बुधवार, 29 मई देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष षष्ठी
=============================
1 पुतिन की पश्चिमी देशों को चेतावनी- यूक्रेन की हथियारों से मदद की तो नया खतरनाक मोड़ ले लेगा युद्ध।
2 जून 4 को नतीजे आएंगे और नवीन बाबू, मुख्यमंत्री से पूर्व CM बन जाएंगे’, अमित शाह ने बता दिया प्लान।
3 ’18 महीने में चिट फंड की पाई-पाई वापस कराएगी BJP’, ओडिशा की जनता से अमित शाह ने किया वादा।
4 मोदी आखिरी फेज की वोटिंग से पहले कन्याकुमारी जाएंगे, विवेकानंद शिला पर 2 दिन ध्यान लगाएंगे, 2019 में केदारनाथ में 17 घंटे गुफा में रहे थे।
5 लोकसभा चुनाव-2024: राहुल बोले- मोदी बायोलॉजिकल नहीं हैं, उन्हें परमात्मा ने धरती पर अडाणी-अंबानी की मदद करने के लिए भेजा है ?
6 हमने भारत के पूर्व PM अटल जी के साथ किए गए समझौते का उल्लंघन किया’, नवाज शरीफ ने स्वीकारी गलती।
7 छठे चरण में वोटर टर्नआउट 63.37% रहा, इसमें पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा मतदान किया; चौथे फेज में सबसे ज्यादा टर्नआउट।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 मिजोरम में लैंडस्लाइड से 23 की मौत, इनमें 2 बच्चे, रेमल तूफान के कारण बारिश से पत्थर की खदान ढही; असम में भी दो की मौत।
9 आज ओडिशा में हुंकार भरेंगे पीएम मोदी, अखिलेश यादव सोनभद्र तो सीएम योगी देवरिया में करेंगे जनसभा।
10 कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को राज्यपाल से मुलाकात कर प्रदेश में पानी और बिजली संकट पर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार के द्वारा सही प्रबंध नहीं करने से आम लोगों को मुश्किल हो रही है।
11 प्रदेश के जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को नाराजगी जताई है।चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए पानी की कमी को लेकर कहा था कि मैं कोई बालाजी नहीं कि जो फूंक मारकर पानी का प्रबंध कर दूं।
12 चीन-पाकिस्तान के नौसैनिकों के उड़ जाएंगे होश, समुद्र में गरजेंगे 26 विध्वंसक राफेल।
13 देश में गर्मी का कहर, चूरू-सिरसा में पारे ने लगाया अर्धशतक; कई जगह तापमान 50 तक पहुंचने को बेताब।
14 ठंडा हो रहा समुद्र का तापमान, जुलाई में बनेगा ला नीना; अगस्त-सितंबर में खूब होगी मानसून वाली बारिश।

mmtc
pop ronak

15 कभी टाटा के बेहद करीब था मिस्त्री परिवार , आज डूबा है कर्ज में, गिरवी रखे हैं सारे शेयर।
16 दिल्ली के मुंगेशपुर का तापमान पहुंच गया 50 डिग्री सेल्सियस। 17 इंडिगो में सफर करने वाली महिला को अब मनपसंद सीट चुनने की सुविधा, जान लीजिए यह क्या है।
18 पाकिस्‍तान को उस तरफ से तुम मारो, मैं इस तरफ से मारता हूं… भारतीय को देख बोला अफगानी, वीडियो वायरल।
19 फ्रांस बना रहा सुपर राफेल जेट, अमेरिकी F-35 से होगी सीधी टक्कर, हाइपरसोनिक मिसाइल से होगा लैस।
20 आखिरी चरण की वोटिंग से पहले तेजस्वी के ‘चक्रव्यूह’ में फंसे नीतीश, देनी पड़ रही सफाई।
21 क्राइम पेट्रोल से आइडिया, पैर छूने के बाद रिटायर्ड IAS की पत्नी को मार डाला।
22 लगभग 20 लाख कैश और… बॉबी कटारिया के घर से क्या-क्या मिला ? पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, मानव तस्करी, इमिग्रेशन एक्ट और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया ।
23 केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका : नहीं बढ़ेगी अंतरिम जमानत, 2 जून को ही करना होगा सरेंडर।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

24 महाराष्ट्र : सांगली में नहर में 10 मीटर नीचे गिरी कार, एक ही परिवार के 6 की मौत।
25 जयपुर की होटल ट्रेवासा के एल्टोरो बार में नशे और हुक्का पार्टी में पुलिस की रेड, 44 युवक गिरफ्तार, 8 युवतियों पर जुर्माना।
26 MP के छिंदवाड़ा में दिल दहला देने वाला सामूहिक हत्याकांड : परिवार के आठ लोगों की हत्‍या के बाद आरोपी ने खुद भी लगाई फांसी।
27 कांग्रेस ने किया मणिशंकर के बयान से किनारा, कहा 1962 का चीनी आक्रमण वास्तविक था।
28 कन्याकुमारी में PM मोदी के ध्यान करने के कदम का कांग्रेस ने किया विरोध, कहा– चुनाव आयोग को लिखेंगे खत।
29 पानी, बिजली और हीट वे‌‌व को लेकर सीएम भजनलाल लेंगे 31 मई को अफसरों की बैठक।
30 पेटीएम में हिस्सेदारी खरीदने की खबर पूरी तरह झूठ : अदाणी समूह।
31 स्वाति मालीवाल केस: विभव कुमार ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए दिल्ली HC का रुख किया।
32 दिल्ली दंगों से जुड़े राजद्रोह केस में शरजील इमाम को दिल्ली HC से मिली जमानत।
33 पालघर: गर्लफ्रेंड से सेक्सुअल फेवर मांगा तो पहाड़ी पर बुलाकर प्रेमी ने ले ली जान।
34 गर्लफ्रेंड के सुसाइड मामले में गिरफ्तार IRS पर धाराओं में बदलाव करेगी पुलिस।
35 हार्दिक संग तलाक की चर्चा, नताशा ने शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट, भगवान का किया शुक्रिया।
36 रिटायर्ड IAS अफसर की पत्नी के कत्ल की सुलझी गुत्थी?
37 मुस्लिम आरक्षण पर केशव प्रसाद का आया बड़ा बयान, गर्माई स‍ियासत।
38 फ़लस्तीन को मान्यता: इसराइल भड़का, ‘नदी से समंदर तक आज़ादी’ पर बढ़ा विवाद।
39 रफ़ाह की सड़कों पर उतरे इसराइली टैंक, शहर में भीषण गोलाबारी के बीच हमास ने कहा 21 की मौत।
40 नीतीश के गढ़ नालंदा में सांप्रदायिक दंगों का लोकसभा चुनाव पर होगा असरः ग्राउंड रिपोर्ट
41 बृजभूषण के सांसद प्रत्याशी बेटे के काफिले की कार से 2 की मौत, हंगामा।
42 पाकिस्तान की GDP से डबल LIC की संपत्ति, 3 देश मिलकर भी नहीं कर सकते बराबरी।
43 भारत वापस आ रहे हैं प्रज्वल रेवन्ना, म्यूनिख से बेंगलुरु का कराया टिकट।
=============================

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *