बुधवार,27 नवम्बर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
मार्गशीर्ष कृष्णा बारस
======================
1 संभल हिंसा पर योगी का सख्त आदेश- पोस्टर लगाओ, इनाम रखो, नुकसान की वसूली करो।
2 हिंदू संत चिन्मय की गिरफ्तारी के दौरान वकील का कत्ल, बांग्लादेश में और बढ़ा बवाल।
3 महाराष्ट्र की नई सरकार के आगे बनते ही होगी चुनौती, मराठा आंदोलनकारी का बड़ा ऐलान।
4 गजवा-ए-हिंद या भगवा-ए-हिंद हो जाए, जो होना है जल्दी हो जाए: बाबा बागेश्वर।
5 EVM से VVPAT का हो मिलान; महाराष्ट्र में चुनाव हार चुके उम्मीदवारों की मांग।
6 ब्रा पहनकर बाजार में रील बना रहा था युवक, लोगों ने पकड़कर पीटा; VIDEO वायरल।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

7 गृहमंत्री बनना चाहते हैं एकनाथ शिंदे? CM पद की रेस के बीच कर दी नई डिमांड।
8 पप्पू यादव को बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर गिफ्ट, गोली-बम बेअसर रहेगा, मिली थी धमकी 1 हमारा संविधान एक जीवंत और प्रगतिशील दस्तावेज’, संसद के संयुक्त सत्र में बोलीं राष्ट्रपति।
9 देश में संविधान लागू होने के 75 साल पूरे हो गए हैं। इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने संविधान दिवस के अवसर पर विशेष स्मारक सिक्का भी जारी किया। साथ ही राष्ट्रपति ने एक विशेष डाक टिकट भी जारी किया।10 संविधान दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति ने संस्कृत भाषा में संविधान की प्रति का विमोचन भी किया।
11 संविधान अब संस्कृत और मैथिली में भी, संविधान दिवस पर राष्ट्रपति ने इसे जारी किया; पुरानी संसद में एक मंच पर दिखे मोदी-राहुल।
12 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संविधान दिवस की बधाई दी। मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘‘सभी देशवासियों को भारतीय संविधान की 75 वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर संविधान दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
13 राहुल गांधी ने कहा, ‘आप सभी को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हमारे संविधान की मूल भावना यह है कि न्याय और अधिकार सभी के लिए एक समान होने चाहिए। सभी को स्वाभिमान के साथ जीने का अवसर मिलना चाहिए। संविधान समाज के सबसे ग़रीब और कमज़ोर वर्गों की रक्षा के लिए एक शक्तिशाली औजार है। यह जितना मजबूत होगा, हमारा देश उतना ही ताकतवर होगा।

mmtc
pop ronak

14 संविधान सभा की गरिमापूर्ण, रचनात्मक बहस की परंपराओं का पालन करें’, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अपील।
15 कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि भारत के लोगों को संविधान में व्यक्त किए गए प्रत्येक विचार की रक्षा के लिए एकजुट होना चाहिए।  उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, ‘संविधान को अपनाए जाने का 75वां वर्ष आज से शुरू हो गया है। मैं इस ऐतिहासिक अवसर पर सभी भारतीयों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।
16 पार्टियां अगर देश से ऊपर संप्रदाय को रखेंगी तो आजादी फिर खतरे में पड़ जाएगी’, उपराष्ट्रपति धनकड़ का बयान।
17 एक तरफ 26 नवंबर संविधान दिवस के रूप में याद किया जाता है,तो वहीं दूसरी तरफ इस तारीख के साथ एक काला दिन भी जुड़ा है, भारत के लोग आज भी उस मंजर को याद कर सिहर जाते हैं,26 नवंबर 2008 मुंबई पर हुए आतंकी हमले की बात कर रहे हैं,26/11 के नाम से मशहूर इस हमले में 166 लोगों की जान चली गई,और हजारों घायल हुए,इस हमले में भारत के मशहूर उद्योगपति गौतम अडाणी भी फ़स गए थे।
18 कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद, दिल्ली में संविधान रक्षक अभियान में बोल रहे थे, 6 मिनट बाद ऑन हुआ, तब तक मंच पर खड़े रहे।
19 ‘संविधान सत्य और अंहिसा की किताब, हिंसा की इजजात नहीं देता’- राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला।
20 महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने इस्तीफा दिया, दोनों डिप्टी CM मौजूद थे; नए मुख्यमंत्री के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान आज।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 शिंदे को सीएम देखना चाहता है मराठा समुदाय’, मुख्यमंत्री पर सस्पेंस के बीच शिवसेना नेता का दावा।
22 शिंदे को अब केंद्र में ले आना चाहिए, नहीं मानते हैं तो अजित पवार के साथ सरकार बनाए BJP’, बोले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले।
23 केंद्रीय मंत्री आठवले का कहना है, महाराष्ट्र विवाद जल्द खत्म होना चाहिए, बीजेपी आलाकमान ने फैसला किया है कि देवेन्द्र फडणवीस को सीएम बनाया जाए लेकिन एकनाथ शिंदे नाखुश हैं और उनके नाराज़गी दूर करने की जरूरत है, बीजेपी के पास इतनी सीटें हैं कि बीजेपी भी नहीं मानेंगी।
24 CM पद से इस्तीफा, पर रेस में कायम एकनाथ शिंदे; अब शिवसेना शिंदे गुट के सांसद PM से मिलकर करेंगे अपील।
25 आज खड़गे, राहुल गांधी से मिलेंगे हेमंत सोरेन, झारखंड में कांग्रेस कोटे के मंत्री और उनके विभागों पर बात करेंगे, PM से मिलने का समय मांगा।
26 पेंड्रा में मालगाड़ी के 23 डिब्बे डिरेल, इंजन सहित पटरी से उतरकर पलटे, ट्रैक पर लगा कोयले का ढेर, 2 ट्रेनें कैंसिल; 5 का रूट डायवर्ट।
27 अडानी को एक और झटका! आंध्र प्रदेश कैंसिल कर सकता है पावर सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट, इससे पहले कल तेलंगाना सरकार ने कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल किया था।

28 दो साल में ही हो गया कमाल! रूस बन गया हमारे लिए जीरो से हीरो।
29 गलती या लापरवाही ? SIA A380 विमान में पार्किंग ब्रेक लगाना भूले पायलट, दिल्ली एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा।
30 संभल हिंसा के 21 दंगाइयों की तस्वीरें जारी, नाम सार्वजनिक, अब चौराहों पर लगेंगे पोस्टर।
31 गेंद 28, 11 छक्के, 7 चौके… आईपीएल में अनसोल्ड खिलाड़ी ने ठोका सबसे तेज शतक, पंत का रिकॉर्ड टूट गया।
32 जयपुर में पति को सोता छोड़ पड़ोसी युवक के साथ भागी विवाहिता, अब हुआ चौंकाने वाला खुलासा।
33 पिता प्राइवेट स्कूल में टीचर… मां आंगनबाड़ी सेविका, अब बेटा बना DSP; टॉपर की कहानी उज्जवल की जुबानी।
34 जीतन मांझी को सपोर्ट नहीं करते हैं चिराग ? शिवहर MLA चेतन आनंद के सवाल पर बिहार NDA में फूट की अटकलें।

35 इस्लामाबाद में पाकिस्‍तानी सेना का खूनी खेल, रातभर चले तांडव के बाद खत्‍म हुआ बुशरा बीवी का प्रदर्शन, हजारों गिरफ्तार।
36 संसद में आज उठेगा बेअदबी का मुद्दा:AAP सांसद कंग ने दिया नोटिस, कहा- ऐसे मामलों में होनी चाहिए सख्त सजा।
37 UP-हिमाचल में कोहरा, बिहार में विजिबिलिटी- 40 मीटर:राजस्थान में तापमान 10º से नीचे; भोपाल का टेम्परेचर जम्मू-देहरादून से कम।
38 हिमाचल में मुसलमानों का बहिष्कार करने वाली महिला पर FIR:सुषमा ने वीडियो जारी कर मांगी माफी; कहा- जाने-अनजाने में जो कहा, उसका दुख।
39 हिमाचल CM की अमित शाह से मुलाकात आज:आपदा से हुई तबाही की भरपाई के लिए मांगेंगे आर्थिक मदद; कांग्रेस हाईकमान से भी मिलेंगे।
40 गुजरात के सूरत में बस खाई में गिरी, 40 लोगों का रेस्क्यू, 2 गंभीर।
41 सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों की मौत:100 की स्पीड में कार डिवाइडर से टकराई, फिर ट्रक ने रौंदा; लखनऊ में शादी से लौट रहे थे।
42 संभल हिंसा में पत्थरबाजों से वसूली होगी:पोस्टर भी लगाए जाएंगे; मदनी ने CJI को लिखा- हस्तक्षेप कीजिए, बाबरी जैसी त्रासदी न हो।
43 उदयपुर के पूर्व राजघराने का हिंसक झगड़ा:एकलिंगजी दर्शन के लिए पहुंचे विश्वराज; समर्थकों को पुलिस ने रोका, शोक भंग की रस्म शुरू।
===================================

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *