शनिवार, 29 जून देश दुनिया के 43 विशेष समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आषाढ़ कृष्ण पक्ष अष्टमी
==================
1दिल्ली में बारिश ने 88 साल का रिकॉर्ड तोड़ा। दरिया बनी दिल्ली : डूबने के बाद दफ्तर में बैठीं सरकारें, अधिकारियों पर सख्ती… छुटि्टयां रद्द, हर जगह बैठक।
2 UGC-NET, CSIR-NET और NCET की नई डेट घोषित, 10 जुलाई से 4 सितंबर के बीच होंगे तीनों पेपर, सभी ऑनलाइन होंगे।
3 भाजपा में जल्द हो सकती है नए अध्यक्ष की नियुक्ति, प्रधानमंत्री मोदी ने की बैठक; देवेंद्र फडणवीस, विनोद तावड़े,ओम माथुर और भी 1-2 नामों की है चर्चा।
4 वोटबैंक के लिए भारत को नसीहत न दे अमेरिका। धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर रिपोर्ट पर तीखी प्रतिक्रिया, बोला विदेश मंत्रालय।
5 बंगाल गवर्नर ने ममता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया, कहा- उन्होंने गलत टिप्पणी की; सीएम ने कहा था- महिलाएं राजभवन जाने से डरती हैं।
6 हेमंत सोरेन 5 महीने बाद जेल से बाहर । कहा- सुनियोजित तरीके से आवाज दबाई जा रही। हाईकोर्ट बोला- पूर्व सीएम के खिलाफ सबूत नहीं।
7 चादर लगी फटने तो नेताओं द्वारा महाराष्ट्र में योजनाओं की घोषणा पर खूब चले सियासी बाण।
8 सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि जिसने औरंगजेब और याकूब मेमन को अपना फादर माना है, उसे चादर ही दिखाई देगा, लाडली बहन योजना पर ठाकरे शिंदे पर हमला किया था। उसका जबाब देते हुए सीएम शिंदे ने कहा उद्धव ठाकरे तो लाडला बेटा योजना चला रहे थे।
9 बिहार में 11 दिनों के अंदर गिरा पांचवां पुल, मधुबनी में निर्माणाधीन ब्रिज की गिरी बीम।
10 हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 4 लाख फर्जी एडमिशन, सीबीआई ने दर्ज किया केस।
11 जियो-एयरटेल के बाद वोडाफोन आइडिया ने भी महंगा किया मोबाइल टैरिफ, प्रीपेड पोस्टपेड दरों में बढ़ोतरी 4 जुलाई से लागू।
12 बाबा बर्फानी के दर्शन आज, बालटाल से तीर्थयात्रियों का पहला जत्था जोरदार स्वागत से पवित्र गुफा के लिए रवाना।
13 फाइनल में आज भारत के सामने होगा दक्षिण अफ्रीका, टीम इंडिया के पास 17 साल बाद चैंपियन बनने का मौका, फाइनल में बारिश के 78% चांस, आज मैच नहीं हुआ तो रिजर्व डे पर होगा, तब भी बारिश हुई तो ट्रॉफी शेयर होगी।
14 शुक्रवार को राज्यसभा में प्रदर्शन के दौरान बेहोश हुईं सांसद फूलो देवी, पूर्व PM देवेगौड़ा की विपक्ष से अपील- NEET पर जांच जारी, इस पर संसद में बहस न करें।
15 अयोध्या से लेकर संविधान और नेहरू से इंदिरा तक… संसद में सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर जमकर बोला हमला।
16 नीट को लेकर सरकार संवेदनशील और पूरी तरह से सतर्क है। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि एक भी बच्चे के साथ अन्याय नहीं होने देंगे लेकिन जब ये विषय सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है, ये क्या सर्वोच्च न्यायालय के विजडम से ऊपर समझते हैं। जब एनटीए चीफ को हटा दिया गया, जांच जारी है, मामला सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है तो इस तरह का माहौल बनाने का क्या मतलब है ?
17 संसद में मेरा अपमान हुआ…ये सभापति की गलती’, जगदीप धनखड़ ने लगाई फटकार तो नाराज हुए मल्लिकार्जुन खरगे।
18 राहुल गांधी बोले- युवा NEET को लेकर डरे हुए हैं, हम संसद में उनकी आवाज बनेंगे; NTA मॉनिटरिंग कमेटी ने पेरेंट्स-स्टूडेंट्स से सुझाव मांगा।
19 राहुल गांधी बोले- सदन में पहले नीट में धांधली पर हो चर्चा, यह देश के भविष्य से जुड़ा मामला।
20 MP की लाड़ली बहना की तर्ज पर महाराष्ट्र ने लाड़ली बहना योजना शुरू की, महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देने का ऐलान। पांच लोगों के परिवार के लिए तीन मुफ्त सिलेंडर। चुनाव की तैयारी में सरकार।
21 महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजीत पवार का कहना है, “हम महाराष्ट्र में कपास और सोयाबीन की फसल के लिए सभी किसानों को 5000 रुपये प्रति हेक्टेयर बोनस देंगे। हम दूध उत्पादक किसानों को भी 5 रुपये प्रति लीटर बोनस देंगे।” 1 जुलाई 2024 के बाद सरकार ने जानवरों के हमले से होने वाली मौतों पर आर्थिक मदद बढ़ा दी है, अब परिजनों को पहले 20 लाख की जगह 25 लाख रुपये मिलेंगे।
22 दिल्ली एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 की छत गिरी, 1 की मौत, 8 घायल, कई कारें दबीं; कांग्रेस बोली- मोदी ने उद्घाटन किया। भाजपा ने कहा 2008 -09 में बना पूल।
23 कर्नाटक में वैन और लॉरी की टक्कर, 13 की मौत, 4 घायल, गाड़ी में 17 लोग सवार थे, ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ।
24 दिल्ली में सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, इमरजेंसी कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश… भारी बारिश के बाद एक्शन में आए LG .
25 शुक्रवार को बैंकिंग स्टॉक में बिकवाली के चलते दिन के हाई से फिसला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ हुआ बंद।
26 द.अफ्रीका रौंदकर खिताब जीतने का मौका, 3 फैक्टर भारत को दिला सकते हैं जीत।
27 अयोध्या में हफ्ते बाद जागी सरकार, रामपथ समेत कई सड़कें धंसने के आरोप में तीन अफसर सस्पेंड।
28 मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों के तहत ट्रैफिक पुलिस के पास कार या बाइक की चाबी निकालने का अधिकार नहीं होता है. अगर कोई ट्रैफिक पुलिस अफसर ऐसा करता है तो उसके खिलाफ शिकायत की जा सकती है।
29 दूसरे दिन भी ‘कल्कि’ ने की छप्परफाड़ कमाई, KGF, ‘जवान’ सहित इन फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड।
30 यूपी में सीटों की कमी पर संघ व भाजपा परेशान, संगठन में नहीं सब कुछ ठीक, बताता है मंथन।
31 जय फिलिस्तीन के जरिये ओवैसी चाहते हैं खींचना मुस्लिम वोटों को अपनी ओर।
32 बिहार भाजपा में नहीं चल रहा है सबकुछ ठीक, फिर भी अकेले दम पर लड़ने को आमादा नेता।
33 अयोध्या: करोड़ों की लागत का ‘विकास’ बारिश के दबाव में क्यों ?
34 फ़्रांस में कल चुनाव, मैक्रों की पार्टी ने कहा- दक्षिणपंथी देश को बर्बाद कर देंगे।
35 शेफ़ाली वर्मा-स्मृति मंधाना ने लगाया रनों का अंबार, बन गया टेस्ट इतिहास का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड।
36 UGC NET 2024: एनटीए ने घोषित की नई एग्जाम डेट, यूजीसी नेट की सभी एग्जाम 10 जुलाई से 4 सितंबर के बीच होंगे। इस बार एग्जाम मोड भी ऑनलाइन रखा गया है।
37 दिल्ली के वसंत विहार में दीवार ढही: मलबे से एक मजदूर का शव निकाला गया, दो मजदूरों के फंसे होने की आशंका।
38 दिल्ली: लक्ष्मीनगर के एसएचओ समेत 4 पुलिस अधिकारी गिरफ्तार, दिल्ली के शकरपुर इलाके में स्थित एक होटल के कमरे में पहले से अनुमति लिए बिना छापेमारी करने के आरोप में लक्ष्मी नगर थाने के थाना प्रभारी समेत चार पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
38 हेमंत सोरेन ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत मिलने के बाद कहा, मैं साजिश का शिकार हूं।
39 अमरनाथ यात्रा शुरू, तीर्थयात्रियों का पहला जत्था गुफा मंदिर के लिए रवाना। 40 येदियुरप्पा और उनके सहयोगियों ने यौन उत्पीड़न पीड़िता और उसकी मां को पैसे देकर चुप रहने को कहा: आरोप पत्र।
41 नीट पेपर लीक मामला: सीबीआई ने झारखंड के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को किया गिरफ्तार।
42 बीजेपी की महिला नेता को घसीटा, नग्न कर पीटा; बंगाल में सियासी बवाल।
43 यूपी में दौड़ती है बिना मरीज वाली एंबुलेंस:एक नंबर से 30 बार बुकिंग, पुराने मरीज की फोटो अपलोड…सरकार से करोड़ों का भुगतान।
=============================