मंगलवार , 03 दिसंबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष द्वितीय
=============================

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

1 PM नरेंद्र मोदी आज चंडीगढ़ आएंगे, 3 नए क्रिमिनल कानूनों की समीक्षा करेंगे, अमित शाह भी मौजूद रहेंगे; एरिया नो फ्लाइंग जोन घोषित।
2 पीएम मोदी ने सांसदों संग देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’! कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी बोले- ‘रोम जल रहा, नीरो बांसुरी बजा रहा।
3 विकसित भारत के लिए छोटे किसानों की आय बढ़ाना जरूरी, पीएम के प्रधान सचिव बोले- कृषि पर इनका वर्चस्व।
4 नौसेना होगी मजबूत: 26 राफेल-3 स्कॉर्पीन पनडुब्बियां बेड़े में होंगी शामिल; पड़ोसियों की हर हरकत पर रहेगी नजर।
5 संसद के शीतकालीन सत्र का छठा दिन, आज से सदन में सार्थक चर्चा करेंगे पक्ष-विपक्ष, हंगामा न करने को लेकर सहमति बनी।
6 यूपी के किसान एक हफ्ते तक दिल्ली मार्च नहीं करेंगे, अफसरों से बैठक के बाद समझौता, कल दोपहर में पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी थी।
7 महाराष्ट्र में भाजपा विधायक दल की बैठक 4 दिसंबर को, पार्टी ने निर्मला और विजय रूपाणी को पर्यवेक्षक बनाया; अजित पवार दिल्ली पहुंचे।

mmtc
pop ronak

8 बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को शुभेंदु की चेतावनी, बोले- हिंदुओं पर हमले रोको वरना निर्यात पर लगेगा बैन।
9 तमिलनाडु CM बोले- तूफान फेंगल से 12 मौतें हुईं, PM को लिखा- 2 करोड़ लोग प्रभावित, तत्काल ₹2 हजार करोड़ का फंड रिलीज करें।
10 “धीरेंद्र शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी, संभल के हरिहर मंदिर को लेकर दिया था बयान।
11 इस साल शीतलहर से डरने की जरूरत नहीं, मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि भारत में हल्की सर्दी पड़ने के साथ शीतलहर वाले दिन कम होंगे,साथ ही इस मौसम में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान जताया है।
12 महाराष्ट्र में CM कौन? पवार ने कटाया दिल्ली का टिकट, कुछ ही देर में अजित पवार दिल्ली रवाना।
13 शिंदे बीमार और बेटे ने लिख दी ‘मन की बात।
14 एकनाथ शिंदे बोले- लोग चाहते हैं कि मैं CM बनूं, भाजपा ने किया पर्यवेक्षकों के नाम का एलान।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

15 महाराष्ट्र: निर्मला सीतारमण और विजय रुपाणी पर्यवेक्षक नियुक्त, 4 दिसंबर को विधायक दल की बैठक।
16 कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज ठाणे में ही रहेंगे। उन्होंने अपनी सभी बैठकें रद्द कर दी हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी खराब सेहत को जिम्मेदार ठहराया है।
17 क्या अब सब ऑल इज वेल? एकनाथ शिंदे ने सोमवार को फिर टाल दीं सारी मीटिंग।
18 केंद्र में मंत्री ही बन जाता, पर सत्ता की चाह नहीं; डिप्टी सीएम पर बोले एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत।
19 संसद में मुद्दों को लेकर INDIA गठबंधन में मतभेद: TMC बैठक में नहीं गई, कहा- कांग्रेस सिर्फ अडाणी पर अटकी, हम अन्य मुद्दों पर चर्चा चाहते हैं।
20 यूपी से किसानों का दिल्ली मार्च, बॉर्डर पर 3KM जाम: 5 हजार किसान संसद का घेराव करेंगे; RAF, वज्र वाहन तैनात; ड्रोन से निगरानी।
21 लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए’, विरोध प्रदर्शन पर सुप्रीम कोर्ट की किसान नेताओं को हिदायत।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 भारतीय नौसेना दिवस 4 दिसंबर को, पुरी बीच पर होगा भव्य आयोजन; जल, थल और नभ में दिखेगा अदम्य साहस।
23 नौसेना प्रमुख बोले- 26 राफेल, 3 पनडुब्बियों की डील जल्द, अगले साल तक हर महीने 1 जहाज नौसेना में शामिल होगा, 62 जहाज का निर्माण जारी।
24 गमछा बांधकर UPSC पढ़ाने वाले ओझा सर AAP में शामिल: दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं, BJP-कांग्रेस से मांग चुके लोकसभा टिकट।
25 फेंगल तूफान-तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में लैंडस्लाइड: मकानों पर गिरी 40 टन की चट्टान, 7 लोग लापता; कृष्णागिरी में भारी बारिश से बसें-कारें बह गईं।
26 सोमवार को शुरुआती झटकों के बाद संभला बाजार; सेंसेक्स 450 अंक उछला, निफ्टी 24300 के करीब।
27 मोहम्मद यूनुस खुद सामूहिक हत्याओं में शामिल… शेख हसीना का सबसे बड़ा हमला, हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर भी दिया बयान।
28 सेबी की शरण में गौतम अडानी! ‘हेराफेरी’ का मामला निपटाने के लिए किया आवेदन।

29 राजपूताना बायोडीजल ने निवेशकों को झुमाया, एक दिन में पैसा हुआ डबल।
30 इजरायली बंधकों को अगर रिहा नहीं किया गया तो… ट्रंप ने हमास को दी खुली धमकी, नर्क भुगतने की कह दी बात।
31 जेल में बंद महिला, डिलीवरी के लिए मिली 6 महीने की जमानत, जानिए पूरा मामला।
32 सांवलिया सेठ के खजाने को देख हर कोई हैरान, इस बार टूटेंगे सभी रिकॉर्ड, जानें कैसे।
33 झारखंड में मिला राजा परीक्षित को काटने वाला ‘तक्षक नाग’, उड़ने वाला सांप देख हैरान हुए लोग।
34 कभी बीजेपी ने सौंप दी थी मुख्यमंत्री की कुर्सी, अब महायुति में क्यों कमजोर पड़ रहे हैं शिंदे?
35 अब्बू ने मुझे घर भेज दिया, फिर चीख सुनाई दी; लड़की के प्यार में मारा गया शैलेश।

36 अवध ओझा के बाद क्यों विकास दिव्यकीर्ति की हो रही इतनी चर्चा, क्या उठी डिमांड।
37 सबसे आगे बैठेंगे PM मोदी, प्रियंका को मिली सीट 517, लोकसभा में कौन कहां बैठेगा।
38 वीडियो कॉल नहीं हो पाई तो ‘बीमार’ एकनाथ शिंदे से मिलने ही पहुंच गए भाजपा नेता।
39 बदल गया कश्मीर! मस्जिदों से फरमान देने वाले हुर्रियत ने की सुरक्षा बलों की तारीफ।
40 कौन हैं वेंकट दत्ता साई? जो बनेंगे पीवी सिंधु के पति; जानिए क्या है IPL कनेक्शन।
41 MP के ग्वालियर में बारात ले जाते दूल्हे पर बदमाशों ने की फायरिंग।
42 हिजबुल्लाह के कदम से इजरायल का खौला खून;सीजफायर तोड़ लेबनान पर प्रहार, 11 की मौत।
43 भोपाल गैस त्रासदी: 40 साल बाद भी पीड़ितों का मुआवज़े के लिए संघर्ष जारी।
=============================

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *