बुधवार ,03 जनवरी देश दुनिया के 43 खास समाचार

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
पौष कृष्ण पक्ष सप्तमी
==================================
सरकार-ट्रांसपोर्टर्स के बीच सुलह; ड्राइवर्स तुरंत काम पर लौटेंगे, आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

1 रंग लाया ड्राइवरों का हड़ताल, हिट एंड रन कानून अभी नहीं होगा लागू; बनी बात।
2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 5 से 7 जनवरी तक 3 दिन के लिए जयपुर में होने वाली डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। अमित शाह और पीएम मोदी एक दिन पहले 4 जनवरी को जयपुर पहुंचेंगे।
3 अबकी बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार’, लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने तैयार किया नया नारा।
4 सोनिया बोलीं- सत्ताधीशों के लिए धर्मनिरपेक्षता अपमानजनक बन गई है, लोकतंत्र को बचाने का दावा करने वाले ही उसे कमजोर कर रहे हैं। 5 ट्रक ड्राइवर्स के समर्थन में बोले राहुल गांधी, शहंशाह के फरमान और न्याय के बीच का फर्क भूल चुकी है सरकार।
6 J&K में सेना, पुलिस और CRPF में कॉर्डिनेशन बेहतर करें, सुरक्षा पर बैठक में अमित शाह ने कहा- स्थानीय खूफिया सूत्रों को मजबूत करें।
7 आजादी के बाद से लक्षद्वीप के इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान नहीं, PM मोदी बोले- हमारा प्रयास कोई बिजली, गैस जैसी सुविधाओं से वंचित न रहे।
8 भाजपा ने असंतुष्ट नेताओं को साधने के लिए कमेटी बनाई, दिल्ली में हुई मीटिंग में लोकसभा चुनाव और राम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर चर्चा की।
9 ‘नागरिकता संशोधन कानून के नियम लोकसभा चुनाव 2024 से पहले आ जाएंगे’; गृह मंत्रालय के अधिकारी का बड़ा बयान।
10 हर गांव में दिवाली, हर बूथ से रामलला के दर्शन, लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने तैयार किया रोडमैप।
11 झारखंड CM सोरेन ने पत्नी को गद्दी सौंपने की तैयारी की अफवाह को किया खारिज , ED के 7 नोटिसों के बाद सरकार बचाने की कवायद, आज विधायक दल की बैठक बुलाई।
12 शीतलहर को लेकर मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट, रेलगाड़ियां पर पड़ रहा असर… कोहरे से दृश्यत शुन्य।
13 जापान में एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, दूसरे विमान से टकराने पर प्लेन बनी आग का गोला, 5 क्रू मेम्बर्स की मौत।
14 पीएम मोदी ने तमिलनाडु में एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया, भारतीदासन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए; लक्षद्वीप और केरल भी यात्रा ।
15 तमिलनाडु भारत की समृद्धि और सांस्कृतिक विरासत का प्रतिबिंब’,पीएम मोदी बोले- आने वाले 25 साल विकसित राष्ट्र बनाने के हैं।
16 पीएम मोदी ने कहा ‘बीते एक साल में 40 से ज्यादा केंद्रीय मंत्री 400 से ज्यादा बार तमिलनाडु आए हैं। जब तमिलनाडु तेजी से प्रगति करेगा तो देश भी तेजी से विकास करेगा।
17 पाकिस्तान की ‘आतंकी शर्तों’ पर नहीं होगी बात, पड़ोसी मुल्क संग रिश्तों पर जयशंकर की दो टूक, कनाडा को खालिस्तान के मामले पर घेरा।
18 मात्र 9 राज्यों में गठबंधन करेगी कांग्रेस, I.N.D.I.A अलायंस में सीट बंटवारे को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे को कल सौंपी जाएगी रिपोर्ट।
19 नीतीश कुमार को संयोजक बनाने की खबरें मीडिया क्रिएशन, कांग्रेस नेता मीम अफजल ने किया साफ।
20 भजनलाल शर्मा सरकार: विभाग आवंटन के लिए दिल्ली में मंथन, गृह विभाग को लेकर पेच।
21 कर्नाटक:सिद्धारमैया ही हमारे राम हैं…वह क्यों जाएंगे अयोध्या?’ कांग्रेस नेता के बयान पर हुआ विवाद।

pop ronak
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 अब 500 साल बाद मनुवाद लौट रहा है’, उदित राज के बयान पर बोले राम मन्दिर के मुख्य पुजारी- नेता सिर्फ आलोचना कर सकते है।
23 मणिपुर में 12 घंटे में दूसरी बार फायरिंग, एक दिन पहले थौबल में 4 लोगों को गोली मारी; इंफाल समेत 5 जिलों में कर्फ्यू लगा।
24 मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर।
25 कश्मीर में झीलें जमीं, श्रीनगर में पारा माइनस 4.8º:उत्तर भारत घने कोहरे की चपेट में; मैदानों में शीत लहर, 5 राज्यों में पारा 6º-9º तक पहुंचा।
26 असम में पिकनिक के लिए जा रही बस और ट्रक में टक्कर; 12 की मौत, 25 घायल।
27 राजनीति:झारखंड में हेमंत सोरेन अब नई राह पर, पत्नी को सत्ता सौंपने की तैयारी परन्तु यह कवायद।
28 आंध्र प्रदेश के हाइवे पर दो गाड़ियों में भिड़ंत:3 लोगों की मौत, 8 घायल; कार का टायर फटने के कारण हुआ हादसा।
29 तेलंगाना में सबसे ज्यादा साइबर क्राइम:MP-महाराष्ट्र फेक न्यूज फैलाने वाले राज्यों में आगे; गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में खुलासा।
30 केरल में 2000 महिलाओं का तिरुवथिरा डांस:पीएम मोदी के केरल दौरे से पहले कार्यक्रम;त्रिशूर के गवर्नमेंट कॉलेज ग्राउंड पर आयोजन।
31 अरविंद केजरीवाल आज भी ED के सामने पेश नहीं होंगे:जांच एजेंसी ने तीसरी बार समन जारी किया था, AAP बोली- चुनाव के पहले नोटिस क्यों ?
32 कांग्रेस महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की आज दिल्ली में बैठक:भारत न्याय यात्रा और लोकसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा होगी।
33 MP में 60% वोट का टारगेट और छिंदवाड़ा पर भी नजर, BJP का ‘प्लान ऑल आउट।
34 केके पाठक ने IMA के पूर्व अध्यक्ष को दी गाली, डॉक्टर ने बीमार बताया था।
35 अपने कर्मचारियों को मालिक बनाएगी यह IT कंपनी, 150 को दे चुकी है कार।
36 क्या है BJP का GYAN सूत्र, जिसके लिए बनी कमेटी; 2024 का ट्रम्प कार्ड?
37 नीतीश बनेंगे INDIA के संयोजक, RJD पर समय से पहले चुनाव कराने का दबाव।
38 PM Modi In Jaipur : 3 दिन जयपुर में रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में लेंगे भाग।
39 राम मंदिरः श्यामवर्ण की मूर्ति में होगा धनुष-बाण पांच साल के रामलला का रूप, प्रतिमा की कई विशेषता।
40 लोकतंत्र की आत्मा पर प्रहार’, राष्ट्रव्यापी ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल पर बोले राहुल गांधी।
41 जिंदा ही कब्र में डाला और… ‘गाजा के लादेन’ याह्या सिनवार का खून जमा देने वाला कबूलनामा।
42 भारतीय रेसलिंग टीम का ऐलान, जानें बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक का क्या हुआ ?
43 दिल्ली की इन तीन अवैध कॉलोनियों में रहने वालों के लिए गुड न्यूज, MCD देने जा रही है बड़ी राहत.

=============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *