गुरुवार, 27 जून देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आषाढ़ कृष्ण पक्ष षष्ठी
============================

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

1 आज संसद में राष्ट्रपति मुर्मू का अभिभाषण, लोकसभा-राज्यसभा के संयुक्त सत्र को करेंगी संबोधित, विपक्ष ने कसी कमर; कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी।
2 नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को अब केंद्रीय मंत्री के बराबर सुविधाएं मिलेंगी, उन्हें वेतन भत्ते और अन्य सुविधाएं केंद्रीय मंत्री के बराबर मिलेंगी, उन्हें 3 लाख 30 हजार रुपए सैलरी मिलेगी , इनके साथ ही उन्हें 14 लोगों का स्टाफ भी मिलेगा।
3 सिर्फ सैलरी ही नहीं बढ़ेगी बल्कि CBI डायरेक्टर से चुनाव आयोग की और भी कई नियुक्ति तक में रहेगा दखल, बढ़ा राहुल गांधी का कद।
4 लालकृष्ण आडवाणी दिल्ली AIIMS में भर्ती, यूरोलॉजी डिपार्टमेंट की निगरानी में हो रहा इलाज, हालत स्थिर।
5 सैम पित्रोदा को फिर बनाया गया ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष, 50 दिन पहले पद से इस्तीफा दिया था; विरासत टैक्स के बयान पर विवाद हुआ था।
6 जम्मू-कश्मीर के डोडा में तीन आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी, एक जवान घायल; 11-12 जून को हुए दो हमलों के बाद से जारी है सर्च ऑपरेशन।
7 राहुल गांधी को सुल्तानपुर कोर्ट में पेश होने का आदेश, मानहानि केस में 2 जुलाई को बुलाया; अमित शाह को हत्या का आरोपी कहा था।

pop ronak

8 कर्नाटक में तीन और डिप्टी सीएम की मांग, फिलहाल डीके शिवकुमार इस पद पर हैं; सीएम सिद्धारमैया बोले- हाईकमान का फैसला अंतिम।
9 अयोध्या: पानी रिसाव को लेकर मंदिर ट्रस्ट की दो टूक, कहा- राम मंदिर गर्भगृह में नहीं टपका है एक भी बूंद पानी।
10 टी20 विश्वकप के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान बनाम द. अफ्रीका, 28 पर अफगानिस्तान को लगा छठा झटका, उमरजई 10 रन बनाकर आउट, नॉर्त्जे को मिली सफलता।
11 29-30 जून तक दिल्ली पहुंच सकता है मानसून, नेपाल में बारिश से बिहार में बाढ़ का खतरा; UP-उत्तराखंड समेत 21 राज्यों में बारिश का अलर्ट।
12 क्या 2022 की हार का बदला लेगी इंडिया, इंग्लैंड ने तोड़ा था चैंपियन बनने का सपना, आज फिर सेमीफाइनल में आमने-सामने।
13 दिमाग खुला रखो… इंजमाम के गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों पर रोहित ने कसा तंज।
14 राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को तीन दिन की CBI रिमांड पर भेजा। 15 गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को पकड़ने वाले को मिलेगा लाखों का ईनाम, NIA ने किया ऐलान।

16 यौन अपराधों के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को एक और झटका, जमानत याचिका खारिज।
17 उमस वाली गर्मी पर बारिश का अटैक, दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह कूल हुआ मौसम।
18 बजट के बाद सस्ता हो सकता है सोना, जानिए सरकार क्या कर रही है प्लानिंग।
19 अकबरनगर में चला बुलडोजर तो कुकरैल नदी से फूटे के पानी के नए स्रोत, सीएम योगी ने दी नई जानकारी।
20 मालदीव के डिफॉल्ट होने का खतरा बढ़ा, IMF के बाद फिच ने मुइज्जू को दी चेतावनी, रेटिंग घटाई।
21 भारत में बन रहा हांगकांग, ड्रैगन के लिए 10 लाख पेड़ों की बलि! हिंद महासागर में चीन को ऐसे ‘हराएगा’ इंडिया।
22 अफगानिस्तान नहीं कर पाया करिश्मा, सिर्फ 9 ओवर में हराकर साउथ अफ्रीका फाइनल में।


आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 इनकी योजना हमें बदनाम करने की… शराब नीति मामले पर कोर्ट में बोले अरविंद केजरीवाल।
24 प्रधानमंत्री मोदी से मिलने दो बच्चियां पहुंचीं पीएमओ, देखकर गदगद हुए मोदी, कविता भी सुनी।
25 AFG का सपना चकनाचूर, SA ने पहली बार कटाया वर्ल्ड कप फाइनल का टिकट।
26 विनाश हो, अब हमेशा यही प्रार्थना; केजरीवाल की मुश्किलों के बाद पत्नी।
27 गर्मी को जाओ भूल, दिल्ली में मौसम हुआ कूल-कूल; कई इलाकों में बारिश।
28 विवादों में Foxconn, विवाहित महिलाओं को नौकरी से इनकार, केंद्र ने मांगी रिपोर्ट।
29 हिंदू राष्ट्र नहीं है भारत, चुनाव परिणामों ने बताया; बोले नोबेल विजेता।
30 आज UP भी जमकर भीगेगा, भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली में बरसे बदरा।
31 एक फोन कॉल ने कैसे खोला नीट पेपर लीक का राज, मिला 35 लाख वाला इनपुट।
32 ट्रेन की अपर बर्थ गिरी, नीचे एक यात्री की मौत, रेलवे बोला- ठीक थी सीट।
33 फुटबॉल: देसी रोनॉल्डो की विदाई।
34 आबकारी नीति मामला: अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ीं! कोर्ट ने तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा।
35 ओवैसी ने लोकसभा में कहा, सदन का स्वरूप बदल गया है, भाजपा अब प्रभुत्व नहीं जमा पाएगी।
36 आपातकाल पर निंदा प्रस्ताव: भाजपा नेताओं ने किया स्वागत, कांग्रेस को बताया संविधान विरोधी।
37 लोकसभा में उठेगा केजरीवाल का मुद्दा? ‘इंडिया गठबंधन’ आप करेगी ये अपील।
38 विपक्ष डिप्टी स्पीकर का भी चुनाव लड़ेगा:के. सुरेश ही फिर उम्मीदवार हो सकते हैं।
39 गंगा के पानी का बँटवारा: भारत-बांग्लादेश की बातचीत से टीएमसी क्यों हुई ख़फ़ा।
40 मणिपुर और असम में महसूस किए गए भूकंप के झटके।
41 एसबीआई ने इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के माध्यम से 10 हजार करोड़ जुटाए।
42 गुलाम नबी आजाद की केंद्र से अपील, इंजीनियर राशिद को सांसद के रूप में शपथ लेने की इजाजत दी जाए।
43 पाली में रेल्वे सुरक्षा बल (आर.पी.एफ.) के इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर एवं एएसआई 65 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार।
==============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *