रविवार 29 दिसंबर देश दुनिया के विशेष 43 समाचार

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
पौष कृष्ण पक्ष चतुर्दशी
==============================
1 ‘मन की बात’ का 117 वां एपिसोड साल का 9वां और आखिरी; लोकसभा चुनाव के कारण मार्च, अप्रैल और मई में टेलीकास्ट नहीं हुए।
2 राहुल बोले-निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार मनमोहन सिंह का अपमान, केजरीवाल ने कहा- केंद्र स्मारक के लिए जमीन नहीं दे सका; सरकार का जवाब- जमीन तलाश रहे।
3 मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर छिड़ा बवाल! कांग्रेस बोली- ‘मोदी सरकार ने किया अपमान’, BJP ने बताया घटिया राजनीति।
4 ‘पटेल से लेकर नरसिम्हा राव तक का किया अपमान, मनमोहन सिंह को भी नहीं छोड़ा’, राहुल गांधी के बयान पर BJP का पलटवार।
5 सुप्रीम कोर्ट जज बोले- धर्म आधारित विभाजनकारी बयानबाजी बंधुत्व के आदर्श के लिए चुनौती,जज जस्टिस प्रशांत के. मिश्रा ने कहा कि भाईचारे को बनाए रखना सभी नागरिकों, संस्थाओं और नेताओं की साझी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता, समानता और न्याय के आदर्शों में बंधुत्व ही वह सूत्र है, जो हमारे लोकतांत्रिक समाज के ताने-बाने को जोड़ता है।
6 चार जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर विशाल महापंचायत; जुटेंगे लाखों किसान, डल्लेवाल देंगे संदेश।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

7 बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार से धार्मिक नेता चिंतित, बोले- शांति बहाल करे अंतरिम सरकार।
8 भजनलाल कैबिनेट ने शनिवार को बड़ा निर्णय लेते हुए गहलोत सरकार में नवगठित जिलों में से नौ जिले और तीन संभाग खत्म कर दिया है। इस निर्णय के बाद राजस्थान में कुल जिलों की संख्या 50 से घटकर 41 रह गई है। यह निर्णय वित्तीय संसाधनों के उचित उपयोग और जनसंख्या के संतुलन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
9 महाराष्ट्र के परभणी में तीसरी बेटी होने पर पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, आग की लपटों में घिरी सड़क पर दौड़ी, लोगों ने कंबल-पानी फेंका पर बचा नहीं सके।
10 अगले हफ्ते ओपन होगा इंडो फार्म इक्विपमेंट का IPO, 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे, मिनिमम ₹14,835 करने होंगे निवेश।
11 उतरी भारत में कई राज्यों में नए साल का स्वागत करेगी हाड़ कंपा देने वाली सर्दी, शीतलहर बनेगी आफत।
12 साउथ कोरिया में प्लेन क्रैश में 23 लोगों की मौत, रनवे पर फिसला विमान।
13 भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट- कंगारू ओपनर्स आउट, बुमराह ने कोंस्टास, सिराज ने ख्वाजा को बोल्ड किया; इंडिया- 369/10
14 अभी हुए 6 हादसों में 234 लोगों की मौत, विमान यात्रियों के लिए ‘काला महीना’ रहा दिसंबर।

pop ronak

15 लखनऊ में CM योगी के आवास के नीचे भी शिवलिंग, अखिलेश का दावा, बोले- खुदाई कराएं।
16 नए साल में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, UP में 6 डिग्री गिरेगा पारा; शीतलहर का भी अलर्ट।
17 मेरी पत्नी का ही वोट कटवाने का आवेदन, संजय सिंह का BJP पर बड़ा आरोप।
18 दक्षिण कोरिया विमान हादसे में अब तक 177 लोगों की मौत, भारत ने भी जताया दुख।
19 बात करते हैं… BPSC अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर CM नीतीश का पहला रिेएक्शन।
20 प्रयागराज में कुंभ के पहले राजस्थान में अर्द्धकुंभ, जानिए जलती सलाखों का रहस्य?
21 यमुना में मनमोहन सिंह की अस्थियां विसर्जित, बीजेपी ने लगाया बड़ा आरोप।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 विराट कोहली पीने का पानी किस देश से मंगाते हैं? दाम भी जान लीजिए।
23 सर्दी में हीटर का इस्तेमाल, जानलेवा हो सकता है ये आराम !
24 क्राइम पेट्रोल देख कर बना खूनी, रची ऐसी भयंकर साजिश की पुलिस भी हो गई हैरान।
25 हरियाणा में हो गया चूहों का अपहरण। जींद में 3500 चुहिया गायब, पुलिस हैरान।
26 बेंगलुरु में टेक्निकल एक्सपर्ट के 1.3 करोड़ ठगे:आरोपियों ने टेलीग्राम ग्रुप के जरिए ऑनलाइन ट्रेडिंग करवाई, फंसाने के लिए मुनाफे के स्क्रीनशॉट शेयर किए।
27 दिल्ली चुनाव से पहले मतदाता सूची में छेड़छाड़ करने की ‘भयानक योजना’ बनाई जा रही है: केजरीवाल का आरोप।
28 हमारा संविधान समय की कसौटी पर खरा उतरा और हमारे लिए बना रहा मार्गदर्शक: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी।
29 महाकुंभ 2025 में भाग लेते हुए समाज में विभाजन, नफरत को खत्म करने का संकल्प लें: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी।

30 मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर कांग्रेस की विवाद पैदा करने की कोशिश निराशाजनक: हिमंत विश्व शर्मा।
31 गुजरात के भरूच में रासायनिक संयंत्र में जहरीली गैस की चपेट में आने से चार कर्मचारियों की मौत।
32 एमपी के गुना में 16 घंटे के बचाव अभियान के बाद बोरवेल से बच्चे को बाहर निकाला गया, अस्पताल में भर्ती।
33 योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति को महाकुंभ के लिए किया आमंत्रित।
34 मनोरंजन उद्योग का देश की प्रगति, अर्थव्यवस्था में उल्लेखनीय योगदान: मोदी।
35 मोदी ने भारतीय सिनेमा को विश्व-स्तर पर पहचान दिलाने वाले सितारों को किया याद।
36 संविधान की प्रस्तावना विभिन्न भाषाओं में पढ़ें, अपना वीडियो अपलोड करें-मोदी

37 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने चर्च में लगाए धार्मिक नारे:चर्च खाली था, FIR दर्ज; मेघालय के CM बोले- राज्य में माहौल बिगाड़ने की कोशिश।
38 सुखबीर बादल का इस्तीफा नए साल में स्वीकार होगा:14 दिसंबर को कार्यकाल समाप्त हुआ; सदस्यता अभियान की तैयारियां शुरू।
39 वैष्णो देवी रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ प्रदर्शन का 5वां दिन:भूख हड़ताल भी जारी; डिप्टी CM बोले- 40 हजार लोगों का रोजगार छिनेगा।
40 लॉरेंस इंटरव्यू केस: DSP की फाइल लोक सेवा आयोग भेजी:मान सरकार बोली- जल्द जारी करेंगे आदेश; हाईकोर्ट ने लगाई थी फटकार।
41आचार्य किशोर कुणाल का हार्ट अटैक से निधन,अंतिम संस्कार कल, राम मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य थे; पूर्व IPS महावीर मंदिर न्यास के सचिव भी रहे।
42 पीलीभीत एनकाउंटर केस में हाई लेवल जांच की मांग उठी:पंजाब के MLA ने स्पीकर को लिखा पत्र; 15 दिन के अंदर दर्ज होंगे परिजनों के बयान।
43 पंजाब में कल 4 घंटे सरकारी बसें नहीं चलेंगी:577 रूट प्रभावित होंगे, 7 राज्यों पर असर पड़ेगा; किसानों ने प्रदेश बंद का आह्वान किया।
==============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *