मंगलवार, 27 फरवरी देश दुनिया के 43 खास समाचार

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
फाल्गुन कृष्ण पक्ष तृतीय
=============================
1 21वीं सदी के भारत ने छोटा सोचना छोड़ दिया, दुनिया भी साथ चलने में देख रही फायदा- बोले पीएम नरेंद्र मोदी।
2 ‘जून से शुरू होगा मेरा तीसरा कार्यकाल’, युवाओं से बोले पीएम मोदी – आपके सपने और मेरा संकल्प विकसित भारत की गारंटी।
3 पीएम मोदी का केरल-तमिलनाडु दौरा आज, 1800 करोड़ के स्पेस प्रोजेक्ट्स की लॉन्चिंग करेंगे; गगनयान की प्रोग्रेस देखेंगे।
4 आज किसान सम्मान निधि के 21 हजार करोड़ जारी करेंगे प्रधानमंत्री; केरल-तमिलनाडु-महाराष्ट्र दौरा भी होगा।
5 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा दांव, सत्ता में आने पर अग्निपथ योजना हटाने का एलान।
6 आत्मनिर्भर बनने की दिशा में बढ़ रहा रेलवे, स्टैंडर्ड गेज वाली वंदे भारत ट्रेनों का निर्यात करेगा.रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव।
7 मतदाता जागरूकता के लिए बैंकों-डाकघरों की मदद लेगा आयोग, समझौते पर हुए हस्ताक्षर।

L.C.Baid Childrens Hospiatl

 

8 लद्दाख विवाद पर जयशंकर बोले- चीन ने समझौतों का उल्लंघन किया; वैश्विक संस्थाओं में सुधार का आह्वान।
9 ‘अगर आप नहीं कर सकते, तो हम करेंगे…’ महिला तटरक्षकों की स्थायी नियुक्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को दी चेतावनी।
10 गगनयान मिशन के लिए भारत ने चुने अंतरिक्ष यात्री, पहले एस्ट्रोनॉट्स बनकर 4 इतिहास रचने को तैयार।
11 किसान आंदोलन-15वां दिन, दिल्ली कूच पर मीटिंग करेंगे संगठन, हरियाणा में रोड खोल रही पुलिस; पंधेर बोले- केंद्र के कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग प्रस्ताव से वार्ता टूटी।
12 केरल में भी I.N.D.I.A ब्लॉक में फूट, CPI ने 4 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए; वायनाड से राहुल, तिरुवनंतपुरम से थरूर के खिलाफ कैंडिडेट उतारने की योजना।
13 पंकज उधास का अंतिम संस्कार आज, कल 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, पैंक्रियाज कैंसर से जूझ रहे थे।
14 Paytm Payment बैंक से विजय शेखर शर्मा ने दिया इस्तीफा, RBI ने हाल ही में बैंकिंग सेवा पर लगाई थी रोक।
15 SP में जबरदस्त टूट फूट, पहले क्रॉस वोटिंग अब नेता छोड़ रहे साथ।
16 BJP में जाकर क्या पाएंगे अखिलेश यादव के करीबी मनोज पांडेय, दो चर्चाएं।
17 राज्‍यसभा चुनाव के बीच सपा में भगदड़, अखिलेश के MLA का FB पर संकेत।
18 नौकरी से निकाले जाएंगे या देंगे इस्तीफा’, संकट में सुंदर पिचाई।
19 वंदे मातरम पर LS से वॉकआउट कर गए थे शफीकुर्रहमान,मीडिया पर थे आगबबूला।
20 ध्रुव राठी कौन, जिनके चक्कर में केजरीवाल बुरे फंसे, SC में मानी गलती।
21 कांग्रेस को झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री का इस्तीफा; BJP में जाएंगे।
22 टैस्ट मैच की सैलरी बढ़ाएगा BCCI, IPL के बाद भारतीय क्रिकेट में होगा क्रांतिकारी बदलाव।
23 सुरक्षा मांगी तो दी नहीं, अब करवा रहे CBI जांच… नफे सिंह राठी की हत्या के बाद हरियाणा सरकार पर उठ रहे सवाल।

mona industries bikaner
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

24 सूर्य ग्रहण के दौरान क्यों और कहां गायब हो जाते हैं बादल, आखिरकार वैज्ञानिकों ने सुलझाया महारहस्य।
25 मिशन गगनयान: सस्पेंस खत्म, जानिए कौन हैं भारत के वे 4 अंतरिक्ष यात्री जो स्पेस में जाएंगे- इनके नाम हैं- प्रशांत बालकृष्ण नायर, अंगद प्रताप, अजीत कृष्णन और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला।
26 राज्‍यसभा चुनाव: हमें नहीं चाहिए आपका वोट… जब पल्‍लवी पटेल से हुई अखिलेश यादव की बहस।
27 जो 5 बार सांसद, 4 बार विधायक रहे … कौन थे अखिलेश के ‘भीष्म’ शफीकुर्रहमान बर्क? ‘तीखे’ बयानों के लिए भी थे मशहूर।
28 झारखंड: वित मंत्री रामेश्वर उरांव ने पेश किया एक लाख 28 हजार 900 करोड़ का बजट पेश।
29 मनोज पांडे के बाद बदायूं के सपा विधायक ने भी बदला पाला, क्रॉस वोटिंग से सपा में हलचल।
30 लालू की पार्टी की विधायक किरण देवी के घर ED का छापा, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला।
31संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान का निधन, 94 साल की उम्र में ली आखिरी सांस।
32 नफे सिंह शूटआउट के पीछे क्यों जताया जा रहा गैंगस्टर का हाथ?
33 आशीष नेहरा से रिकी पोंटिंग तक क्रिकेट के ये 10 दिग्गज बने IPL के कोच। 34 नौकरी जाने का डर या कोई और कारण? Paytm पेमेंट बैंक के कर्मचारी ने क्यों दी जान।
35 भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में मातम, सड़क हादसे में दो एक्ट्रेस और एक सिंगर की मौत।
36 यूपी में सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का निधन, समाजवादी पार्टी में शोक की लहर।
37 प्रशांत बी नायर कौन हैं? जानिए गगनयान मिशन के लिए चुने 4 एस्ट्रोनॉट को
38 Cricketआशीष नेहरा से रिकी पोंटिंग तक क्रिकेट के ये 10 दिग्गज बने IPL के कोच।
39 त्रिपुरा: टिपरा मोथा ने जनजातीय मांगों के समर्थन में केंद्र के ख़िलाफ़ प्रदर्शन की धमकी दी।
40 बेंगलुरु के बाजार में मूर्ति फैमिली ने की स्ट्रीट शॉपिंग:राघवेंद्र स्वामी मंदिर के बाहर खरीदी किताबें।
41 मध्यप्रदेश, UP और राजस्थान में बारिश, ओले भी गिरे:फसलों को नुकसान, दो दिन बदला रहेगा मौसम, हरियाणा में बूंदाबांदी।
42 हेट स्पीच की 75 प्रतिशत घटनाएं भाजपा शासित राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में हुईं: रिपोर्ट
43 रूस में ‘सुरक्षा सहायक’ के रूप में नियुक्त 23 वर्षीय भारतीय नागरिक की युद्ध क्षेत्र में मौत।
==============================

shree jain P.G.Collegeथार एक्सप्रेसCHHAJER GRAPHIS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *