सोमवार , 27 मई देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष चतुर्थी
================================

L.C.Baid Childrens Hospiatl

राहुल गांधी ने कहा कि जब कोरोना आया तो मोदी कहते हैं कि थाली बजाओ। फिर लाइट बंद करो। प्रधानमंत्री का काम अस्पताल चलाने का है, वेटिंलेटर देने का है लेकिन नहीं कहते हैं थाली बजाओ। सारा काम अदाणी और अंबानी का करते हैं, मजदूरों के लिए गरीबों के लिए कुछ नहीं करते हैं। मीडिया सिर्फ अदाणी और अंबानी का है।
2 शाह बोले-जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर से पहले विधानसभा चुनाव होंगे, फिर राज्य का दर्जा देंगे; 5 साल के अंदर UCC लाएंगे, एकसाथ चुनाव भी करवाएंगे।
3 रक्षा मंत्री बोले- देश में बार-बार चुनाव नहीं चाहते, अगले 5 साल में वन नेशन-वन इलेक्शन होगा, केजरीवाल ‘वर्क फ्रॉम जेल’ वाले पहले सीएम।
4 प्रियंका गांधी बोलीं- मेरी शादी ठेठ पंजाबी परिवार में हुई, कहा- सास से पंजाबियत की बातें सीखीं, PM सोच रहे हैं देश की महिलाएं बेवकूफ।
5 प्रियंका गांधी बोलीं-चंडीगढ़ का सपना नेहरू जी ने देखा, कहा- विदेश से आर्किटेक्ट बुलाकर निर्माण कराया, मोदी ने यहां 10 साल कुछ नहीं किया।
6 सेना प्रमुख जनरल पांडे का कार्यकाल एक महीने के लिए बढ़ाया गया, अब 30 जून को होंगे रिटायर।
7 बिहार के लोगों के लिए ये अपमानजनक है, बहुत बुरा है’, पीएम मोदी के ‘मुजरा’ बयान पर बरसे खरगे।

mona industries bikaner

8 लोकसभा चुनाव नतीजों से पहले विपक्षी गठबंधन INDIA की बड़ी बैठक, 1 जून को महाजुटान।
9 मोदी-शाह और फडणवीस ने गडकरी को हराने के लिए किया काम, संजय राउत का बड़ा दावा।
10 सीएम नीतीश कुमार की जुबान फिर से फिसली, इस बार बोले- 400 से अधिक सीट लाकर नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री बनाना है, इससे पहले दो बार बीजेपी को 4000 सीटें पार होने का दावा भी किया।
11 तंबाकू, गुटखा और पान मसाला पर तेलंगाना सरकार का चला हंटर, एक साल के लिए लगाया प्रतिबंध।
12 अजमेर रेलवे स्टेशन के सामने फटा सिलेंडर, अफरातफरी; आसपास के ढाबे चपेट में आए, हालांकि आग पर काबू पाया गया।
13 कोलकाता ने तीसरी बार जीता IPL, बॉलर्स ने हैदराबाद को फाइनल के सबसे कम स्कोर पर रोका, बल्लेबाजों का फास्टेस्ट रन चेज।
14 बंगाल तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ा भीषण चक्रवाती तूफान रेमल, कई जगह बारिश; पेड़ भी उखड़े।
15 राजकोट गेमिंग जोन अग्निकांड के आरोपियों का केस नहीं लड़ेगा कोई वकील, बार एसोसिएशन का फैसला।

16 पोर्श कांड: डॉक्टर ने डस्टबिन में फेंक दिया आरोपी का ब्लड सैंपल, 3 लाख रिश्वत और HoD के कहने पर बदली रिपोर्ट।
17 पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान रेमल से 2 लोगों की मौत, कोलकाता एयरपोर्ट फ्लाइट ऑपरेशन शुरू।
18 पिछली 17 सीजन में सिर्फ 7 टीमों को मिली खिताबी जीत… 4 शहरों के पास तो 15 टाइटल।
19 फिजिकली फिट, फिर भी क्यों मिली ‘मौत’ की मंजूरी? 29 साल की महिला ने छोड़ी दुनिया।
20 UP से हरियाणा तक सपा-कांग्रेस-AAP-बीजेपी के कई स्टार प्रचारक, जो प्रचार के मैदान में उतरे ही नहीं।
21 IPL का ख‍िताबी मुकाबला KKR ने बना दिया एकतरफा।
22 लालू यादव के लिए नाक का सवाल बना पाटलिपुत्र! बेटी मीसा की हार हैट्रिक रोकने को मैदान में उतारे 3 सिपहसालार।
23 राजकोट हादसे पर हाईकोर्ट बोला- गुजरात सरकार पर भरोसा नहीं:प्रशासन से कहा- गेम जोन परमिशन बिना चल रहे, यह 28 मौतों के बाद पता चला। ।
24 शिवराज सिंह से निर्यात के मामले में पिछड़ गए CM मोहन यादव, MP को हरियाणा और ओडिशा जैसे राज्यों ने भी पछाड़ा, आंकड़े चौंका देंगे।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

25 इधर जश्न में डूबे थी केकेआर, उधर जीजी ने कर ली भारत का कोच बनने की तैयारी? शाह से मिले गंभीर।
26 कोर्ट में रो पड़ीं मालीवाल..तीस हजारी कोर्ट में बिभव की याचिका पर क्या चल रहा है।
27 पांच 5 मैच और 4 फिफ्टी… प्लेऑफ के नए किंग बन रहे वेंकटेश अय्यर, रैना की बादशाहत छूट रही पीछे।
28 वजन घटाने के लिए खान-पान पर नियंत्रण, जीवनशैली में बदलाव और कसरत जैसे उपाय अपनाना ही बेहतर है। अगर दवाइयों का सहारा लेते हैं तो सतर्क हो जाइए। पेट का हो सकता है लकवा।
29 पाकिस्तान में 1971 जैसा घटनाक्रम… इमरान खान ने दिलाई बांग्लादेश युद्ध की याद, दी फिर से देश टूटने की चेतावनी।
30 रांची के बार में डीजे संचालक को गोली मारी, मौत:शराब पी रहे 5 युवकों ने झगड़े के बाद मर्डर किया, हवाई फायरिंग करते हुए फरार।
31 केजरीवाल की सुप्रीम कोर्ट से अपील-जमानत में 7 दिन बढ़ाएं:AAP का दावा- दिल्ली CM का 7KG वजन घटा, कीटोन लेवल बढ़ा, ये गंभीर बीमारी का संकेत।
32 लोकसभा चुनाव-2024:CM मोहन यादव बोले- राहुल ने पापा की सीट डुबोई, अब मम्मी की डुबोएंगे।
33 राजस्थान के वो गांव,जहां पानी का हिसाब भी बही-खातों में:250 साल पुराने कुओं से बुझ रही प्यास, लोग कहते हैं- घी-सोने से भी कीमती है पानी।
34 तेलंगाना में भारी बारिश व आंधी से मचा हड़कंप : बारिश की चपेट में आकर 13 लोगों की मौत।
35 जंगल की लव स्टोरी में डबल मर्डर…प्रेमिका ने किस हद तक प्यार को बचाया, प्रेमी को ठुकराया, पत्नी ने की कहानी खत्म।
36 मध्य प्रदेश के गुना में भीषण सड़क हादसा : मिनी ट्रक पुलिया से गिरा, 4 की मौत।
37 हेमंत सोरेन ने हाई कोर्ट में दायर की जमानत याचिका, साढ़े तीन माह से जेल में हैं बंद।
38 NSE 250 रुपये से कम दाम वाले शेयरों के लिए लाएगा एक पैसे का टिकट साइज।
39 लोकतंत्र खत्म करना बीजेपी का छिपा हुआ एजेंडा: तेजस्वी यादव।
40 निकर पहने, हाथ में रायफल लेकर बार आया शख्स, DJ को गोली मारी और चलता बना।
41 कौन हैं कार्लो एक्यूटिस, जो बनेंगे पहले मिलेनियल संत, क्या होता है ये दर्जा मिलने के बाद?
42 Air India की फ्लाइट के टॉयलेट में छिपकर सिगरेट पी रहा था शख्स, केस दर्ज।
43 साइबर फ्रॉड पर बड़ा एक्शन… सरकार ने फेक इंटरनेशनल कॉल्स रोकने को कहा।
====================

shree jain P.G.CollegeCHHAJER GRAPHISथार एक्सप्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *