शनिवार, 28 सितम्बर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आसोज बदी एकादशी
=============================
1 PM मोदी की हरियाणा में रैली में बागड़ बेल्ट की 23 विधानसभाओं को साधा , 2019 में यहां 8 सीटें BJP जीती थी।
2 पीएम मोदी पुणे मेट्रो का करेंगे आनलाइन उद्घाटन, कई नई परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला।
3 हाइपरसोनिक मिसाइल डेवलप कर रहा भारत, प्रलय- निर्भय मिसाइलों को बेड़े में शामिल करने की तैयारी।
4 केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताई राजनीति की असली परिभाषा, बोले- अब यह सत्ताकरण में बदलकर रह गई।
5 केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राजनीति का अर्थ वास्तव में समाज सेवा, राष्ट्र-निर्माण और विकास है। लेकिन वर्तमान समय में राजनीति के मायने बदल गए हैं। अब राजनीति का मतलब केवल सत्ता की राजनीति है.
6 रेल मंत्री बोले- ‘कवच’ पर तेजी से हो रहा काम, पटरियों और सिग्नलों की गुणवत्ता की जांच पर भी फोकस।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

7 भाजपा सदस्यता अभियान: आधे से अधिक राज्य लक्ष्य से पीछे, एक महीने में 4.25 करोड़ नए सदस्य ही बना सकी पार्टी।
8 हैरानी की बात है कि भाजपा का अभियान बिहार, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे उन राज्यों में बेहद कमजोर है जहां पार्टी सत्ता में है।
9 सिद्धारमैया की बढ़ीं मुश्किलें, मुडा केस में लोकायुक्त पुलिस ने सीएम समेत अन्य पर दर्ज की एफआईआर।
10 मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ खड़ी है कांग्रेस, पार्टी करेगी उनका समर्थन; खरगे की दो टूक।
11 महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हलचल तेज हो गई है। चुनाव आयोग की टीम महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्य के दो दिवसीय दौरे पर है। आयोग दो दिन तक राज्य में चुनावी तैयारी की समीक्षा करेगा। वहीं दूसरी ओर तमाम सियासी दल भी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं।
12 मैं माफी मांगता हूं, बेटे की करतूत पर राजस्थान के डिप्टी सीएम बैरवा की सफाई; कहा- हमारे पास कोई गाड़ी नहीं।
13 लालू यादव ही लैंड फॉर जॉब केस के मुख्य साजिशकर्ता, ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में दावा।

mmtc
pop ronak

14 कश्मीर को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम, गिरफ्त में जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकी; भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद
15 ‘NRC में जिनके नहीं होंगे नाम, उन्हें तो हम…’धक्का मार-मार कर पड़ोसी देश बंगलादेश पहुंचा देंगे,चुनावी राज्य में असम CM हिमंता बिस्वा सरमा का बड़ा बयान।
16 विदेशों में बढ़ रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की मांग, चिली-कनाडा समेत कई देशों ने दिखाई रुचि।
17 पहाड़ों से लेकर मैदान तक तेज बारिश का दौर जारी, हिमाचल और कश्मीर में हुआ हिमपात; बिहार में भी अलर्ट जारी।
18 भारी बारिश के बीच महाकाल मंदिर के पास गिरी दीवार, दो लोगों की गई जान, मलबे में दबे कई लोग।
19 मोदी बोले-पड़ोसी गोलियां बरसाते थे, कांग्रेस सफेद झंडा दिखाती थी, 8 साल पहले आज ही सर्जिकल स्ट्राइक हुई।
20 पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग आतंकवाद, अलगाववाद और हिंसा नहीं चाहते हैं। यहां के लोग शांति और समृद्धि चाहते हैं। यहां के लोग अपने बच्चों के लिए उज्ज्वल भविष्य चाहते हैं।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS
शनिवार, 28 सितम्बर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

21 पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू की ये सभा इस विधानसभा चुनाव की मेरी आखिरी सभा है। मैं जहां भी गया, वहां भाजपा को लेकर अभूतपूर्व उत्साह दिख रहा है।
22 पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दो चरणों में हुए भारी मतदान ने जम्मू-कश्मीर की जनता का मूड बता दिया है। जम्मू क्षेत्र के लोगों के लिए इतिहास में पहले कभी ऐसा मौका नहीं आया है, जो इस चुनाव में आया है।
23बेंगलुरु कोर्ट का निर्मला सीतारमण के खिलाफ FIR का आदेश: इलेक्टोरल बॉन्ड्स के जरिए जबरन वसूली का आरोप; कर्नाटक CM ने इस्तीफा मांगा।
24 शरद पवार बोले- भाजपा संविधान न बदले, इसलिए INDIA गठबंधन बनाया: वन नेशन वन इलेक्शन को मंजूरी दी, लेकिन महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव साथ नहीं कराए।
25 महाराष्ट्र: आयोग से बोले राजनीतिक दल- ज्यादा लंबा न खिंचे विधानसभा चुनाव, सीईसी ने प्रतिनिधियों से लिए सुझाव।
26 महाराष्ट्र चुनाव से पहले आदित्य ठाकरे का दबदबा, युवा सेना को मिली बड़ी जीत,मुंबई यूनिवर्सिटी सीनेट चुनाव दो बार किसी न किसी कारण से रद्द हो चुके थे। हालांकि, लंबे समय तक राजनीतिक और कानूनी विवादों सहित कई बाधाओं का सामना करने के बाद 24 सितंबर को चुनाव हुए। वोटों की गिनती शुक्रवार को हुई।
27 तिरुपति लड्डू -YSRCP नेताओं ने सीएम नायडू के ‘पाप’ के लिए किया प्रायश्चित, बोले- भगवान को राजनीति में घसीटा।

28 पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी ने आरोप लगाया कि सीएम चंद्रबाबू नायडू सरासर झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि कथित अपवित्रता बिल्कुल भी नहीं हुई है।
29 कांग्रेस का घोषणा पत्र ‘हाथ बदलेगा हालात’ जारी, हरियाणा विदेशी रोजगार बोर्ड बनाने का वादा,हरियाणा में कांग्रेस का मेनिफेस्टो, OPS बहाली, महिलाओं को हर महीने ₹2 हजार देने-25 लाख तक फ्री इलाज का वादा।
30 सोनीपत की अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाकों संग लगी भीषण आग, कुल 3 लोगों की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल।
31 देश का मानसून ट्रैकर: जम्मू-कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी; UP के 8 जिलों में स्कूल बंद; MP सहित 10 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट।
31 हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह हुआ ढेर, इजरायली सेना का दावा! कहा- ‘अब दुनिया में नहीं फैला पाएगा आतंक’
32 लेबनान: बेरूत के रफीक हरीरी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें रद्द।
33 इजरायली हमलों के बाद लेबनान में सन्नाटा और खौफ, सड़को पर दिख रहे सिर्फ हिज्बुल्लाह के लड़ाके।
34 कुलगाम में मुठभेड़ के बाद दो आतंकी ढेर, ASP सहित पांच सुरक्षाकर्मी भी हुए घायल।

35 महाराष्ट्र में 26 नवंबर से पहले होंगे विधानसभा चुनाव, EC ने दी जानकारी।
36 अब बलिया में ट्रेन डीरेल करने की साजिश! रेलवे ट्रैक पर रखा था पत्थर, ड्राइवर ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक।
37 लेबनान में इजरायली हवाई हमले में ईरान के डिप्टी कमाडंर की भी मौत, हसन नसरल्लाह के साथ थे मौजूद।
38 एयर इंडिया की फ्लाइट में ऑमलेट के अंदर मिला कॉकरोच, यात्री ने वीडियो पोस्ट कर सरकार से शिकायत की।
39 वर्ष 1978 तक देश में चलते थे 10,000 के नोट, मोरारजी देसाई सरकार ने बंद कर दिया था।
40 नीलगाय के बच्चे को जिंदा निगल गया 15 फीट लंबा अजगर, फिर जो हुआ सुनकर उड़ जाएंगे होश।
41 एक 39 साल की महिला, थैले में सिर और कब्रिस्तान में धड़… 2 सेकंड की फुटेज ने खोल दिया कातिल का पूरा भेद।
42 गोहत्या के एजेंट बन गए हैं मोदीजी’, पुरी पीठ के शंकाराचार्य ने कहा- नीतीश-नायडू की बैसाखी पर हैं, सुनाया पुराना किस्सा।
43 चित्तौड़गढ़ में तेज बहाव में बहे दो बच्चे: गांव में हड़कंप, रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किलें।
=====================

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *