सोमवार , 29 अप्रैल देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ जैन दीपंकर छाजेड़
वैशाख कृष्ण पक्ष पंचमी
=============================
1 ‘सिलेंडर नहीं इनका दिमाग फटा है…’, बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट को लेकर PM मोदी का कांग्रेस पर बड़ा अटैक
2’कांग्रेस के लिए नेहा जैसी बेटियों के जीवन की कोई कीमत नहीं’, कर्नाटक में PFI को लेकर भी खूब बोले PM मोदी।
3 मोदी बोले-कांग्रेस हार वाले भाषण की ड्राफ्टिंग कर रही है, पहले EVM का मुद्दा उठाते थे,अब सुप्रीम कोर्ट ने चांटा मारा तो असमंजस में हैं।
4 मोदी की आज कर्नाटक-महाराष्ट्र में सभाएं, भाजपा बोली- पुणे की जनसभा में 2 लाख लोग जुटेंगे; यहां की रैली में राज ठाकरे के बेटे भी आएंगे।
5 रक्षा मंत्री राजनाथ की दो टूक- भारत कभी नहीं झुकेगा; LAC विवाद पर बोले- चीन के साथ बातचीत जारी।
6 मंगलसूत्र, हिंदू-मुस्लिम के बयान से पार्टियों को कितना फायदा, पहले चरण की वोटिंग के बाद नेताओं के तेवर बदले, क्या यह वोट शेयर बढ़ाएगा…?
7 अश्लील वीडियो कांड में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ FIR, पहले ही निकल गए विदेश।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 हासन सासंद और जेडीएस नेता प्रज्ज्वल रेवन्ना विवादों में बने हुए हैं। अश्लील टेप मामले में उनका नाम सामने आया है। इस पर जेडीएस के वरिष्ठ नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि अगर उन्होंने कानून के तहत अपराध किया है तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मैं जांच के तथ्यों के सामने आने का इंतजार कर रहा हूं।
9 पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कहा कि मैं  विशेष जांच दल के गठन के फैसले पर राज्य सरकार को दोषी नहीं ठहराउंगा। हम देखेंगे और तय करेंगे कि प्रज्ज्वल रेवन्ना के मुद्दे पर क्या कार्रवाई की जानी चाहिए। फिलहाल मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि मैं एसआईटी जांच का स्वागत करता हूं।
10 गुजरात के पोरबंदर से 80 KG ड्रग्स जब्त, इसकी कीमत 600 करोड़ रुपए से ज्यादा; 14 पाकिस्तानी भी गिरफ्तार।
11 इस्तीफे के बाद लवली बोले: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया, पार्टी से नहीं, कहीं और नहीं जा रहा।
12 तिहाड़ में सीएम केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत।
13 बीजेपी वाले आएं तो चप्पल-जूते मारो; मायावती के भतीजे आकाश आनंद का विवादित बयान, हिंसा भड़काने का केस।
14 राजस्थान की 25 सीटों पर कहां-कौन मजबूत?, बाड़मेर में क्या रविंद्र सिंह भाटी रचेंगे इतिहास, बिरला, वैभव गहलोत टक्कर में फंसे, ऐनवक्त पर जातियों ने बिगाड़े समीकरण भाजपा को लगेगा झटका ?
15 बेंगलुरु ने नौ विकेट से जीता मैच, गुजरात के खिलाफ विल जैक्स ने लगाया शतक, कोहली भी चमके,चेन्नई ने हैदराबाद को 78 रनों से रौंदा, गेंदबाजों के दम पर हासिल की जीत।
16 आसमान से बरसती आग से झुलस रहा आधा भारत; बिहार-झारखंड समेत कई राज्यों में लू और बारिश का अलर्ट।

mmtc
pop ronak

17 कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वैक्सीन हो या ईवीएम कांग्रेस ने हमेशा लोगों को गुमराह किया। कांग्रेस नेताओं ने ईवीएम पर झूठ बोला। कांग्रेस ने लोकतंत्र को बदनाम किया।
18 कांग्रेस के शहजादे वोट बैंक के लिए वे राजा, महाराजा के खिलाफ बोलते हैं लेकिन नवाबों, बादशाहों, सुल्तानों के खिलाफ उनमें एक शब्द बोलने की ताकत नहीं है।
19 प्रधानमंत्री ने आगे कहा,”हम देश की महिलाओं, किसानों, युवाओं और गरीबों को सशक्त बनाने के लिए काम कर रहे हैं।
20 मोहन भागवत बोले- RSS हमेशा आरक्षण के समर्थन में, लेकिन कुछ लोग झूठे वीडियो फैला रहे हैं।
21 राहुल बोले- ओडिशा में BJP-BJD की शादी हो चुकी है, दिल्ली वाले अंकल और नवीन पटनायक ने मिलकर आपका पैसा लूटा।
22 ‘राहुल कह रहें हैं भाजपा वाले आरक्षण वापस ले लेंगे …’ अमित शाह बोले- हमारे सत्‍ता में रहते कोई आरक्षण को वापस नहीं ले सकता
23  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा के 10 साल के कार्यकाल में रक्षा सौदों को लेकर अपनी सरकार की उपलब्धियां बताई।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

24 कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में मौलिक अधिकारों का निलंबन हुआ… अब तक देश में अनुच्छेद 356 के तहत 132 बार राष्ट्रपति शासन लगाया गया है, जिसमें से 90 बार कांग्रेस ने लगाया है और अकेले इंदिरा गांधी ने सरकारें गिराने का अर्धशतक लगाया था-राजनाथ सिंह
25 आउटर मणिपुर के 6 पोलिंग बूथों पर दोबारा वोटिंग होगी, दूसरे फेज की वोटिंग के दौरान EVM-VVPAT तोड़ी गई थीं; 30 अप्रैल को होगा मतदान।
26 देश छोड़ गए आपत्तिजनक वीडियो में दिख रहे देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना, सरकार ने शुरू की SIT जांच, सेक्स स्कैंडल मामले में जेडीएस के सांसद रेवन्ना की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है, अब जानकारी आरही है कि कल कर्नाटक सरकार द्वारा इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने के बाद प्रज्वल देश छोड़कर विदेश भाग गये है।
27 कम वोटिंग से किसे नुकसान होगा, 2019 के मुकाबले 90% सीटों पर मतदान घटा; गर्मी, शादियां या कोई राजनीतिक वजह ?
28 दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से अरविंदर लवली का इस्तीफा, AAP से गठबंधन पर नाराज, कहा- मुझे किसी को अपॉइंट करने का अधिकार भी नहीं ?
29अरविंदर सिंह लवली का इस्तीफा मंजूर, कांग्रेस की दो टूक- दिल्ली में नहीं बदलेंगे कैंडिडेट।
30 चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को दिया झटका, कैंपेन गीत पर लगाई रोक; AAP ने केंद्र को घेरा।
31 उत्तराखंड-जंगलों की आग से झुलस गए पहाड़, चारों तरफ धुआं धुआं, 24 घंटे में 23 जगह जले जंगल।
32 देशभर में लू का कहर, बंगाल में रेड तो बिहार समेत कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट- मौसम विभाग।
33 लखनऊ में सीएम योगी ने खुद संभाली ट्रैफिक व्यवस्‍था, राजनाथ सिंह के रोड शो में उमड़ी भीड़।
34 स्मृति ईरानी के रोड शो में बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने, वीडियो वायरल
35 कांग्रेस प्रभारी रंधावा की ‘राजस्थान’ के बाद अब ‘पंजाब’ में परीक्षा, पार्टी ने बनाया उम्मीदवार।
36 मुसलमान सबसे ज्यादा कंडोम का इस्तेमाल करते हैं’: पीएम के ‘ज्यादा बच्चे’ वाले बयान पर ओवैसी का पलटवार।
37 बेहद दिलचस्प है दुर्ग सीट का चुनावी गणित, हर बार BJP ने मारी हैट्रिक, अब क्या बदलेगा जनता का मूड ? कांग्रेस ने एक बार फिर नए चेहरे राजेंद्र साहू पर दांव लगाया है, जबकि भाजपा ने मौजूदा सांसद विजय बघेल पर ही भरोसा जताया है।
38 लोकसभा चुनाव : कांग्रेस ने पंजाब की 4 सीटों पर किया उम्मीदवारों के नामों का ऐलान।
39 आरक्षण पर वायरल हो रहा अमित शाह का तथाकथित वीडियो, CM साय ने दी चेतावनी, बोले – बाज आए कांग्रेस, नहीं तो..
40 इंदौर से अक्षय कांति बम 14 लाख की घड़ी पहनते हैं अक्षय कांति बम; कितनी संपत्ति के मालिक हैं? नामांकन वापस लेकर BJP में हुए शामिल। लोकसभा चुनाव के लिए बतौर कांग्रेस प्रत्याशी होते हुए अपना नामांकन वापस ले लिया।
41 अरविंद केजरीवाल की ED द्वारा गिरफ्तारी को चैलेंज करने वाली याचिका पर सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने पूछा-जमानत के लिए क्यों नहीं दायर की याचिका?
42 पिछले 6 दिन से लापता हैं ‘तारक मेहता’ फेम सोढ़ी:जल्द करने वाले थे शादी, आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे एक्टर।
43 उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग पर नासा की नजर:30 दिन में 5710 जगह आग लगी, पिछले साल की तुलना में 5 गुना बढ़ी आगजनी

============================

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *