शनिवार, 27 जनवरी देश दुनिया के 41 खास समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
माघ बदी दूज
====================================
1 सियासी तूफान के बीच लालू यादव ने किया नीतीश को फोन, बिहार सीएम ने नहीं की बात।
2 बिहार में एक बार फिर सत्ता को लेकर हलचल मची हुई है। चर्चा है कि, सीएम नीतीश कुमार NDA में वापसी करने वाले हैं।
3 ASI की रिपोर्ट में दावा- ज्ञानवापी में हिंदू मंदिर था, विष्णु, गणेश की मूर्ति मिलने का जिक्र; औरंगजेब के काल में तोड़ने के साक्ष्य।
4 राम मंदिर के उद्घाटन से लेकर अब तक भगवान के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की संख्या कम नहीं हो रही है। श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भक्तों की भारी संख्या को देखते हुए भगवान राम के दर्शन और आरती के समय में बदलाव कर दिया है।
5 रामलला की मंगला आरती साढ़े चार बजे और श्रृंगार आरती (उत्थान आरती) सुबह साढ़े छह बजे होगी। इसके बाद भक्तों को दर्शन सुबह सात बजे से शुरू कर दिया जायेगा।
6 नीतीश ने जेडीयू नेताओं संग किया मंथन, आज बीजेपी की बैठक, आरजेडी के विधायक पटना तलब।
7 बिहार में राजद-जदयू की अलग-अलग गतिविधियां, बयानों की तल्खी और नेताओं की दूरियां बता रही हैं कि फेरबदल की पटकथा लगभग तैयार हो चुकी है। दो दिनों के दौरान आइएनडीआइए INDIA को बिहार में भी झटका लग सकता है।
8 लालू यादव ने 5 बार किया नीतीश को फोन? सीएम ने नहीं दिया कोई जवाब- मीडिया रिपोर्ट्स।
9 ‘भाजपा सरकार में लोगों के अधिकार खत्म हो रहे’, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र पर बोला हमला।
10 राजस्थान के पेपर लीक मामले में राज्यपाल कलराज मिश्र की बड़ी कार्रवाई, आयोग के सदस्य कटारा को किया निलंबित।
11 अखिलेश यादव बोले: नीतीश कहीं नहीं जा रहे, वो इंडिया गठबंधन के साथ हैं; ममता बनर्जी को मनाए कांग्रेस।
12 जरांगे बोले- शिंदे सरकार मराठा आरक्षण पर फैसला ले, शनिवार सुबह 11 बजे तक अध्यादेश जारी करें, वरना 12 बजे मुंबई पहुंचकर आंदोलन शुरू करूंगा।
13 टाटा और एयरबस मिलकर बनाएंगे H125 हेलीकॉप्टर, गुजरात के वडोदरा में होंगे मैन्युफैक्चर, यहां पहले से बन रहे 40 C295 एयरक्राफ्ट।
14 दूसरे दिन भारत ने 302 रन बनाए और छह विकेट खोए; 175 रन की बढ़त बनाई; यशस्वी-राहुल शतक से चूके।
15 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आईपीएल 2024 के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों पर बारीकी से नजर रख रहा है। इनसाइडस्पोर्ट को पता चला है कि भारतीय बोर्ड शेड्यूल का पहला भाग जारी करने की योजना बना रहा है। यह सभी मैच भारत में ही खेले जाएंगे।
16 कहां होगा 2027 WTC का फाइनल? ICC इस देश पर हुई मेहरबान!
17 सऊदी अरब में पहली शराब की दुकान, धार्मिक वजह नहीं इस चीज से तंग आकर प्रिंस सलमान ने लिया बड़ा फैसला।
18 इंदिरा गांधी संग पहली विदेश यात्रा, पीएम मोदी से मुलाकात… मिथिला पेंटिंग ने शांति देवी को अब दिलाया पद्मश्री।
19 नीतीश NDA में लौटे तो ‘खेला’ कर देंगे स्पीकर? लालू के खास अवध बिहारी पर सबकी नजरें।
20 पिछले 132 दिनों तक पर्दे में रखा, इसरो के आदित्य L1 मिशन का ये ‘छुपा रुस्तम हथियार’ क्या है?
21 शाहदरा की बिल्डिंग में लगी आग में बच्ची समेत चार जिंदा जले, कैसे दहक उठी दिल्ली की ये इमारत।
22 ज्ञानवापी पर ASI रिपोर्ट ने हिंदू मंदिरों पर लगाई मुहर, फिर भी इतने विश्वास में क्यों मुस्लिम पक्ष?

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 मंदिर के ऊपर बनी है ज्ञानवापी मस्जिद; मुसलमानों से अपील, कौन क्या बोला।
24 शिंदे ने मनोज जरांगे को पिलाई जूस, और खत्म हो गया मराठा आरक्षण आंदोलन।
25 यशस्वी-राहुल के बाद जडेजा शतक से चूके, भारत को 8वां झटका।
26 ज्ञानवापी में किराएदारों ने फेंकी मूर्तियां,मुस्लिम पक्ष का नया पैंतरा।
27 हमारे चाहने, न चाहने से कुछ होता है…’ नीतीश के सवाल पर बोले चौबे।
28 आज बिहार में गिरेगी महागठबंधन सरकार! नीतीश देंगे इस्तीफा, तेजस्वी को सीएम बनाने में जुटे लालू।
29 राजभवन पहुंचे CM नीतीश, नहीं पहुंचे तेजस्वी यादव, BJP के भी कई नेता मौजूद।
30 बीजेपी ने ममता बनर्जी और कांग्रेस पर साधा निशाना, न्याय यात्रा को लेकर कही बात. राहुल गांधी की यात्रा को अनुमति न देने का ममता बनर्जी का फैसला I.N.D.I गठबंधन के ताबूत में आखिरी कील की तरह है।
31 Rajasthan News : लोकसभा चुनाव के लिए अब ‘पापा-मम्मी’ को नहीं, ‘बेटे-बेटियों’ को मिलेगा टिकट।
32 पर्ची खोलने के डेढ़ महीने बाद वसुंधरा के आवास पर पहुंचे सीएम भजन लाल, सियासी गलियारों में चर्चा कि मोदी ने लोकसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुए डेमेज करवाने का प्रयास किया ।
33 लालू ने बुलाई विधायक दल के नेताओं की मीटिंग, क्या हो सकता है आरजेडी का अगला प्लान?
34 केजरीवाल बोले- 7 विधायकों को ₹25 करोड़ ऑफर किए गए:भाजपा की दिल्ली सरकार गिराने की साजिश, चाहते हैं मुझे अरेस्ट करें, फिर MLA तोड़ें।
35 तमिलनाडु CM स्टालिन का I.N.D.I.A ब्लॉक के नेताओं को सुझाव:बोले- BJP के खिलाफ वोट बंटने नहीं चाहिए, एकता बनाए रखें।
36 केरल CM ने गवर्नर के रिसेप्शन का बहिष्कार किया:गणतंत्र दिवस समारोह में भी दिखी तल्खी, राज्यपाल बोले- यूनिवर्सिटी में बाहरी हस्तक्षेप स्वीकार नहीं।
37 कर्नाटक के कांग्रेस विधायक बोले- येदियुरप्पा के बेटे को जिताएं:शिवमोगा में अच्छा काम हुआ; बीवाई राघवेंद्र यहीं से सांसद चुने गए थे।
38 राजस्थान-बिहार में तेज ठंड, UP में शीतलहर की चेतावनी:हरियाणा के हिसार में पारा 2.7º पहुंचा; दिल्ली में कोहरा, कई ट्रेनें लेट।
39 दिल्ली ACP के वकील बेटे की हत्या:कर्ज नहीं चुकाने पर दोस्तों ने नहर में फेंका, पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया।
40 बिहार की सियासी हलचल के बीच एक्शन मोड में कांग्रेस, भूपेश बघेल को नियुक्त किया पर्यवेक्षक।
41 IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार Team India के साथ घटी यह घटना, तीन बल्लेबाजों ने मिलकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड।
42 भारत के खिलाफ पहली बार दिखी बाजबॉल अप्रोच, इंग्लैंड का स्कोर 100 पार.
43 जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान, सरकार ध्यान भटकने में लगी: कांग्रेस का दावा।
======================

mmtc
pop ronak
bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *