मंगलवार, 30 अप्रैल देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
वैशाख कृष्ण पक्ष षष्ठी
==============================
1 पीएम बोले- विपक्ष बौखलाया, इसलिए झूठ फैला रहा, आज बाबा साहेब भी आरक्षण खत्म नहीं कर सकते, मोदी तो बहुत दूर की बात है। 2 ED, CBI तो आपकी कठपुतली थी, फिर क्यों हारे चुनाव; कांग्रेस के आरोपों पर भड़के पीएम मोदी।
3 राहुल गांधी बोले- 50% से ज्यादा का रिजर्वेशन देंगे, बिलासपुर में कहा- सरकार आते ही किसानों का कर्ज होगा माफ, MSP का बनाएंगे कानून।
4 कर्नाटक सेक्स स्कैंडल पर भड़कीं प्रियंका गांधी और कहा पीएम मोदी ने जिसके लिए मांगा वोट, वह राक्षस हजारों से दुष्कर्म कर विदेश भागा।
5 मोदी जी आजकल महिलाओं के मंगलसूत्र की बातें करते हैं, कर्नाटक में मोदी जी ने जिसके लिए वोट मांगा, उन्होंने हजारों महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया, मैं पुछना चाहती हूं कि हमारे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री इस बारे में क्या कहते हैं,मोदी जी, देश की करोड़ों महिलाएं जवाब मांग रही हैं। मंगलसूत्र पर बात करने के पहले देश की महिलाओं को जवाब दीजिए।
6 कोविशील्ड लगवाने वालों के लिए बुरी खबर! एस्ट्राजेनेका कंपनी ने कबूली ब्लड क्लॉटिंग जैसे साइड इफेक्ट की बात।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

7 ‘यह महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं, नक्सलियों, वामपंथियों, मुस्लिम लीग के लोगों से घिरी हुई है’, भाजपा के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कसा तंज।
8 चंद्रयान-3 अंतरिक्ष में कचरे से टकराकर नष्ट हो सकता था, वैज्ञानिकों ने लॉन्चिंग में 4 सेकेंड की देरी कर इसे बचाया, ISRO की रिपोर्ट में खुलासा।
9 पतंजलि भ्रामक विज्ञापन केस की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, रामदेव पर अवमानना का आरोप लगेगा या नहीं, ये तय करेगा कोर्ट।
10 ADR की रिपोर्ट-तीसरे फेज के 244 कैंडिडेट्स पर आपराधिक मामले, 5 पर मर्डर, 24 पर हत्या की कोशिश का केस;7 उम्मीदवार पूर्व में दोषी करार।
11 केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आज फिर SC में सुनवाई, कल सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- आप अरेस्ट-रिमांड के खिलाफ हैं तो बेल के लिए अप्लाई क्यों नहीं किया।
12 दिल्ली पुलिस के नोटिस पर रेवंत बोले- हम डरने वाले नहीं, यह चुनाव जीतने के लिए PM का नया पैंतरा।
13 कर्नाटक सेक्स स्कैंडल, प्रज्ज्वल को पार्टी से निकालने की तैयारी, JDS की बैठक में ऐलान संभव, पूर्व PM देवगौड़ा के पोते पर दुनिया के सबसे बड़े यौन शोषण का आरोप।
14 यूपी समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी, कश्मीर-हिमाचल में बारिश-बर्फबारी से लोग परेशान; लू से दो लोगों की मौत।

mmtc
pop ronak

15 ‘मैं कांग्रेस के इरादे पूरे नहीं होने दूंगा’, कर्नाटक में पीएम मोदी बोले- ये लोग देश में धर्म आधारित आरक्षण लाने की बना रहे योजना।
16 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,’कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक को भी अपनी लूट का एटीएम बना लिया है। इतने कम समय में ही इन लोगों ने कर्नाटक का सरकारी खजाना खाली कर दिया है।
17 मोदी बोले- ये एक सेकेंड में गरीबी हटाने का दावा करते हैं; 60 साल सरकार थी, क्यों नहीं हटाया।
18 राहुल बाबा शर्म करो, झंझारपुर में बोले अमित शाह; घमंडिया की सरकार बनी तो PM की कुर्सी बांट लेंगे।
19 मध्यप्रदेश में भी ‘सूरत कांड’, इंदौर के कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस लिया; BJP में शामिल।पुरानी FIR में धारा 307 जोड़ने की दी गयी धमकी।
20 मंत्रालय की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, गृहमंत्री अमित शाह की फर्जी वीडियो का मामला।
21 हेमंत सोरन को राहत नहीं, चुनाव प्रचार के लिए जेल से नहीं आ पाएंगे बाहर, सुप्रीम कोर्ट ने 6 मई तक टाली सुनवाई।
22 सुनीता कर सकेंगी पति केजरीवाल से मुलाकात, तिहाड़ प्रशासन ने मान ली बात; दो और नेता भी जाएंगे साथ।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा, 9 की मौत, खड़े ट्रक में जा घुसी पिकअप; मरने वालों में 5 महिलाएं और 3 बच्चों में 2 जुड़वा बहनें।
24 संदेशखाली केस CBI को सौंपने पर जुलाई में सुनवाई होगी, सुप्रीम कोर्ट बोला- कुछ लोगों के निजी हितों को बचाने राज्य सरकार ने याचिका क्यों लगाई।
25 पंजाब: कांग्रेस ने चार और उम्मीदवारों का किया एलान, लुधियाना से लड़ेंगे पंजाब प्रधान, पंथक सीट पर हिंदू चेहरा।
26 अश्लील वीडियो मामले में पूर्व PM देवेगौड़ा के पोते की बढ़ी मुश्किलें, पार्टी में उठे विरोध के स्वर, देश छोड़ विदेश भागे।
27 अमित शाह एडिटेड वीडियो केस- तेलंगाना CM को समन, दिल्ली पुलिस ने रेवंत रेड्डी को 1 मई को बुलाया; BJP-गृह मंत्रालय ने शिकायत की थी।
28 Rajasthan News: FIR दर्ज होने के बाद रविंद्र सिंह भाटी का बड़ा बयान, गिरफ्तारी जल्द देंगे ?
29 मुंबई-आगरा हाईवे पर बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 10 यात्रियों की मौत, 30 घायल।
30 नारायणपुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर
31 LSG vs MI: क्‍या इकाना में आज फिर बल्लेबाजों पर कहर बरपाएंगे गेंदबाज।
32 उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया ‘द कुलिश स्कूल’ का उद्घाटन।
33 Assam Rifles: असम राइफल्स को मिली कामयाबी, जब्त की 9.83 करोड़ रुपये की ड्रग्स।
34 कर्नाटक में सैक्स स्कैंडल को लेकर गरमाई सियासत,SIT जांच तक प्रज्वल रेवन्ना पार्टी से सस्पेंड।
35 पूरी नहीं होने देंगे OBC, SC-ST आरक्षण में धर्म के नाम पर सेंधमारी की मंशा : CM योगी।
36 जयपुर में इनकम टैक्स छापे: JKJ ज्वेलर ग्रुप के ठिकानों पर कार्रवाई,फर्जी कंपनियों के जरिए सोने-चांदी का कारोबार।
37 NDA परिवारवाद समाप्त करने की शुरूआत अपने घर से करे : तेजस्वी यादव।
38 ‘यह डूबती हुई नाव है, जो चढ़ेगा वो डूबेगा’, गिरिराज का कांग्रेस पर तीखा हमला।
39 भारत के नए नौसेना प्रमुख दिनेश कुमार त्रिपाठी ने संभाला कार्यभार।
40 जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश, चार की मौत, 350 से ज्यादा परिवार को किया गया शिफ्ट।
41 भारी सुरक्षा के बीच मणिपुर के छह मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान जारी।
42 कर्नाटक: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ यौन उत्पीड़न के आरोप में मुक़दमा दर्ज़।
43 राजस्थान: नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या की, इस साल की 8वीं घटना। राजस्थान के कोटा ज़िले में रविवार को हरियाणा के रोहतक का रहने वाले 19 वर्षीय नीट अभ्यर्थी ने अपने पीजी कमरे में कथित तौर पर फांसी लगा ली. इसके एक दिन पहले 20 वर्षीय एक अन्य छात्र अपने पीजी में मृत पाया गया था. इस साल कोटा में आत्महत्या के ऐसे मामलों की संख्या आठ तक पहुंच गई है.
==================

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *