएम जनधन योजना के 10 साल : इससे जुड़े सवालों के जवाब दें और पाएं आकर्षक इनाम।
34 दुष्यंत चौटाला-चंद्रशेखर आजाद के बीच गठबंधन, 70 पर JJP लड़ेगी चुनाव, ASP को कितनी सीटें?
35 ‘इतिहास गवाह है, जिसने भी हमारा साथ छोड़ा उसे जनता ने छोड़ दिया’: चंपई सोरेन के भाजपा में जाने पर जेएमएम।
36 बीआरएस नेता के कविता को ‘सुप्रीम’ राहत, आबकारी नीति मामले में मिली जमानत।
37 पोर्नोग्राफी, कॉमिक्स और इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स… देश के अंदर हर 16 मिनट में 1 रेप के लिए कई फैक्टर्स जिम्मेदार।
38 खुदरा विक्रेताओं को खा रहीं ई-कॉमर्स कंपनियां, सरकार रोके इनकी मनमानी, रेगुलेशन है जरूरी।
39 शराब घोटालाः CBI मामले में सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ी।
40 कोलकाता रेप-मर्डर केसः हावड़ा ब्रिज पर विरोध प्रदर्शन जारी।
41 PM मोदी-शाह पर विश्वास कर BJP में शामिल होने का किया फैसला- चंपई सोरेन।
42 कोलकाता रेप-मर्डर केसः सीबीआई के बाद जल्द ED कर सकती है मामले की जांच।
43 UP: जन्माष्टमी कार्यक्रम देखने मंदिर गई थीं 2 लड़कियां, पेड़ से लटके मिले शव, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस।
===============================