सोमवार, 28 अक्टूबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
कार्तिक बदी एकादशी
=============================
1 वडोदरा में मोदी का स्पेन के PM के साथ भव्य रोड शो। गुजरात को मिलेगी विमान फैक्टरी समेत करोड़ो की सौगात।
2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 70 वर्ष और इससे अधिक उम्र के नागरिकों को दिवाली से पहले स्वास्थ्य बीमा की सौगात देंगे। पीएम मोदी मंगलवार को वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना (एबी पीएमजेएवाई) की शुरुआत करेंगे।
3 रबींद्रनाथ के संगीत की जगह बंगाल में सुनाई दे रही बमों की आवाज’, कोलकाता में बोले अमित शाह।
4 शाह बोले-बंगाल में रवींद्र संगीत की जगह बमों की आवाजें, हमारी 2 सीटें थी, तब भी लक्ष्य 370 हटाना था, 2026 में बंगाल में सरकार बनाएंगे।
5 रविवार को 50 फ्लाइट्स में बम की धमकी, इंडिगो की 18, विस्तारा की 17 और अकासा की 15 फ्लाइट्स; 14 दिनों में 350 से ज्यादा धमकियां।
6 राहुल गांधी की नाई को मदद, पोस्ट में लिखा- गरीब की मुस्कान वापस लाऊंगा, कुछ दिन पहले दिल्ली के एक सैलून पर पहुंचे थे।
7 विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि जो लोग इस तरह हरकतें (उड़ानों में बम की झूठी धमकी) कर रहे हैं, उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी और उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। हम ऐसे व्यक्तियों को उड़ान भरने से रोकने के लिए योजना बना रहे हैं।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 रन फॉर यूनिटी के लिए जबरदस्त तैयारी, नड्डा ने कहा- मोदी विजन से विकसित राष्ट्र बनेगा भारत।
9 देश में बढ़ा प्रदूषण, 11 शहरों का AQI 300 पार, भिवाड़ी में हवा सबसे खराब, यहां AQI का लेवल 610 रिकॉर्ड हुआ; घनी धुंध में छिपा ताजमहल।
10 फडणवीस बोले- भाजपा महाराष्ट्र में अकेले नहीं जीत सकती, लेकिन चुनाव बाद सबसे बड़ी पार्टी बनेगी; लोकसभा चुनाव के समय महाराष्ट्र में वोट जिहाद हुआ।
11 शिवसेना शिंदे की 20 कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट, वर्ली से आदित्य ठाकरे के खिलाफ मिलिंद देवड़ा को टिकट; कांग्रेस की चौथी लिस्ट में 14 नाम।
12 इजरायल और ईरान के बीच युद्ध की आशंका ने बाजार को भी डरा दिया है। आशंका है कि यदि ईरान और इजरायल के बीच युद्ध भड़कता है तो इसका सीधा असर पूरी दुनिया के बाजारों पर पड़ेगा और शेयर बाजार में तेज गिरावट भी देखने को मिल सकती है।
13 नेतन्याहू बोले- इजराइल ने ईरान को गंभीर नुकसान पहुंचाया, खामेनेई का जवाब- हमले को बढ़ा-चढ़ाकर न बताएं, इजराइल को हमारे युवाओं की ताकत समझाना जरूरी।
14 विधानसभा चुनाव’24 झारखंड: कौन होगा कद्दावर आदिवासी।

mmtc
pop ronak

15 झारखंड: झामुमो ने चुनाव से पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी और दो आईपीएस अधिकारियों को हटाने की मांग की।
16 झारखंड विधानसभा चुनाव: हेमंत सोरेन के खिलाफ बीजेपी ने गमालियल हेम्ब्रेम को दिया टिकट।
17 दीपों की रोशनी से जगमग होगा व्हाइट हाउस, आज भारतीय अमेरिकियों के साथ दिवाली मनाएंगे राष्ट्रपति बाइडेन।
18 बहराइच हिंसा: चार और आरोपी गिरफ्तार, अब तक दोनों पक्षों से 115 गिरफ्तारी।
19 दिल्ली में मॉडिफाइड बाइक के लिए रोका तो युवक और पिता ने पुलिसकर्मियों पर किया हमला; आरोपी गिरफ्तार।
20 दिवाली से पहले प्रदूषित हुई राजधानी की हवा.. धुंध ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, जानें कितना पहुंचा एक्यूआई।
21 वैश्विक भूख सूचकांक 2024 में भारत ‘गंभीर’ श्रेणी में, जाने कितनी है यह आबादी।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 जनगणना को लेकर आ गया बड़ा अपडेट, 2025 से होगी शुरू, कब तक मिलेगी रिपोर्ट।
23 कांग्रेस को झारखंड में बड़ा झटका, कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा BJP में शामिल।
24 कप्तानी के बोझ में रोहित के बल्ले पर लगी जंग, इस लिस्ट में कोहली नंबर-1
25 हिरासत में मरे मोहित के परिवार से मिले योगी, आर्थिक मदद; बच्चों को मुफ्त शिक्षा।
26 US और फ्रांस को भी भारत बेच रहा रक्षा उपकरण, किस देश ने मंगाए सबसे ज्यादा हथियार।
27 जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सेना की गाड़ी पर गोलीबारी, जवानों ने चलाया सर्च ऑपरेशन।
28 मार्केट ने भरी उड़ान, सेंसेक्स में 800 और निफ्टी में 190 से अधिक अंकों की उछाल।

29 दिल्ली : वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति बरकरार, 328 रहा औसत AQI .
30 हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, ऑटो और आईटी सेक्टर में हो रही खरीदारी
31 वायनाड की जनता ने संविधान को मजबूत करने का काम किया : प्रियंका गांधी
32 जूम्म-कश्मीर : आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर की फायरिंग, अखनूर में मुठभेड़ शुरू।
33 ट्रंप ने चीन पर साधा निशाना, कहा- अमेरिकी के पास दुनिया की सबसे ताकतवर सेना है।
34 फिजी के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित होने पर श्रीश्री रविशंकर ने खुशी जाहिर की।
35 कोई न्यायालय सबऑर्डिनेट नहीं, शब्दों में बदलाव जरूरी : उपराष्ट्रपति

36 ऑपरेशन प्रहार का अगला वार, 250 पुलिसकर्मियों ने किया 300 संद‍िग्‍धों का वेरिफिकेशन, 40 पर कार्रवाई।
37 C-295 एयरक्राफ्ट , जिसे स्पेन की कंपनी इंडिया में बनाने जा रही।
38 ना शादी के लिए तैयार थी, न दूसरे के साथ देखना चाहती थी…’, बोला ‘कातिल’ जिम ट्रेनर।
39 शिक्षकों का वेतन, खाली पद… दिल्ली कॉलजों की समस्याओं पर चंद्रशेखर का UGC को पत्र।
40 न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद गौतम गंभीर की हुई छुट्टी, बदल गए कोच।
41 भारत की सामाजिक-चुनावी सच्चाई से मुंह फेरने वाली धर्मनिरपेक्षता को पुनर्परिभाषित करने का वक्त।
42 बिहार में शराबबंदी के नीम पर लैंड-सर्वे का चढ़ा करेला, कहीं डुबा न दे नीतीश की लुटिया।
43 जापान के सत्तारूढ़ गठबंधन ने निचले सदन में बहुमत खोया।
=============================

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *